RS CIT Exam Paper 21 February 2021 - SHIRSWASTUDY

RSCIT Previous paper with Solutions 

RS CIT Previous Exam Paper 21 February 2021 आरएससीआईटी का अर्थ होता है राजस्थान स्टेट सर्टिफिकेट इन इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी। यह भारत के राजस्थान राज्य में वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय (वीएमओयू) द्वारा आयोजित एक प्रसिद्ध कंप्यूटर साक्षरता पाठ्यक्रम है। यह पाठ्यक्रम उम्मीदवारों को कंप्यूटर ऑपरेशन और एप्लिकेशंस में बेसिक ज्ञान और कौशल प्रदान करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। 

RSCIT paper with Answers Key 

RSCIT old paper  20 October 2019


आज मैं आपके लिए RSCIT पेपर हिंदी में उपलब्ध करवा रहा हूं  RSCIT, वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय (वीएमओयू) द्वारा एग्जाम करवायी जाती हैं आप इस वेबसाइट पर भी RSCIT पाठ्यक्रम से संबंधित मॉडल पेपर और सैंपल पेपर खोज सकते हैं। इन पेपर्स का अभ्यास करना आपको RSCIT परीक्षा की तैयारी में मदद कर सकता है।

RSCIT old paper 21 February 2021

आज हम आरएससीआईटी 21 February 2021 का पेपर लेकर आऐ है जिसके माध्यम से आप पेपर कै पढ़कर और online  test के द्वारा अपनी तैयारी को और बेहतर बना सकते हैं।
प्रश्नों की संख्या 35 निर्धारित की गई है और प्रत्येक प्रश्न 2 अंक का है। ऋणात्मक अंक का प्रावधान नहीं है

RS CIT Previous Exam Paper 21 February 2021 with mock test Online

1. ------ में आमतौर पर ईमेल द्वारा उपयोगकर्ताओं को एक लिंक पर क्लिक करने और उनके व्यक्तिगत डेटा दर्ज करने के लिए कहा जाता है।





The answer is B)
फिशिंग अटैक

2. इंडियन आईटी एक्ट, 2000 में कानूनों को किस क्षेत्र के लिए तैयार किया गया है?





The answer is C)
इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी

3. ------- एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर का उदाहरण नहीं है?





The answer is D)
फ्लैश मेमोरी

4. सीडी या डीवीडी पर डाटा (जैसे- संगीत, फोटो, दस्तावेज आदि) लिखने की प्रक्रिया को आमतौर पर कहा जाता है :





The answer is B)
बर्निंग

5. SMTP का पूर्णरूप क्या है?





Answer is A)
सिंपल मेल ट्रांसफर प्रोटोकॉल

6. दस्तावेज मुद्रित होने से पहले यह देखने के लिए कि दस्तावेज कैसा दिखाई देता है, किस कमांड का उपयोग होता है?





Answer is C)
प्रिंट प्रीव्यू

7. मूल और असम्बद्ध प्रलेखन के प्रमाण प्रदान करने के लिए एन्क्रिप्शन तकनीकों का उपयोग करता है।





Answer is A)
डिजिटल सिग्नेचर

8. एमएस वर्ड 2010 मे ------ एक स्थान या पाठ का चयन करता है जिसे आप नाम और भविष्य के संदर्भ के लिए पहचानते हैं।





Answer is A)
बुकमार्क

9. निम्न में से कौन आयकर सेवाओं के अंतर्गत आता है?





Answer is A)
पैन कार्ड आवेदन और अपडेशन

10. निम्नलिखित विकल्पों में से ईमेल पते का एक वैध उदाहरण चुनिए :





Answer is C)
rscit@vmou.ac.in

11. MOOCS का पूर्णरूप क्या है?





Answer is A)
मैसिव ओपन ऑनलाइन कोर्सेज

12. निम्नलिखित में से सबसे मजबूत पासवर्ड का चयन कीजिए





Answer is C)
Vmou@Rscit123

13. UPI का पूर्णरूप क्या है





Answer is A)
यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस

14.निम्नलिखित में से गलत कथन का चयन कीजिए:





Answer is D)
POS टर्मिनल वेब ब्राउज़र का एक उदाहरण है।

15. एमएस एक्सेल 2010 में =LEN ("VMOU RSCIT") का आउटपुट क्या होगा?





