जुगनू क्यों चमकते हैं? Why do fireflies glow?

आखिर रात को क्यों चमकते हैं? जुगनू

जुगनू एक प्रकार का उड़ने वाला कीडा है, जिसके पेट में रासायनिक क्रिया से रोशनी पैदा होती है। इसे बायोल्युमिनेसेंस कहते हैं। इसके शरीर में ल्यूसिफेरिन नामक जटिल कार्बनिक यौगिक तथा ल्यूसिफेरेज नामक एन्जाइम पाया जाता है। इस एन्जाइम, और ऑक्सीजन तथा मैग्नीशियम आयन की उपस्थिति में ल्यूसिफेरिन पदार्थ से प्रकाश पैदा होता है।



रात में जुगनू क्यों चमकते हैं?

Post a Comment

0 Comments