राजस्थान के आभूषण । Rajasthan ke Abhushan - Shirswastudy

राजस्थान के आभूषण ( rajasthan ke Abhushan)

राजस्थान के आभूषण (rajasthan ke Abhushan ) पूरी विश्व में प्रसिद्ध हैं। राजस्थान अपने आभूषण के लिए प्रसिद्ध है। राजस्थान के आभूषण ( Jewelery of Rajasthan in Hindi ) महाराजाओं के समय से प्रसिद्ध है। राजस्थानी आभूषण प्रामाणिक पारंपरिक डिजाइनों के साथ चलन है।
धातु के आभूषण, चांदी के आभूषण, लाख के आभूषण जैसे आभूषण पर्यटकों के बीच काफी प्रसिद्ध हैं।
राजस्थानी आभूषण के बारे में जानकारी राजस्थान के विभिन्न प्रदेशों और समुदायों में पहने जाने वाले आभूषणों के नाम, प्रकार, धारण का तरीका, बनावट, लोकप्रियता और महत्व के बारे में जानना।
राजस्थान लोक सेवा आयोग (Rajasthan Public Service Commission) (RPSC) और राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड  (Rajasthan Subordinate & Ministerial Services Selection Board) (RSMSSB) द्वारा आयोजित की जाने वाली विभिन्न परीक्षाओं के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। राजस्थान के आभूषण ( Jewelery of Rajasthan in Hindi) एक ऐसा टॉपिक है जिससे लगातार विभिन्न परीक्षाओं में प्रश्न पूछे जाते हैं।
(ads1)

राजस्थान में स्त्रियों के आभूषण 


(toc) #title=(Table of Content)

Rajasthan ke Abhushan


राजस्थानी महिलाओं के आभूषण ( Rajasthani Mahilaon ke Abhushan )

क्रमांक शरीर के विभिन्न भाग राजस्थानी महिलाओं के आभूषण
1. सिर पर धारण करने वाले आभूषण बोर, टीका, रखड़ी,मेमन्द, शीशफूल,बोरला (बोरलो) आदि
2. मस्तक पर धारण करने वाले आभूषण  
तावित, दामणी, सांकली, मोली, सूर मांग, मांग टीका, फूल आदि 
3. नाक में पहने जाने वाले आभूषण बेसरि, बाली, बलनी, नथ, लोंग (लूंग), चोप, चुनी, काँटा, बुलाका, नाकफूल आदि।
4. कान में पहने जाने वाले आभूषण पत्ती, सुरलिया, बारेठ, जमेला, लटकन, ऐरन, टौटी, टॉप्स, पाटी सूलियां, बाली, मोर, झुमका, झेला, कर्णफूल, कनोती, पीपल पत्रा, अंगोट्या, ओगनियां, एरेन, झाले, पूजी, टोटी, मोरफवर आदि।
5. दांत में पहने जाने वाले आभूषण रखन, चूप (चैंप), धांसू आदि 
6. गले में पहने जाने वाले आभूषण रामनामी, तुलसी, हार, बजट्टी , गुलीबंद, तिमणियां, हांकर, चन्द्रहार, पोत, रानीहार, खुंगाली, मोहनमाला,सरी, जंजीर,पंचलड़ी, निबोरी, चोकी, गलपटियो, कठंसरी आदि।
7.  कंठ में पहने जाने वाले आभूषण आड़, तेड़यो, थमण्यो, मूठया, खांटला, हालरा, टुस्सी, चम्पाकली, मांदलिया, कण्ठी, धड्यो आदि।
8. बाज़ू व हाथ में पहने जाने वाले आभूषण अणंत, ठड्डा, बाजूबंद, नवरतन, नोगरी, चुड़ा, लाख का कड़ा, मौखड़ी, गोखरू, तकमा, कड़ा, मौखडी, हारपान, गजरा बट्टा आदि।
9. कलाई में पहने जाने वाले आभूषण पूचिया, पाटला, कंगन, छल्ला, कड़ा, कंकण, भोकड़ी, गजरा, गोखरू, चूडियां ,चूडा, हथफूल, बंगडी, मौकड़ी, नोगरी, हथपान आदि।
10. हाथ की अंगूली में पहने जाने वाले आभूषण छल्ला, छाप, अरसी,  दामणा, छड़ा, पवित्री, अँगुठी, मुंदडी, बींटी आदि 
11. कमर में पहने जाने वाले आभूषण कन्दोर, कन्दौरा, कणगावली, तकड़ी, मेखल्ला, वसन, जंजीर, कणकती, करधनी, सटका आदि।
12. पैर में पहने जाने वाले आभूषण टोडा, टाँका, तनके, पाती, पेजनी, पायल, पायजेब, छेलकड़ा, कड़ी, नेवरी, नुपूर, हिरना मैन, झांझर, आंवला, पैंजनिया, अणवट, पंजा, लंगर,टांका, कड़र, कड़ा, जोड़, छड़, तोड़ा - घोड़ा आदि।
13. पैर की अंगूली में पहने जाने वाले आभूषण फोलरी, गुठला, नखलिया, बिछियाँ, गोर, पगपान आदि।
12. कंठ में पहने जाने वाले आभूषण आड़, तेड़यो, थमण्यो, मूठया, खांटला, हालरा, टुस्सी, चम्पाकली, मांदलिया, कण्ठी, धड्यो आदि।

(ads2)

राजस्थान के आभूषण क्विज Mock Test Series Gk Rajasthan Question in Hindi
 

राजस्थानी पुरुष के आभूषण 

क्रमांक शरीर के विभिन्न भाग राजस्थानी पुरुष के आभूषण
1. सिर व मस्तिष्क के आभूषण मुकुट 
2. कान के आभूषण लोग, मुरकिये, झाले 
3. गला व छाती के आभूषण चैन, पैंडल, मांदलिया, रामनामी, बलेवा आदि 
4. बाज़ू व हाथ के आभूषण भुजबंद 
5. कलाई के आभूषण कड़ा 
6. हाथ की अंगूली के आभूषण अंगुठी 

राजस्थान के प्रमुख आभूषण 

 जानिए राजस्थान के आभूषण कौन कौन से हैं?
राजस्थान के पारंपरिक और सांस्कृतिक आभूषणों की जानकारी यहां पायें!
राजस्थान में कौन सा आभूषण प्रसिद्ध है? कुन्दन
ठुस्सी आभूषण कहाँ पहना जाता है? कंठ 

राजस्थान महिला के आभूषण 
हार :- रत्न जड़े सोने का बना आभूषण होता है

FAQs

Post a Comment

0 Comments