Current Affairs In Hindi,Current Affairs-2020
सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में करंट अफेयर्स से संबंधित प्रश्न कर दिए हैं। अगर आप किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी की है। तो ये सवाल-जवाब आपकी मदद करेंगे। जो विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षा SSC,RAILWAY,UPSC, RAS CTET इत्यादि परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण होगे ।करंट अफेयर्स Current Affairs In Hindi
सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में करंट अफेयर्स से संबंधित प्रश्न कर दिए हैं।
1979
2.जनगणना 2021............ चरणों में की जाएगी।
2
3.कैबिनेट ने ..................... राज्यों में 780 किलोमीटर का ग्रीन
हाईवे बनाए जाने की अनुमति दी है।
4
4.विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस कब मनाया जाता है?
15 मार्च
5.हाल ही में माइक्रोसॉफ्ट के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स से किसने
इस्तीफा दिया है?
बिल गेट्स
6.वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में जीएसटी काउंसिल
की ............. बैठक आयोजित की गई।
39वीं
7.पार्लियामेंट्री पैनल की रिपोर्ट के मुताबिक फिशरीज सेक्टर को
.......... का नुकसान हुआ है।
61,000 करोड़ रुपए
8.ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन चैम्पियनशिप 2020 में वूमेन सिंगल्स
का खिताब किसने जीता?
ताइ जू- यिंग
9.इंडियन कल्चर पोर्टल किन दो भाषाओं में उपलब्ध है।
इंग्लिश, हिंदी
10.मिनिस्ट्री ऑफ सिविल एविएशन ने इंदौर से ............ के बीच
चलने वाली पहली फ्लाइट को मंजूरी दे दी है।
किशनगढ़
11.कोविड-19 के उपचार के लिए बनाई वैक्सीन ............ का
पहला ह्यूमन ट्रायल अमेरिका द्वारा किया गया।
एमआरएनए- 1273
12.कौन-सा देश नेपाल में तीन नए स्कूलों के भवन के लिए
आर्थिक सहायता करने जा रहा है?
भारत
13.स्टैंड अप इंडिया स्कीम का संबंध..
..............से है।
डिपार्टमेंट ऑफ फाइनेंशियल सर्विसेज
14 .जी-20, 2020 कहां आयोजित होने जा रहा है?
रियाद
15.किस पूर्व सीजेआई ने 19 मार्च, 2020 को राज्यसभा
सदस्य के रूप में शपथ ग्रहण की है?
रंजन गोगोई
16.
16.भारतीय प्राचीन ज्ञान परंपरा पर शोध को लेकर हाल ही में कहां
राष्ट्रीय स्तर की बैठक आयोजित की गई?
नई दिल्ली
17.ऑर्डिनेंस फैक्ट्री डे कब मनाया जाता है?
18 मार्च
18.नेशनल रिसर्च एंड एजुकेशन नेटवर्क किस मिनिस्ट्री के अंतर्गत काम करता है?
मिनिस्ट्री ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी
19.गूगल क्लाउड इंडिया का मैनेजिंग डायरेक्टर किसे नियुक्त किया
गया है?
करन बाजवा
20.UGC द्वारा महिलाओं को शोध के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए
............. नई चेयर्स स्थापित की जा रही हैं।
10
Please do not enter any spam link in the comments box.