डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड में अंतर ( Difference between debit card and credit card)
Source : bob |
डेबिट कार्ड आपके बैंक खाते से जुड़ा होता है, जो आपकी ही रकम है। जब आप कहीं सामान खरीदते वक्त इसके जरिए भुगतान करते हैं, तो धनराशि आपके खाते से जाती है। वहीं क्रेडिट कार्ड, क्रेडिट सुविधा है। जिस संस्था का कार्ड है, वह ग्राहक को एक पूर्व निर्धारित राशि तक की खरीदारी करने या कैश निकालने की अनुमति देती है। यह राशि बाद में ब्याज सहित ली जाती है। बैंक ऑफ बड़ौदा
क्रेडिट कार्ड और हिन्दी में डेबिट कार्ड के बीच का अंतर
क्रेडिट क्या होता है?
डेबिट कार्ड क्या होता है?
Please do not enter any spam link in the comments box.