Chemistry questions and answers | General science questions
रासायनिक विज्ञान (chemistry questions) के प्रश्न पूछे जाते है। जिसके कारण यहाँ हम NCRT, CBSC, 10th class के आधार पर प्रश्न निर्धारित किये गये हैं। जो विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षा SSC,RAILWAY,UPSC, RAS CTET ,REET/RTET, SSCMTS,BANK POLICE, BSF, RPFइत्यादि परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण होगे ।
Chemistry questions (रासायनिक विज्ञान प्रश्रोत्तरी)
Q.1 रसायन विज्ञान शब्द की उत्पत्ति किस नाम से हुई है? कीमिया अर्थात काला रंग
Q.2 किसने कहा की प्रत्येक पदार्थ अत्यंत सूक्ष्म कणों से मिलकर बना होता है? कणाद
Q.3 आधुनिक रसायन विज्ञान का जनम दाता किसे कहा जाता है? लेवोशिये
Q.4 रसायन विज्ञान का विकास कहां हुआ? मिस्र
Q.5 जिसमें धातु और अधातु दोनों के गुण पाए जाते हैं कहलाते हैं? उपधातु
Q.6 दो या दो से अधिक शुद्ध पदार्थों को एक निश्चित अनुपात में मिला देने बनता है? मिश्रण
Q.7 दो या दो से अधिक तत्वों को मिलाने से बना पदार्थ कहलाता है? यौगिक
Q 8 फ्यूज तार किस पदार्थ के बने होते हैं? सीसा व टिन
Q.9 रोल्ड गोल्ड किस धातु की मिश्र धातु है? तांबा व एल्युमीनियम
Q.10 सर्वाधिक कठोर पदार्थ है? हीरा
Q.11 विरंजक चूर्ण क्या है? यौगिक
Q.12 परमाणु सिद्धांत की खोज किसने की? जॉन डाल्टन
Q.13 परमाणु के नाभिक में कौन से गुण होते हैं? प्रोटॉन एवं न्यूट्रॉन
Q.14 परमाणु नाभिक किसने खोजा था? रदरफोर्ड
Q.15 जेम्स चैंडविक ने किसकी खोज की थी? न्यूट्रॉन
Q.16 प्रोटॉन की खोज किसने की? गोल्डस्टीन
Q.17 इलेक्ट्रॉन की खोज किसने की थी? थॉमसन
Q.18 परमाणु पर आवेश होता है? शुन्य आवेश
Q.19 न्यूक्लिऑन (Nucleon) होते हैं? प्रोटॉन और न्यूट्रॉन
Q.20 किस परमाणु बम न्यूट्रॉन नहीं होता है? हाइड्रोजन
Q.21 इलेक्ट्रॉन की तरंग प्रकृति की सर्वप्रथम खोज किसने की थी? डी ब्रोग्ली
Q.22 तत्व के सबसे छोटे भाग को कहते हैं? परमाणु
Q .23 किसी तत्व के रासायनिक गुण कौन निर्धारित करता है? इलेक्ट्रॉनिक संख्या
Q.24 अनिश्चितता के सिद्धांत का प्रतिपादन किसने किया? हाइजेनबर्ग
Q.25 इलेक्ट्रॉन के आवेश की खोज किसने की थी? मिलीकन
Q.26 ठोस पदार्थ सीधे वाष्प में परिवर्तित हो जाते हैं वे कहलाते हैं? उर्ध्वपातन
Q.27 पीतल में धातुओं का मिश्रण होता है? तांबा और जस्ता
Q.28 दो द्रवों के कवथनांको में अंतर अधिक होता है तो उन्हें किस विधि द्वारा अलग किया जा सकता है आसवन विधि
Q.29 दो द्रवों के कवथनांको में बहुत कम अंतर होता है उन्हें किस विधि द्वारा पृथक किया जा सकता है? प्रभाजी आसवन
