RS CIT Exam Paper 3 October 2021 - SHIRSWASTUDY

RSCIT Previous paper with Solutions 

RS CIT Previous Exam Paper 3 October 2021 आरएससीआईटी का अर्थ होता है राजस्थान स्टेट सर्टिफिकेट इन इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी। यह भारत के राजस्थान राज्य में वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय (वीएमओयू) द्वारा आयोजित एक प्रसिद्ध कंप्यूटर साक्षरता पाठ्यक्रम है। यह पाठ्यक्रम उम्मीदवारों को कंप्यूटर ऑपरेशन और एप्लिकेशंस में बेसिक ज्ञान और कौशल प्रदान करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। 

RSCIT paper with Answers Key 

RSCIT old paper  20 October 2019


आज मैं आपके लिए RSCIT पेपर हिंदी में उपलब्ध करवा रहा हूं  RSCIT, वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय (वीएमओयू) द्वारा एग्जाम करवायी जाती हैं आप इस वेबसाइट पर भी RSCIT पाठ्यक्रम से संबंधित मॉडल पेपर और सैंपल पेपर खोज सकते हैं। इन पेपर्स का अभ्यास करना आपको RSCIT परीक्षा की तैयारी में मदद कर सकता है।

RSCIT old paper 3 October 2021

आज हम आरएससीआईटी 3 October 2021  का पेपर लेकर आऐ है जिसके माध्यम से आप पेपर कै पढ़कर और online  test के द्वारा अपनी तैयारी को और बेहतर बना सकते हैं।
प्रश्नों की संख्या 35 निर्धारित की गई है और प्रत्येक प्रश्न 2 अंक का है। ऋणात्मक अंक का प्रावधान नहीं है

RS CIT Previous Exam Paper 3 October 2021 with mock test Online

1. निम्नलिखित में से कौन सा, कंप्यूटर हार्डवेयर को चलाता है और अन्य सॉफ्टवेयर चलाने के लिए एक मंच के रूप में कार्य करता है?





The answer is A)
ऑपरेटिंग सिस्टम

2. सबसे तेज (Fast ) कंप्यूटर कौन सा है ?





The answer is D)
सुपर कंप्यूटर

3. निम्न में से कौन सी मेमोरी प्रति सेकंड कई बार रिफ्रेश (Refresh) होती है?





The answer is B)
डायनामिक रैम

4. निम्न में से कौन सी मेमोरी अस्थिर (Volatile) प्रकृति की है?





The answer is A)
रैम

5. निम्न में से कौन सा एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर (Application Software) नहीं है?





Answer is A)
विंडोज एक्सपी

6. एक ------ उस डिस्क पर नामित स्थान (Named location) है जहां फाइलों को संग्रहीत (Stored) किया जाता है





Answer is A)
फ़ोल्डर

7. वेब ब्राउज़र (Web Browser) से क्या समझते हो?





Answer is B)
एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर

8. निम्न में से सर्च इंजन (Search Engine) का उदाहरण है?





Answer is B)
गूगल

9. OTP का पूरा नाम ( Full Form ) क्या है?





Answer is B)
वन टाइम पासवर्ड

10. निम्न में से कौन सा मोबाइल वॉलेट का उदाहरण नहीं है?





Answer is D)
क्रेडिट कार्ड

11. इनमें से कौन सा एक ई-कॉमर्स (E-Commerce) वेबसाइट का उदाहरण है?





Answer is C)
फ्लिपकार्ट

12. “ऑनलाइन शॉपिंग" किस प्रकार का लेनदेन है ?





Answer is B)
बीटूसी

13. ई-पीडीएस प्रणाली के संदर्भ में बीपीएल का पूरा रूप क्या है?





Answer is A)
बिलो पावर्टी लाइन

14. आधार कार्ड संख्या में कितने अंकशामिल होते हैं?





Answer is A)
12

15. भामाशाह कार्ड किस राज्य की प्रमुख पहल है ?





Answer is A)
राजस्थान

16. एक नागरिक ऑनलाइन माध्यम से विश्वविद्यालय के शुल्क का भुगतान कैसे कर सकता है?





