अंतरराष्ट्रीय सीमाओं के नाम : international borders

अंतर्राष्ट्रीय सीमा रेखाओं की सूची (List of International Boundary Lines)

अंतरराष्ट्रीय सीमा रेखाएं के नाम हिंदी में पूरी जानकारी- इस आर्टिकल में अंतरराष्ट्रीय सीमा के बारे में अध्ययन करेंगे. यह सभी प्रश्न exam को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है।

यहां RRB, NTPC, SSC CGL,CHSL, PSC, राज्य परीक्षा और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण antarrashtriya seema rekha  की सूची दी गई है। आमतौर पर प्रत्येक प्रतियोगी/सरकारी परीक्षा में प्रश्न देखे जा सकते हैं।

यह भी पढ़ें

1. अनुसंधान और उनके मुख्यालय
2. भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन
3. देश और उनकी संसद
अंतरराष्ट्रीय संगठन और मुख्यालय
5. भारतीय इतिहास की प्रमुख घटनाएं
6. महत्वपूर्ण दिवस


Antarrashtriya seema rekha ke naam 

क्रमांक रेखा का नाम देशों के नाम
1 डूरंड रेखा (Durand Line) पाकिस्तान तथा अफगानिस्तान
2 मैकमाहोन रेखा (Macmahon Line) भारत तथा चीन
3 रेडक्लिफ रेखा (Radcliffe Line) भारत तथा पाकिस्तान
4 17 वीं समानांतर रेखा (17th Parallel) उत्तरी वियतनाम तथा द. वियतनाम
5 24 वीं समानांतर रेखा (24th Parallel) भारत तथा पाकिस्तान
6 38 वीं समानांतर रेखा (38th Parallel) उत्तर कोरिया तथा दक्षिण कोरिया
7 49 वीं समानांतर रेखा (49th Parallel) अमेरिका तथा कनाडा
8 हिंडनबर्ग रेखा (Hindenburg Line) जर्मनी तथा पोलैंड
9 ओडरनास रेखा (Order-Neisse Line) जर्मनी तथा पोलैंड
10 मैगिनाट रेखा (Maginot Line) जर्मनी तथा फ्रांस
11 सीजफ्राइड रेखा (Seigfrid Line) जर्मनी तथा फ्रांस
अंतराष्ट्रीय सीमाएं 

Post a Comment

0 Comments