राजस्थान के भौतिक प्रदेश के प्रश्न|Rajasthan GK Question In Hindi,quiz

 राजस्थान के भौतिक प्रदेश के प्रश्न (Rajasthan GK question in Hindi)

राजस्थान के भौतिक प्रदेश या भू - आकृतिक स्वरूप राजस्थान जीके क्विज - सामान्य ज्ञान प्रश्न और उत्तर यहां सभी प्रकार की प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण राजस्थान सामान्य ज्ञान प्रश्न दिए गए हैं। राजस्थान जीके प्रदान किए गए प्रश्न विभिन्न परीक्षाओं में पूछे जाते हैं और आगामी परीक्षणों में पूछे जा सकते हैं। इस प्रकार, दावेदार राजस्थान सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी का अभ्यास कर सकते हैं जो इस पृष्ठ पर व्यवस्थित है। राजस्थान सामान्य ज्ञान MCQ प्रश्न के विभिन्न प्रकारों को जानने के लिए उम्मीदवारों को राजस्थान सामान्य ज्ञान ऑनलाइन टेस्ट में भाग लेना होगा। राजस्थान के बहुविकल्पीय प्रश्नों के सभी प्रश्न इस पोस्ट में दिए गए हैं। निम्नलिखित राजस्थान सामान्य ज्ञान प्रश्न सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उपयोगी हैं। 

 राजस्थान के भौतिक प्रदेश

1. निम्न में से कौन सा राजस्थान का भौतिक प्रदेश नहीं है?




... Answer is c)
विंध्याचल



2. राजस्थान में किस भौतिक प्रदेश का सर्वाधिक विस्तार है?




... Answer is B)
मरुस्थली प्रदेश



3. अरावली का सर्वोच्च शिखर है?




... Answer is C)
गुरु शिखर



4. . भारत की सबसे प्राचीन पर्वत श्रंखला है?




... Answer is B)
अरावली



5. राजस्थान के किस क्षेत्र में मालवा के पठार का विस्तार है?




... Answer is A)
दक्षिण - पूर्वी



6. जरगा पर्वत किस जिले में स्थित है?




... Answer is B)
उदयपुर



7. राजस्थान में अरावली पर्वत श्रंखला के विस्तार की दिशा क्या है?




... Answer is A)
दक्षिण - पश्चिम से उत्तर पूर्व



8. राजस्थान राज्य का कितना क्षेत्र मरुस्थलीय है?




... Answer is B)
लगभग दो-तिहाई



9. अरावली पर्वत किस प्रकार के हैं?




... Answer is A)
मोड़दार



10. घग्गर नदी के तल को स्थानीय भाषा में क्या कहते हैं?




... Answer is B)
नाली



11. अरावली पर्वतमाला की लंबाई है?




... Answer is A)
लगभग 692 किलोमीटर



12. गुरु शिखर की ऊंचाई कितनी है?




... Answer is D)
1722 मीटर



13. भोराठ का पठार कहां स्थित है?




... Answer is C)
कुंभलगढ़ गोगुंदा के मध्य



14. नाग पहाड़ किस जिले में स्थित है?




... Answer is A)
अजमेर



15. निम्न में से कौन सा पर्वत शिखर उत्तरी अरावली में है?




... Answer is D)
उपर्युक्त सभी



16. डोरा पर्वत अरावली के किस क्षेत्र में स्थित है?




... Answer is B)
आबू पर्वत क्षेत्र



17. राजस्थान की पूर्वी मैदान में कौन सा नदी बेसिन सम्मिलित है?




... Answer is C)
बनास बेसिन



18. मध्य माही बेसिन को अन्य किस नाम से पुकारा जाता है?




... Answer is B)
छप्पन का मैदान



19. मुकन्दरा की पहाड़ियां किस जिले में स्थित है?




... Answer is D)
कोटा



20. चंबल बेसिन की मुख्यतः भू-आकृति है?




