RSCIT old paper 16 October 2022 - Shirswastudy

RSCIT Previous pepar with Solutions 

आरएससीआईटी का अर्थ होता है राजस्थान स्टेट सर्टिफिकेट इन इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी। यह भारत के राजस्थान राज्य में वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय (वीएमओयू) द्वारा आयोजित एक प्रसिद्ध कंप्यूटर साक्षरता पाठ्यक्रम है। यह पाठ्यक्रम उम्मीदवारों को कंप्यूटर ऑपरेशन और एप्लिकेशंस में बेसिक ज्ञान और कौशल प्रदान करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। 

RSCIT pepar with Answers Key 

RSCIT old paper  20 October 2019


आज मैं आपके लिए RSCIT पेपर हिंदी में उपलब्ध करवा रहा हूं  RSCIT, वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय (वीएमओयू) द्वारा एग्जाम करवायी जाती हैं आप इस वेबसाइट पर भी RSCIT पाठ्यक्रम से संबंधित मॉडल पेपर और सैंपल पेपर खोज सकते हैं। इन पेपर्स का अभ्यास करना आपको RSCIT परीक्षा की तैयारी में मदद कर सकता है।

RSCIT old paper 20 October 2019

आज हम आरएससीआईटी 20 October 2019 का पेपर लेकर आऐ है जिसके माध्यम से आप पेपर कै पढ़कर और online  test के द्वारा अपनी तैयारी को और बेहतर बना सकते हैं।
प्रश्नों की संख्या 35 निर्धारित की गई है और प्रत्येक प्रश्न 2 अंक का है। ऋणात्मक अंक का प्रावधान नहीं है।

RSCIT pepar with online test 

1. विंडोज 10 में टास्कबार कहां पर होता है?





The answer is B)
स्क्रीन में नीचे की ओर

2. वर्ड पैड को खोलने के लिये किस कमांड उपयोग किया जाता है?





The answer is A)
win key + r
Bonus mark (वर्ड पैड को डायरेक्ट शुरू करने की कोई भी शॉर्टकट कुंजी नहीं है, इसलिए इस प्रश्न में बोनस अंक दिया गया है।)

3. Url का फुल फार्म है?





The answer is B)
यूनीफार्म रिसोर्स लोकेटर

4. सर्च इंजन निम्न टास्क को क्रियान्वित करता है?





The answer is D)
उपरोक्त सभी

5. UPI का फुल फार्म है?





Answer is A)
यूनीफाइड पेमेन्ट इन्टरफेस

6. मोबाइल वैलेट का उपयोग है?





Answer is C)
रूपयों का आदान प्रदान करना

7. ई-कॉमर्स में कंज्यूमर से कंज्यूमर (C2C) का उदाहरण है?





The answer is A)
www.Ebay.In

8. Mooc का फुल फार्म है?





Answer is B)
मैसिव ओपेन ऑनलाइन कोर्सेस

9. ई - पब्लिक डिस्ट्रीब्यूशन सिस्टम का क्या उद्देश्य है ?





Answer is A)
कम रेट में गरीबों को अनाज उपलब्ध कराना

10. प्रशासनिक सुधार विभाग किससे संबंधित है?





Answer is B)
आर टी आई

11. वेब पोर्टल के द्वारा ई-मित्र की सर्विसेस क्या हैं?





Answer is D)
उपरोक्त सभी

12.इनकम टैक्स रिटर्न ऑनलाइन भरने के लिये निम्न में से क्या आवश्यक है?





Answer is D)
उपरोक्त सभी

13. IRCTC का फुल फार्म है?





Answer is C)
इंडियन रेलवे कैटरिंग एवं टूरिज्म कार्पोरेशन

14.निम्न में से कौन मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम नहीं है?





The answer is A)
डॉस (DOS)

15. मोबाइल में गूगल प्ले स्टोर का उपयोग किया जाता ?





Answer is B)
नये एप्लीकेशन्स को इंस्टॉल करने के लिये

16. क्विक ऐक्सेस टूलबार में कोन सा ऑप्शन उपलब्ध है?





Answer is D)
उपरोक्त सभी

17. फाइल का नाम अधिकतम कितने कैरेक्टर का हो सकता है?





Answer is A)
256 कैरेक्टर्स

18. जब टैब की को दबाते हैं, तो कितने स्पेस कैरेक्टर इंसर्ट हो जाते हैं?





Answer is D)
उपरोक्त में से कोई नहीं
Bonus mark (एक बार टैब कुंजी दबाने पर 4 स्पेस कैरेक्टर इंसर्ट होते हैं)

19. एम. एस. वर्ड के क्लिपबोर्ड में, ctrl + x का उपयोग होता है?





Answer is B)
चुने हुए टेक्स्ट को डिलीट करने में
Bonus mark (ctrl + x शॉर्टकट कुंजी के माध्यम से किसी टेक्स्ट या फाइल को एक स्थान से दूसरे स्थान पर मूव किया जाता है।)

20. हाइपरलिंक के पार्ट्स हैं?





Answer is D)
उपरोक्त सभी

21. एक्सेल की वर्कशीट में कुल रो एवं कॉलम होते हैं?





The answer is A)
Bonus mark (किसी वर्कशीट पर रो और कॉलम की कुल संख्या - 1,048,576 रो और 16,384 कॉलम)

22. माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल के एक सेल में रख सकते हैं?





Answer is A)
उपरोक्त सभी

23. Ms-excel में सेल के कंटेन्ट की फार्मेटिंग के लिए कौन सा ऑप्शन उपयोग में लाया जाता है?





Answer is D)
उपरोक्त सभी

24. एम. एस. एक्सेल में कौन सा चार्ट नहीं बना सकते है?





The answer is A)
7D

25. पावर प्वाइंट 2010 में फाइल मैन्यू को यह भी कहते है ?





Answer is B)
बैकस्टेज व्यू

26. पावरप्वाइंट 2010 में फाइल का एक्सटेन्सन है ?





The answer is c)
.Pptx

27. निम्न में से कौन साइबर थ्रेट का एक प्रकार नहीं है?





The answer is A)
हंटिंग

28. आईटी कानून के अनुसार निम्न में से कौन सी धारा अश्लील सामग्री के प्रकाशन को रोकती है?





Answer is B)
सेक्शन 67

29. Ms-outlook 2010 में मुख्यतः निम्न होता है?





Answer is D)
उपरोक्त सभी

30. ई-मेल को लिखने के लिये किस शार्टकट की का उपयोग किया जा सकता है?





The answer is A)
ctrl + shift + m

31. यू. एस. बी. पोर्ट का उपयोग निम्न में से किस को जोड़ने के लिये किया जाता है।





Answer is B)
पेन ड्राइव

32. डिवाइस ड्राइवर एक तरह का है?





Answer is C)
सिस्टम सॉफ्टवेयर

33. कम्प्यूटर का प्रकार जिसके द्वारा भूकंप का अध्ययन किया जाता है?





Answer is D)
सुपर कम्प्यूटर

34. ज्वायस्टिक एक प्रकार है?





Answer is A)
इनपुट डिवाइस

35. फ्लैश मेमोरी है?





The answer is D)
पोर्टेबल स्टोरेज डिवाइस

  • RSCIT Previous Years Question Paper 
  • RSCIT Previous Year Solved Question Paper 
  • RS-CIT Current Question Paper with Answer
  • RSCIT Old Paper Online Test
  • RSCIT Old Paper in Hindi PDF Download
  • rscit old paper pdf with answer key download
  • rscit exam paper pdf download
  • rscit exam paper
  • RSCIT Old Exam Papers With Answers

Post a Comment

0 Comments