Q.30 कार्बनिक पदार्थ जो जल में अघुलनशील तथा वाष्प के साथ वाष्पशील होते हैं उन्हें किस प्रकार पृथक किए जाते हैं भाप आसवन
Q.31 बर्फ का गलनांक क्या है? 0°C
Q.32 अशुद्धि मिलाने पर पदार्थ के गलनांक पर क्या प्रभाव पड़ता है? कम हो जाता है
Q.33 बर्फ को गलाने से बचाने के लिए उसमें कौन सी अशुद्धि मिलाई जाती है? नमक
Q.34 पदार्थ की पांचवी अवस्था कहलाती है? बोस आइंस्टाइन कंडनसेट
Q.35 द्रव को गर्म करके वाष्प में परिवर्तित करने की प्रक्रिया क्या कहलाती है? क्वथन
Q.36 किस ताप पर कोई द्रव उबलना प्रारंभ होता है क्या कहलाता है? क्वथनांक
Q.37 अशुद्धि मिलाने पर द्रव के क्वथनांक पर क्या प्रभाव पड़ता है? क्वथनांक बढ़ जाता है
Q.38 दाब बढ़ाने पर क्वथनांक पर क्या प्रभाव पड़ता है? कवथनांक बढ़ जाता हैं
Q.39 गैस का द्रव में परिवर्तन कहलाता है? संघनन
Q.40 8 इलेक्ट्रॉन के समूह को क्या कहते हैं? अष्टक
Q.41 तत्व के परमाणु के परस्पर संयोजन करने की क्षमता को क्या कहते हैं? संयोजकता
Q.42 p उप कक्ष में अधिकतम कितने इलेक्ट्रॉन रह सकते हैं? 6
Q.43 d उप कक्ष में अधिकतम कितने इलेक्ट्रॉन रह सकते हैं? 10
Q.44 ऊर्जा की तटस्थ अवस्था में इलेक्ट्रॉन अल्प तम ऊर्जा वाले उपकोश मे प्रवेश करते हैं यह नियम क्या कहलाता है ऑफबाऊ का नियम
Q.45 किसी नियम के अनुसार किसी भी उपकोश में इलेक्ट्रॉनों का युग्मन केवल उस समय प्रारंभ होता है जब प्रत्येक कक्ष में पहले एक-एक इलेक्ट्रॉन आ जाए? हुंड का नियम
Q.46 पीएच स्केल की खोज किसने की थी? सोरसन
Q.47 p उप कक्षा की आकृति कैसी होती है? डमरु की आकृति
Q.48 डी उप कक्षा की आकृति कैसी होती है? द्वि डमरु के आकार की
Q.49 आर्गन की खोज किसने की थी रेले रोमसे
Q.50 एक ही परमाणु द्वारा इलेक्ट्रॉन युग्म के साथ बने बंध को क्या कहते हैं? उपसहसंयोजक बंध
Chemistry questions and answers
Q.51 सर्वप्रथम रेडियोधर्मिता की खोज किस वैज्ञानिक ने की थी? हेनरी बैक्वेरल
Q.52 रेडियोधर्मिता किसका गुण है? नाभिक
Q.53 रेडियोधर्मिता की इकाई क्या है? क्यूरी
Q.54 कौन सा पदार्थ नाभिकीय रिएक्टर में मंदक का काम करता है? भारी जल
Q.55 परमाणु शक्ति संयंत्र किस सिद्धांत पर काम करता है? विखंडन
Q.56 सूर्य में ऊर्जा किस प्रकार उत्सर्जित होती है नाभिकीय संलयन द्वारा
Q.57 पृथ्वी की आयु का निर्धारण किसके द्वारा किया जाता है? यूरेनियम डेटिंग
Q.58 परमाणु का आविष्कार किसने किया थी? ऑटो हॉन
Q.59 हाइड्रोजन बम किस सिद्धांत पर कार्य करता है अनियंत्रित संलयन अभिक्रिया
Q.60 भारी पानी की खोज किसके द्वारा की गई एच. सी. यूरे
Q.61 गामा किरणें का वेग लगभग किसके बराबर होता है? प्रकाश के वेग के बराबर
Q.62 अम्लीय घोल का पीएच मान होता है? 7 से कम
Q.63 क्षारीय का पीएच मान होता है 7 से अधिक
