International Yoga day 2020 : योग दिवस कब मनाया जाता है?

अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस (International Yoga day) : 21 जून योग दिवस

भारतीय संस्कृति योग का हिस्सा रहा है योग करने से शारीर के रोग व मन को शांत रखने का काम करता है आज पूरा विश्व अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाती है। आज हम जानेंगे की योग दिवस की शुरूआत कब हुई तथा योग दिवस से जुड़े कुछ रोचक जानकारी प्राप्त करेंगे।

International Yoga day 2020 : योग दिवस
Yoga day

योग दिवस कब से शुरू हुआ?

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पहल पर, संयुक्त राष्ट्र महासभा में 11 दिसंबर, 2014 में 177 सदस्यों की सहमति द्वारा 21 जून को “अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस” प्रस्ताव को मंजूरी मिली

प्रथम अंतरराष्ट्रीय योग दिवस कब मनाया गया?

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस सबसे पहले 21 जून, 2015 को मनाया गया प्रत्येक वर्ष 21 जून को विश्व भर में योग दिवस मनाया जाता है।
क्यो अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को मनाया जाता है?
कभी आपने सोचा होगा योग दिवस क्यों मनाते हैं? कि योग दिवस 21 जून को ही क्यों मनाया जाता है क्योंकि 21 जून को उत्तरी गोलार्ध में सबसे बड़ा दिन होता है। इसे ग्रीष्म संक्रांति भी कहते हैं 21 जून के बाद सूर्य दक्षिणायन में होता है इसे आध्यात्मिक रुप में लाभकारी होता हैं। इस लिए 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता हैं।

अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस का उद्देश्य क्या है? ( Objective International yoga day)

योग दिवस मनाने का कारण यह है कि योग के प्रति पूरी दुनिया में जागरूकता फैलाना है कि योग करने मन मस्तिष्क को एकाग्रता मिलती है मनुष्य का प्रकृति के प्रति प्रेम बढ़ता है योग मन, शरीर, भावनाओं का संतुलन बनाए रखता है। योग को विभिन्न माध्यमों से किया जाता है जैसे प्राणायाम, आसन, अनुलोम-विलोम आदि विभिन्न प्रकार से होते हैं।

योग दिवस की थीम क्या थी?

 योग दिवस वर्ष थीम (विषय)
अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस 2015 की थीम     Yoga for Harmony and Peace ( सद्भाव और शांति के लिए योग) 
योग दिवस 2016 की थीम   Connect the Youth ( युवाओं को कनेक्ट करें )
अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस 2017 की थीम  Yoga for Health (स्वास्थ्य के लिए योग )
योग दिवस 2018 की थीम Yoga for peace ( शांति के लिए योग )
 अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस 2019 की थीम Yoga for Climate Action ( पर्यावरण के लिए योग )
 योग दिवस 2020 की थीम Yoga For Health - Yoga From Home (घर पर योग, परिवार के साथ योग)








Post a Comment

0 Comments