RS CIT Exam Paper 6 December 2020 - SHIRSWASTUDY

RSCIT Previous paper with Solutions 

RS CIT Previous Exam Paper 6 December 2020  आरएससीआईटी का अर्थ होता है राजस्थान स्टेट सर्टिफिकेट इन इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी। यह भारत के राजस्थान राज्य में वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय (वीएमओयू) द्वारा आयोजित एक प्रसिद्ध कंप्यूटर साक्षरता पाठ्यक्रम है। यह पाठ्यक्रम उम्मीदवारों को कंप्यूटर ऑपरेशन और एप्लिकेशंस में बेसिक ज्ञान और कौशल प्रदान करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। 

RSCIT paper with Answers Key 

RSCIT old paper  20 October 2019


आज मैं आपके लिए RSCIT पेपर हिंदी में उपलब्ध करवा रहा हूं  RSCIT, वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय (वीएमओयू) द्वारा एग्जाम करवायी जाती हैं आप इस वेबसाइट पर भी RSCIT पाठ्यक्रम से संबंधित मॉडल पेपर और सैंपल पेपर खोज सकते हैं। इन पेपर्स का अभ्यास करना आपको RSCIT परीक्षा की तैयारी में मदद कर सकता है।

RSCIT old paper 6 December 2020 

आज हम आरएससीआईटी 6 December 2020 का पेपर लेकर आऐ है जिसके माध्यम से आप पेपर कै पढ़कर और online  test के द्वारा अपनी तैयारी को और बेहतर बना सकते हैं।
प्रश्नों की संख्या 35 निर्धारित की गई है और प्रत्येक प्रश्न 2 अंक का है। ऋणात्मक अंक का प्रावधान नहीं है

RS CIT Previous Exam Paper 6 December 2020 with mock test Online

1. निम्न में से एक साइबर थ्रैट नहीं है?





The answer is D)
राजस्थान का SSO

2. LCD प्रोजेक्टर को PC से जोड़ा जा सकता है ?





The answer is D)
ये दोनों

3. एम. एस. आउटलुक 2010 की एकाउण्ट सैटिंग में आप सेट कर सकते हैं?





The answer is D)
ये सभी।

4. भारतीय IT एक्ट, 2000 में कम्प्यूटर सोर्स कोड से छेड़छाड़ करना निम्न धारा के अन्तर्गत अपराध है?





The answer is B)
65

5. मेलिंग शिष्टाचार के लिए आप?





Answer is A)
फ्रॉरवर्ड करने से पहले प्रामाणिकता की जाँच करें

6. यह सॉफ्टवेयर साइबर थ्रैट से बचा सकता है?





Answer is A)
एण्टीवायरस सॉफ्टवेयर

7. ............ फीचर माइक्रोसॉफ्ट पॉवरपॉइन्ट स्लाइड की बैकग्राउण्ड सेट करने के काम आता है।





Answer is C)
ग्रेडियेण्ट फिल

8. निम्नलिखित में सही चयन कीजिए:





Answer is D)
Raj eVault - डॉक्यूमेंट स्टोरेज के लिए

9. PAN कार्ड बनवाने के लिए ऑनलाइन प्रार्थना - पत्र प्रस्तुत किया जा सकता है





Answer is C)
NSDL पर

10. मोबाइल कनेक्शन के वायरलेस नेटवर्क को लैपटाप में प्रयोग करने के लिए?





Answer is D)
मोबाइल पर हॉट-स्पॉट बनायें।

11. निम्न में से कौनसी डिस्क को कई बार मिटाकर लिखने के काम में ले सकते हैं ?





Answer is C)
CD-RW and DVD-RW

12. निम्न में से कौनसा कार्य स्निपिंग टूल से नहीं कर सकते हैं?





Answer is A)
ई-मेल अटैचमेंट को डिलीट करना

13. क्रेडिट कार्ड से भुगतान करते समय, वेबसाइट को आवश्यक रूप से:





Answer is D)
HTTPS एवं OTP का प्रयोग करना चाहिए

14. निम्न में से कौनसा प्रकार मोबाइल से भुगतान में प्रयोग नहीं किया जा सकता है ?