Q.64 उदासीन घोल का पीएच मान होता है 7
Q.65 सभी अम्ल धातु से क्रिया कर कौन सी गैस निकालते हैं? हाइड्रोजन
Q.66 वह पदार्थ, जो प्रोटॉन देता है कहलाता है? अम्ल
Q.67 नीले लिटमस पत्र को लाल कर देता है? अम्ल
Q.68 लाल लिटमस पत्र को कौन मिला कर देता है? क्षार
Q.69 उदासीनीकरण क्रिया में क्या बनता है? लवण तथा जल
Q.70 जल को शुद्ध करने के लिए कौन सा अम्ल काम में लेते है? पोटाश एलम
Q.71 विस्फोटक पदार्थ बनाने में कौन सा लवण प्रयुक्त होता है? पोटेशियम नाइट्रेट
Q.72 गेहूं में कौन सा अम्ल उपस्थित होता है? ग्लूटैमिक
Q.73 अम्ल स्वाद में कैसा होता है? खट्टा
Q.74 पदार्थ की अम्लीयता व क्षारीयता को किसके द्वारा प्रदर्शित करते हैं? पीएच स्केल
Q.75 एक ही तत्व के वे परमाणु जिनकी परमाणु संख्या समान, किंतु द्रव्यमान संख्या भिन्न-भिन्न होती है क्या कहलाती है? समस्थानिक
Q.76 वे तत्व जिनकी द्रव्यमान संख्या एक हो किंतु परमाणु क्रमांक भिन्न-भिन्न हो क्या कहलाते हैं? समभारिक
Q.77 हाइड्रोजन के समस्थानिको की संख्या कितनी होती है? तीन
Q.78 वे तत्व जिन की परमाणु संख्या एवं द्रव्यमान संख्या दोनों भिन्न-भिन्न हो किंतु नाभिक में न्यूट्रॉनों की संख्या समान हो क्या कहलाते हैं? समन्यूट्रॉनिक
Q.79 आयन जिनमें जिनमें इलेक्ट्रॉनों की संख्या समान होती है क्या कहलाते हैं? समइलेक्ट्रॉनिक
Q.80 रक्त कैंसर को नियंत्रित करने के लिए उपयोग किया जानने वाला रेडियो आइसोटोप कौन सा है कोबाल्ट-60
Q.81 आयोडीन 131 रेडियोधर्मी किस उपचार में काम में लिया जाता है? थाइरॉयड रोग में
Q.82 अस्ति रोग में किसी रेडियोधर्मी का प्रयोग किया जाता है?
उत्तर फॉस्फोरस
Q.83 मस्तिष्क की ट्यूमर एवं कैंसर के इलाज में रेडियोधर्मी का प्रयोग किया जाता है?
उत्तर कोबाल्ट-60
Q.84 रक्त प्रवाह का वेग नापने में किस रेडियोधर्मी का प्रयोग किया जाता है?
उत्तर सोडियम 24
Q.85 सर्वाधिक किस तत्व के समस्थानिक पाए जाते हैं?
उत्तर पोलोनियम
Q.86 शुद्ध जल का पीएच मान कितना होता है?
उत्तर 7
Q.87 सोडियम हाइड्रोक्साइड का पीएच मान कितना होता है?
उत्तर 14
Q.88 हाइड्रोक्लोरिक अम्ल का पीएच मान कितना होता है?
उत्तर 0.5
Q.89 विखंडन की प्रक्रिया किसमें होती है?
उत्तर परमाणु बम में ऊर्जा मुक्त करने के लिए
Q.90 अल्फा और बीटा किरणों की खोज किसने की थी?
उत्तर रदरफोर्ड
Q.91 किस किरणों की आयनन क्षमता सबसे कम होती है?
उत्तर गामा किरणों की
Q.92 किस किरणों की वेधन क्षमता सबसे अधिक होती है?
उत्तर गामा किरणों
Q.93 परमाणु ने दो इलेक्ट्रॉनों की चारो क्वांटम संख्या आपस में समान नहीं हो सकती है यह नियम किस वैज्ञानिक से संबंधित है
उत्तर पाउली
Q.94 किस तत्व की रासायनिक गुण तय करता है?