... Answer is B)
उत्खात स्थालाकृति



21. बारां जिले में घोड़े की नाल के आकार की पहाड़ी कहां स्थित हैं?




... Answer is C)
रामगढ़ के निकट



22.बूंदी की पहाड़ियों का सर्वोच्च शिखर है?




... Answer is B)
सतूर



23. राज्य में किस नदी द्वारा बीहड़ों का निर्माण किया गया है।?




... Answer is C)
चंबल



24. तोरावाटी की पहाड़ियां मुख्यतः किस क्षेत्र में विस्तृत है?




... Answer is A)
शेखावाटी



25. निम्न में से मध्य अरावली के दर्रे कौन से हैं?




... Answer is D)
उपर्युक्त सभी



26. राजस्थान का प्रमुख जल विभाजक है?




... Answer is B)
अरावली



27. नागपानी किसका नाम है?




... Answer is B)
पर्वत शिखर



28. अरावली पर्वत श्रेणी का विस्तार कहां से कहां तक है?




... Answer is B)
दिल्ली से पालनपुर



29. कौन सी पहाड़ी अलवर पर्वत श्रेणियों में नहीं है?




... Answer is D)
कमलनाथ



30. अरावली पर्वत श्रंखला का दूसरा ऊंचा शिखर कौन सा है?




... Answer is B)
सेर



31. राजस्थान का सबसे वृहत् प्राकृतिक प्रदेश है?




... Answer is B)
पश्चिम मरूस्थल



32. निम्नलिखित में से मध्य अरावली की सबसे ऊंची चोटी है?




... Answer is D)
तारागढ़



33.उत्तरी अरावली की सबसे ऊंची चोटी है?




... Answer is C)
मनोहरपुरा



34. दक्षिणी अरावली के निम्न शिखरों का ऊंचाई के अनुसार अवरोही क्रम क्या है?




... Answer is C)
Aap Ki Sewa Mein



35.. उदयपुर राजसमंद क्षेत्र का सर्वोच्च शिखर है?




... Answer is A)
जरगा



36. मध्यम माही बेसिन का विच्छेद इस मैदान एवं पहाड़ी भूभाग कहलाता है?




... Answer is B)
बांगड़



37. थार मरुस्थल किसका अवशेष है?




... Answer is B)
टेथिस सागर का



38. राजस्थान के किस बेसिन को गोड़वार प्रदेश कहते हैं?




... Answer is D)
मध्य माही बेसिन



39.राजस्थान के किस क्षेत्र में विंध्य पठार का विस्तार है?




... Answer is C)
दक्षिण पूर्वी



40.निम्न में से कौन सा सहयोग युग्म नहीं है?




... Answer is B)
सायरा 920 मीटर



41अरावली की निम्नलिखित पर्वत शिखरों को उनकी ऊंचाई के सही अवरोही कर्म का चयन कीजिए




... Answer is B)
जरगा, अचलगढ़, कुंभलगढ़, रघुनाथगढ़



42. जोगिया का भाकर तथा चामुंडा का भाकर किस जिले में स्थित है?




... Answer is A)
जोधपुर



43. मुकन्दरा पर्वत श्रेणी का सर्वोच्च शिखर स्थित है?




... Answer is D)
चंदवाड़ी क्षेत्र में



44. . निम्न में से कौन सी पहाड़ी जालौर पर्वत क्षेत्र में नहीं है?




... Answer is B)
बबाई



45.राजस्थान के मरुस्थलीय भाग का लगभग कितना क्षेत्र बालुका स्तूप रहित क्षेत्र है?




... Answer is D)
41.5%



46.निम्नलिखित में से असंगत छांटिए?




... Answer is D)
मालाणी पर्वत – सिरोही



47. निम्नलिखित में से कौन सा दर्रा बूंदी की पर्वत श्रेणी में नहीं है?




... Answer is C)
मुकुंदरा

Post a Comment

2 Comments
  1. Very well questions and very important question thanks you watch questions and guidance the exam point

    ReplyDelete

Please do not enter any spam link in the comments box.