RSCIT Previous paper with Solutions
RSCIT paper with Answers Key
RSCIT old paper 31 January 2021
RS CIT Previous Exam Paper 31 January 2021 with mock test Online
1. इनमें से कौनसा कम्प्यूटर हार्डवेयर पर रन करता है और दूसरे सॉफ्टवेयर को रन करने के लिए प्लेटफॉर्म प्रदान करता है?
ऑपरेटिंग सिस्टम
2. निम्न में से कौनसा भारत के राष्ट्रीय भुगतान निगम द्वारा बनाया और लाँच किया गया है?
Rupay
3. कम्प्यूटर को ऑन करने की प्रक्रिया क्या कहलाती है?
बूटिंग
4. निम्नलिखित में से कौनसा वेब ब्राउजर का उदाहरण है?
ये सभी
5. GPS का पूरा नाम क्या है?
ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम्
6. कीबोर्ड पर फंक्शन कुंजियों की कुल संख्या है
12
7. माउस है? एक ...........
Input Device
8. MS PowerPoint में निम्नलिखित स्लाइड शो व्यू में स्लाइड्स को आगे नहीं बढ़ाएगा?
Esc कुंजी
9. निम्नलिखित में कौनसा सही है?
1 KB = 1024 bytes
10. दो प्रकार की आउटपुट डिवाइस हैं :
मॉनिटर और प्रिंटर
11. एक कीबोर्ड पर कैपिटल अक्षरों को के रूप में संदर्भित किया जाता है।
Caps lock key
12. MICR में C का अर्थ है :
Characters
13. किसी विशिष्ट कार्य को करने के लिए दूसरी कुंजी के साथ संयोजन में किस कुंजी का उपयोग किया जाता है?
Control
14. USB का फुल फॉर्म क्या है?
यूनिवर्सल सीरियल बस
15. MS-Access 2010 में प्राथमिक कुंजी का उपयोग क्यों किया जाता है?
ये सभी
16. वेब संसाधनों के लिए एक संदर्भ है जो कम्प्यूटर नेटवर्क और तंत्र को पुनः प्राप्त करने के लिए इसके स्थान को निर्दिष्ट करता है?
यूनिफॉर्म रिसोर्स लोकेटर
17. Windows 10 में Snap Assist के क्या उपयोग है?
एक स्क्रीन पर एक से अधिक विंडो रन करवाना
18. एक सर्च इंजन द्वारा सूचनाओं को खोजने के लिए किसका उपयोग किया जाता है?
ये सभी
19. नेटवर्क कनेक्शन डिवाइस का एक उदाहरण है:
(A) और (B) दोनों
20. URL किस Bar में Show होता है?
Address Bar
21. वर्कशीट पर होरिजोन्टल और वर्टीकल लाइनों को कहते हैं :
ग्रिडलाइन्स
22. ई-मेल संप्रेषण में प्रयोग आने वाले BCC' का विस्तारित रूप है?
ब्लाइंड कार्बन कॉपी
23. नेटस्केप नेविगेटर एक -------- है।
ब्राउजर
24. वेब में एक साइट से दूसरे साइट पर जाने की प्रक्रिया कहलाती है?
नेविगेटिंग
25. URL का विस्तारित रूप है?
यूनिफॉर्म रिसोर्स लोकेटर
26. कौनसा प्रिंटर, कागज के ऊपर स्याही के छोटे- छोटे बिन्दुओं को अत्यंत तेजी से छिड़ककर डेटा या चित्रोंको प्रिंट करता है?
इंकजेट प्रिंटर
27. पॉवरपॉइंट प्रस्तुति में डुप्लिकेट स्लाइड सम्मिलित करने के लिए किस कुंजी संयोजन का उपयोग किया जाता है?
Ctrl + M
28. किसी एमएस एक्सेल सूत्र में, संलग्न विस्तार के प्रारम्भ व अंत के सेल एड्रेस को के द्वारा पृथक् किया जाता है?
कोमा (,)
29.व्हाट्सएप (WhatsApp) का उपयोग किस कार्य में किया जाता है?
ये सभी
30. निम्नलिखित में कौनसा मोबाइल वॉलेट का उदाहरण नहीं है?
Credit Card
31. निम्नलिखित में से कौनसा ऑप्शन e-mail फोल्डर में नहीं होता?
Receive Mail
32. अपने कम्प्यूटर में विभिन्न नेटवर्क कनेक्शन सेट करने के लिए आप निम्नलिखित में से किसका प्रयोग करेंगे?
नेटवर्क एण्ड शेयरिंग सेंटर
33. डीवीडी का विस्तृत रूप है?
डिजिटल वर्सेटाइल डिस्क
34. एमएस वर्ड में किन शॉर्टकट कीज (कुजियों) का प्रयोग फोंट साइज (आकार) को बढ़ाने हेतु प्रयोग किया जाता है?
Ctrl + Shift + >
35. सोशल नेटवर्किंग साइट है?
(A) और (B) दोनों
Please do not enter any spam link in the comments box.