Answer is C)
10

16. ------- राजस्थान के लिए सास (सॉफ्टवेयर एज ए सर्विस), पाएस (प्लेटफॉर्म एज ए सर्विस) के आधार पर एंड-टू-एंड क्लाउड इनेबल है।





Answer is A)
राज मेघ

17. एमएस वर्ड 2010 में, बुलेट और ------ नंबरिंग टैब में होता है।





Answer is C)
होम

18. विंडोज 10 में रीस्टोर प्वाइंट (Restore Point) का उपयोग क्या है?





Answer is B)
कम्प्यूटर में खराबी की स्थिति में कम्प्यूटर को पुनर्प्राप्त करने के लिए

19. आप कम्प्यूटर सिस्टम को गति, भंडारण और प्रदर्शन के अनुसार कैसे वर्गीकृत कर सकते हैं? निम्नलिखित में से सही विकल्प का चयन कीजिए





Answer is D)
सुपर, मेनफ्रेम, मिनी, माइक्रो

20. निम्नलिखित का मिलान कीजिए

1. एंड्रॉइड I. ब्राउज़र
2. क्रोम  II. मोबाइल ओएस
3. फेसबुक  III. सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट 




Answer is C)
1-II, 2-I, 3-III

21. एम एस एक्सेल 2010 चार्ट में ----- डेटा बिन्दु का वास्तविक मूल्य होता है।s





Answer is D)
डेटा लेबल

22. ------ आपको यह चुनने में सक्षम बनाता है कि किसी दस्तावेज में पैराग्राफ को बाएं/दाएं मार्जिन से कितनी दूर ले जाना है।





Answer is A)
इंडेंट

23. ------ और ------- क्रमशः सुपरस्क्रिप्ट और सबस्क्रिप्ट के उदाहरण है।

RS CIT Exam Paper 21 February 2021






Answer is B )

24. वक्तव्य 1: सेकेंडरी मेमोरी एक वोलेटाइल मेमोरी है। वक्तव्य 2 : ROM एक नॉन-वोलेटाइल मेमोरी है। निम्नलिखित में से उचित विकल्प चुनिए





Answer is B)
वक्तव्य 1 गलत है और वक्तव्य 2 सही है

25. ----- विंडोज 10 यूजर इंटरफेस के नीचे के भाग में मौजूद होती है और आमतौर पर इसमें स्टार्ट मेनू होता है।





Answer is A)
टास्कबार

26. मॉडेम ------ के लिए संक्षिप्त नाम है।





Answer is D)
मॉड्यूलेटर - डीमोड्यूलेटर

27. निम्नलिखित सेवाओं में से कौनसी ई-मित्रा वेब पोर्टल का उपयोग करके लाभ नहीं उठा सकती है?





Answer is D)
मोबाइल के बीच फाइलें साझा करना

28. ------ का उपयोग दो या अधिक मोबाइल उपकरणों के बीच फाइलों को स्थानांतरित करने के लिए किया जा सकता है।





Answer is A)
ब्लूटुथ

29. कॉन्बिनेशन कुंजी हैं?





Answer is A)
ऑल्ट, कंट्रोल, शिफ्ट

30. एमएस वर्ड 2010 में जूम स्लाइडर का क्या उपयोग है?





Answer is A)
व्यूइंग क्षेत्र को बढ़ा या घटा कर देखने के लिए

31. एमएस एक्सेल 2010 में फ्रीज़ पैन कमांड का उपयोग क्या है?





Answer is A)
NVSP

32. मान लीजिए कि एमएस एक्सेल में सेल B1, B2 और B3 में कुछ संख्यात्मक मान हैं। इन सेलों में मौजूद मानों को न्यूनतम ज्ञात करने का सही फॉमूला क्या है?





Answer is A)
=MIN(B1, MIN(B2,B3)

33. -------- स्क्रीन लॉक विकल्प नौ डॉट्स की एक श्रृंखला के साथ एक विशिष्ट स्वाइप पैटर्न का उपयोग करके एंड्रॉइड डिवाइस को अनलॉक करता है।





Answer is B)
पैटर्न

34. एसएसओ (सिंगल साइन-ऑन) का उद्देश्य क्या है?





Answer is D)
ये सभी

35. Types Questions





Answer is D)
मॉडेम

  • RSCIT Previous Years Question Paper 
  •  RSCIT Previous Year Solved Question Paper 
  •  RS-CIT Current Question Paper with Answer 
  • RSCIT Old Paper Online Test 
  • RSCIT Old Paper in Hindi PDF Download 
  • rscit old paper pdf with answer key download 
  • rscit exam paper pdf download rscit exam paper 
  • RSCIT Old Exam Papers With Answers
  • Post a Comment

    0 Comments