उत्तर इलेक्ट्रॉन की संख्या
Q.95 वे पदार्थ जो हथौड़े से पीटने पर छोटे-छोटे टुकड़ों में परिवर्तित होने का गुण कहलाता है?
उत्तर भंगुरता
Q.96 सामान्यतः ठोस पदार्थों की विलेयता पर ताप बढ़ाने पर क्या प्रभाव पड़ता है?
उत्तर बढ़ जाती है
Q.97 गैस का द्रव में परिवर्तन कहलाता है?
उत्तर संघनन
Q.98 वह कण जो न्यूक्लिऑन को बाँधे रखने का कार्य करता है?
उत्तर मेसॉन
Q.99 किन किरणों की आयरन क्षमता सबसे अधिक होती है?
उत्तर अल्फा किरणों
Q.100 किन किरणों की वेधन क्षमता सबसे कम होती है?
उत्तर अल्फा किरणों
Q.101 वे पदार्थ जो जलकर उष्मा प्रदान करते हैं?
उत्तर ईंधन
Q.102 पेट्रोलियम से कौन सा मोम प्राप्त होता है?
उत्तर पैराफिन मोम
Q.103 नोदक या रॉकेट में ईंधन के रूप में किसका प्रयोग किया जाता है?
उत्तर द्रव हाइड्रोजन व द्रव ऑक्सीजन
Q.104 अग्निशमन में कौन सी गैस काम में लेते हैं?
उत्तर कार्बन डाइऑक्साइड (CO2)
Q.105 स्पीड नामक उच्च गुणवत्ता वाले पेट्रोल को किस पेट्रोलियम कंपनी ने बाजार में लाया है?
उत्तर भारत पैट्रोलियम
Q.106 केरोसिन,हाइड्रोजन,कोयला तथा डीजल मैं कौन सा ईंधन न्यूनतम प्रदूषण उत्पन्न करता है?
उत्तर हाइड्रोजन
Q.107 पेट्रोलियम को गर्म करने पर कौन सी वाष्प निकलती है?
उत्तर साइमोजिन
Q.108 कार्बन मोनो ऑक्साइड एवं हाइड्रोजन गैस का मिश्रण को क्या कहते हैं?
उत्तर जल गैस
Q.109 सीएनजी को पारिस्थितिक मित्र क्यों कहा जाता है?
उत्तर कार्बन मोनोऑक्साइड अल्प मात्रा में पाया जाता है
Q.110 ईंधन के रूप में प्रयुक्त पेट्रोल किसका मिश्रण है?
उत्तर हाइड्रोकार्बन
Q.111 एलपीजी का पूरा नाम क्या है?
उत्तर लिक्विड पेट्रोलियम गैस
Q.112 जलते पेट्रोल को पानी से क्यों नहीं बुलाया जाता है?
उत्तर पेट्रोल कम घनत्व के कारण पेट्रोल पानी पर तैरता है
Q.113 हाइड्रोजन ने ऊष्मा का मान कितना होता है?
उत्तर 150 किलो जूल प्रति ग्राम
Q.114 किस में सीसे की मात्रा अधिक पाई जाती है?
उत्तर उच्च ऑक्टेन वाला इंजन
Q.115 रसोई सिलेंडरों में गैस की आपूर्ति किस रूप में की जाती है?
उत्तर तरल
Q.116 रसोई सिलेंडर गैस किसका मिश्रण है?
उत्तर ब्यूटेन प्रोपेन
Q.117 कौन सा मिश्रण कोल गैस कहलाता है?
उत्तर हाइड्रोजन, मेथेन, मोनो ऑक्साइड
Q.118 नाइट्रोजन गैस तथा कार्बन मोनोऑक्साइड गैस के मिश्रण को क्या कहते हैं?
उत्तर प्रोडूसर गैस
Q.119 पेट्रोल की गुणवत्ता व्यक्त की जाती है?
उत्तर ऑक्टेन संख्या
Q.120 गोबर गैस ने मुख्यतः घटक होता है?
उत्तर मिथेन
Please do not enter any spam link in the comments box.