विराम चिह्न : विराम चिह्न के प्रश्न । Viram chinh in hindi

 विराम चिह्न की परिभाषा


विराम शब्द का शाब्दिक अर्थ होता है ठहराव लिखित भाषा में जिन चिह्न द्वारा ऐसे विराम को प्रदर्शित किया जाता है उन्हें विराम चिन्ह कहा जाता है।
विराम चिह्न : विराम चिह्न के प्रश्न । Viram chinh in hindi


विराम चिह्न के प्रश्न ( Question of Punctuation)

1. विराम चिह्न का क्या अर्थ है?
a. चलना
b. ठहराव या रुकना
c. वाक्यों का दौहराव
d. इनमें से कोई नहीं
उत्तर : ठहराव या रुकना

2. इनमें से ‘हंस पद' का चिन्ह कौन सा है
a. ;
b. !
c. :
d. ^
उत्तर : ^

3. इनमें से उद्धरण का चिन्ह कौन सा है।
a. !
b. “ ”
c. ;
d. ?
उत्तर : “ ”

4. पूर्ण विराम चिह्न का प्रयोग किया जाता है?
a. वाक्य के अन्त में
b. वाक्य के आरंभ में
c. वाक्य के बीच में
d. कहीं नहीं
उत्तर : वाक्य के अन्त में

5. इनमें से तुल्यता सूचक का चिन्ह कौन सा है?
a. #
b. =
c.
d. :-
उत्तर : =

6. इनमें से विस्मयादिबोधक का चिन्ह कौन सा है?
a. -----------
b. ?
c. !
d. |
उत्तर : !

7. श्री कामता प्रसाद के अनुसार विराम चिह्न कि संख्या है
a. 10
b. 15
c. 20
d. 25
उत्तर : 20

8. इनमें से योजक का चिह्न कौन सा है?
a.
b.
c. _
d. ?
उत्तर : -
9. इनमें से अर्द्धविराम का चिन्ह कौन सा?
a. :
b. ;
c.
d.
उत्तर : ;

10. इनमें से वर्जन चिन्ह कौन सा है?
a. …………..
b. @
c. #
d. &
उत्तर : …………..

11. एक ही वाक्य में जब एक से अधिक उपवाक्य, शब्द तथा वाक्यांश समान रूप से प्रयुक्त होते हैं तब किस विराम चिन्ह का प्रयोग किया जाता है?
a. अल्प विराम
b. पूर्ण विराम
c. निर्देशक चिह्न
d. अर्द्ध विराम
उत्तर : अल्प विराम

12. निम्न में से कौन सा लाघव चिह्न है?
a. :
b. !
c. °
d.
उत्तर : °

13. अल्प विराम चिह्न है।
a. ,
b. ;
c. :
d. ‘ ’
उत्तर : ,

14. पूर्ण विराम चिह्न निम्न में से हैं?
a.
b. :
c. ;
d. !
उत्तर : ।

15. प्रश्न वाचक चिह्न है?
a. !
b. ?
c. |
d. :
उत्तर : ?

16. जब ऊपर लिखी किसी बात को ज्यों का त्यों नीचे लिखना हो तो किस चिन्ह का प्रयोग करते हैं?
a. विकल्प चिह्न
b. कोष्ठक चिह्न
c. पुनरुक्ति चिह्न
d. योजक चिह्न
उत्तर : पुनरूक्ति चिह्न

17. किसी शब्द के समान अर्थ बताने वाले शब्द को बोध कराने के लिए किस चिन्ह का प्रयोग किया जाता है?
a. समता सूचक चिह्न
b. हंसपद चिह्न
c. निर्देशक चिह्न
d. योजक चिह्न
उत्तर : समता सूचक चिह्न
18. लिखते समय यदि कुछ लिखने में रह जाता है तो उस व्यक्ति को पूरा करने के लिए किस चिन्ह का प्रयोग किया जाता है?
a. °
b. “”
c. ,
d. ^
उत्तर : ^ (हंसपद चिह्न)

19. जब दो या अनेक में से किसी एक को चुनने का विकल्प हो तो किस चिन्ह का प्रयोग किया जाता है?
a. /
b. :
c. !
d.
उत्तर : / (विकल्प चिह्न)

20. पुनरुक्ति शब्दों के बीच में कौन सा चिन्ह प्रयोग किया जाता है?
a.
b. :
c. _
d. !
e. उत्तर : योजक चिह्न (-)

यह भी पढ़ें : विराम चिह्न


Post a Comment

2 Comments

Please do not enter any spam link in the comments box.