Answer is A)
पॉइन्ट ऑफ सेल (POS)

15. निम्न में से कौनसा प्लेटफॉर्म शिक्षा सम्बन्धित कार्य के लिए नहीं है ?





Answer is A)
USSD

16. ट्विटर प्लेटफॉर्म पर रजिस्टर्ड यूजर निम्न कार्य कर सकता है।





Answer is D)
ये सभी

17. निम्न में से कौनसा मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम नहीं है?





Answer is B)
गूगल प्ले स्टोर

18. एक माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल शीट के सैल्स में कुछ नम्बर स्टोर हैं। उन सैल्स की संख्या जिनमें 40 से ज्यादा नम्बर हैं, जानने के लिए कौनसा फंक्शन प्रयोग में लाना होगा ?





Answer is D)
COUNTIF

19. माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल में नया चार्ट बनाने के लिए निम्न स्टेप्स होंगे:





Answer is C)
Select Data ® Insert Tab ® Select Chart

20. मात्र एक स्लाइड का माइक्रोसॉफ्ट पॉवरपॉइन्ट में ऐनीमेशन चैक करने के लिए, निम्न फीचर प्रयोग में लाया जाता है:





Answer is B)
Preview

21. एक माइक्रोसॉफ्ट पॉवरपॉइन्ट स्लाइड में आवाज़ डालने के लिए:





Answer is C)
Insert के बाद मीडिया ग्रुप में Audio के बाद Sound file सिलेक्ट करें

22. आप अपने e-Ticket के आरक्षण की वर्तमान स्थिति जान सकते





Answer is C)
पी.एन.आर. नम्बर से

23. निम्न में से अमान्य ई-मेल एड्रेस बताइए





Answer is A)
abcd.def@yahoo

24. वोटर सर्विसेज के लिए पोर्टल है?





Answer is A)
NVSP

25. पैराग्राफ फोर्मेटिंग में आप?





Answer is A)
अलाइन टैक्स्ट कर सकते

26. अपने रास्ते की खोज करने के लिए, आप प्रयोग कर सकते हैं?





Answer is C)
गूगल मैप

27. एण्ड्रोयड फोन के सॉफ्टवेयर का वर्जन जानने के लिए डायल कीजिए?





Answer is A)
*#1234#

28. Gmail संदेश का प्रयोग फाइल भेजने के लिए किया जा सकता है?





Answer is D)
एक या अधिक फाइलें 25 MB साइज तक size की

29. माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल वर्कशीट में Shape Outline फीचर बदल सकता है।





Answer is B)
Outline color and width

30. माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल वर्कशीट में चार्ट बनाने के लिए मुख्य भाग हैं?





Answer is A)
Data series, data labels and gridlines

31. माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में Arial क्या है?





Answer is D)
एक फॉण्ट

32. माइक्रोसॉफ्ट वर्ड के Save As फीचर से





Answer is B)
खुली हुई फाइल अन्य नाम से सेव की जा सकती

33. Secure Seal क्या है।





Answer is D)
एक वेबसाइट की वैधता का प्रमाणीकरण सॉफ्टवेयर

34. माइक्रोसॉफ्ट विण्डोज 10 में System Restore Point क्या है?





Answer is B)
सभी फाइलों को सिस्टम में पुन:स्थापित करता है

35. AEPS क्या दर्शाता है?





Answer is C)
Aadhar Enabled Payment System

  • RSCIT Previous Years Question Paper 
  •  RSCIT Previous Year Solved Question Paper 
  •  RS-CIT Current Question Paper with Answer 
  • RSCIT Old Paper Online Test 
  • RSCIT Old Paper in Hindi PDF Download 
  • rscit old paper pdf with answer key download 
  • rscit exam paper pdf download rscit exam paper 
  • RSCIT Old Exam Papers With Answers
  • Post a Comment

    0 Comments