Answer is D)
उपरोक्त सभी

17. निम्न में से कौन से प्राधिकरण (Authority) ने आधार कार्ड जारी किया है?





Answer is D)
भारतीय खेल प्राधिकरण

18. पासपोर्ट आवेदन के संदर्भ में पीएसके का अर्थ है ?





Answer is A)
पासपोर्ट सेवा केन्द्र

19. निम्न में से कौन-सा मोबाइल ओएस (Mobil OS) नहीं है?





Answer is D)
लाइनक्स ओएस

20. नीचे दिए गये स्क्रीन लॉक (Screen Lock) में से कौन से स्क्रीन लॉक एंड्राइड डिवाइस (Android Device) पर उपलब्ध है?





Answer is D)
उपरोक्त सभी

21. निम्न में से किस Key की मदद से आप Cursor के दायें (Right) ओर के अक्षरों को delete पर सकते हैं?





Answer is C)
डिलीट

22. इनमें से क्या इस्तेमाल कर आप डॉक्यूमेंट के मोड (Mode) को पोर्टेट (Portrait) से लैंडस्केप (Landscape) में बदल सकते हैं?





Answer is C)
पेज सेटअप डायलॉग बॉक्स

23. वर्कशीट के एक स्थान से फौर्मेटिंग को कॉपी कर किसी दूसरे स्थान पर फौर्मेटिंग अप्लाई करने के लिए आप किसका उपयोग करोगे:





Answer is D)
स्टैण्डर्ड टूल बार (Standard Tool Bar) पर उपस्थित फॉर्मेट पेंटर (Format Painter) बटन

24. पेस्ट स्पेशल कमांड आपको कॉपी और पेस्ट की सुविधा देता है?





Answer is C)
एक्चुअल फॉर्मूला के बजाय एक फॉर्मूले के परिणाम स्वरूप वैल्यूज़ द्वारा

25. एक सूत्र (Formula) बनाने के लिए, निम्न में से आप किसका उपयोग कर सकते हैं?





Answer is D)
उपरोक्त में से कोई नहीं

26. Types Questions





Answer is D)
उपरोक्त सभी

27. एक स्लाइड शो में स्लाइड्स चेंज होने पर डिस्प्ले के लिये एप्लाइड इफेक्ट क्या कहलाता है?





Answer is D)
स्लाइड ट्रांजीशन

28. प्रेजेंटेशन (Presentation) में विद्यमान सभी स्लाइड का एक जैसा प्रदर्शन (Display) चाहने के लिये आप निम्न में से क्या उपयोग करेंगे?





Answer is D)
प्रेजेंटेशन डिजाईन टेम्पलेट

29. इनमें से कौन सा साइबर खतरा नहीं है:





Answer is C)
ई-कॉमर्स

30. निम्न में से कौन सी सुविधा आपके कम्प्यूटर की स्थिति सिस्टम फाइलों, इन्सटाल्ड एप्लीकेशन विंडोज रजिस्ट्री सिस्टम सेटिंग्स सहित को पिछली बार समय में वापस करने के लिए प्रयोग की जाती है?





Answer is A)
सिस्टम रिस्टोर

31. ई-मेल में बीसीसी विकल्प क्या है?





Answer is A)
ब्लाइंड कार्बन कॉपी

32. वीजीए केबल ( VGA Cable) में कितने पिन (Pin) मिलते हैं?





Answer is A)
15

33. निम्न में कौन, कंप्यूटर से हार्ड कॉपी (Hard Copy) प्रदान करता है?





Answer is B)
प्रिंटर

34. नेटवर्क के प्रकार हैं?





Answer is D)
उपरोक्त सभी

35. पीडीएफ का पूरा नाम क्या है?





Answer is C)
पोर्टेबल दस्तावेज़ प्रारूप

  • RSCIT Previous Years Question Paper 
  •  RSCIT Previous Year Solved Question Paper 
  •  RS-CIT Current Question Paper with Answer 
  • RSCIT Old Paper Online Test 
  • RSCIT Old Paper in Hindi PDF Download 
  • rscit old paper pdf with answer key download 
  • rscit exam paper pdf download rscit exam paper 
  • RSCIT Old Exam Papers With Answers
  • Post a Comment

    0 Comments