QLED और QLED का नाम समान है, लेकिन विभिन्न प्रकार technology हैं।
अगर आप इस फेस्टिव सीजन में 4K टीवी खरीदना चाहते हैं तो आपका सामना ओलेड (OLED) व क्यूलेड (QLED) जैसी Technology से जरूर हुआ होगा। हालांकि ये दोनों सुनने में लगभग एक समान लगती है, लेकिन इनकी Technology में काफी अंतर है
What is OLED
OLED ki full from stands for
"Organic light Emitting Diode." (ऑर्गेनिक लाइट एमिटिंग डायोड)
OLED के पिक्सेल छोटी सी LED लाइट की तरह अपनी भी Light व color प्रोड्यूस करते हैं और इनकी स्क्रीन को फ्लैक्सिबल बनाना भी काफी आसान है
What is QLED
QLED ki full from
Quantum Light Emitting Diode (क्वांटम लाइट एमिटिंग डायोड) QLED रेगुलर LED टीवी की तरह ही होते हैं बस इनके एलसीडी पैनल में Color Brightness को इंप्रूव करने वाले नैनो पार्टिकल्स क्वांटम डॉट्स की मौजूदगी होती है अगर आप इन दोनों को लेकर कन्फ्यूज हैं तो आप इन्हें कुछ अहम पैमानों पर रख गए अपनी जरूरत के अनुसार इनमें से एक का चुनाव कर सकते हैं आइए जानते हैं कि इस पैमाने पर कौन सा टीवी बेहतर है
OLED और Qled टेलीविज़न में सामान्य अंतर
Contrast
किसी इमेज के डार्केस्ट और ब्राइटेस्ट Part के बीच के अंतर को कॉन्ट्रास्ट कहा जाता है। इस मामले में OLED आगे हैं क्योंकि इनमें मौजूद Pixels पूरी तरह से dark हो सकतें हैं जबकि QLED को अपनी एलइडी बैकलाइट को मंद और शेष लाइट को ब्लॉक करना पड़ता है जिसे परफेक्ट ढंग से अचीव कर पाना बहुत कठिन है।
Brightness (चमक)
अलग-अलग LED बैकलाइट्स यूज़ करने और क्वांटम डॉट्स की लाइट को मैक्सिमाइज करने की क्षमता के चलते OLED की तुलना में QLED TV का पलड़ा भारी है क्योंकि OLED TV के Pixel इतनी मात्रा में लाइट प्रोड्यूस नहीं कर सकते।
Response Time
किसी पिक्सल के एक से दूसरी स्टेज में स्विच होने में लगने वाले समय को रिस्पांस टाइम कहते हैं यह जितना तेज होगा इमेज उतनी ही क्रिप्स होगी जहा क्यूलेड्स के रेस्पॉन्स टाइम को 2 से 8 मिली सेकंड के बीच नापा गया है, वही ओलेड्स के मामले में यह केवल 0.1 मिली सेंकेड पाया गया है
View Angle
ओलेड्स को आप किसी भी Angle से देख सकते हैं उनकी Picture quality में कभी नहीं पाएंगे जबकि क्यूलेड्स का सबसे View Angle स्क्रीन के बीचो बीच होता है और जैसे-जैसे आप के नारों की तरफ से इन्हें देखेंगे Picture Quality कम होती जाएगी|
Size (आकार)
एक वक्त था जब ओलेड्स 55 इंच से अधिक नहीं आते थे लेकिन आज ये 88 इंच के साइज में भी उपलब्ध है अगर क्यूलेड्स की बात करें तो कुछ टीवीज अब 100 इंच के साइज को भी पार कर चुके हैं यानी यहां क्यूलेड्स विजेता बनकर सामने आते हैं।
Power conjunction
क्यूलेड्स के पैनल्स की तुलना ओलेड्स के पैनल्स के बहुत पतले होने से इन्हें बैकलाइट की जरूरत नहीं पड़ती है इस कारण ओलेड्स में क्यूलेड्स के मुकाबले बिजली की खपत कम होती है
Please do not enter any spam link in the comments box.