Chemistry questions quiz and General knowledge science questions

Chemistry questions quiz and General knowledge science questions 

आजकल सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में रासायनिक विज्ञान विज्ञान (chemistry questions) के प्रश्न पूछे जाते है।  जिसके कारण यहाँ हम NCRT, CBSC, 10th class  के आधार पर प्रश्न निर्धारित किये गये हैं। जो विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षा SSC,RAILWAY,UPSC, RAS CTET इत्यादि परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण होगे ।

Chemistry questions (रासायनिक विज्ञान प्रश्रोत्तरी)


Q.1 भोजन में प्रयोग किया जाने वाला पदार्थ मशरूम क्या है? कवक

Q.2 यह कौन से मुल वर्ण है जिनसे टीवी के परदे पर विभिन्न रंग दिखाई देते हैं? लाल, हरा और नीला

Q.3 रतौन्धी किस विटामिन की कमी से होता है? विटामिन ए

Q.4 बेटा बैंगन क्या है? आनुवंशिक रूप से परिवर्तित बैंगन

Q.5 टाइफाइड के उपचार मैं कौन सी औषधि का प्रयोग करते हैं? क्लोरोमाइसीटिग

Q.6 किन तरंगों का केवल ध्रुवण किया जा सकता है? अनुप्रस्थ तरंग

Q.7 ग्रीन हाउस गैस की परिभाषा किसने दी थी? जोसेफ फोरियर

Q.8 दांत के निर्माण में मुख्य तत्व होता है? डेंण्टाइन

Q.9 पियरे क्यूरी एवं मैडम मेरी क्यूरी में किस तत्व की खोज की थी? पोलोनियम

Q.10 एलपीजी में मुख्यतः कौन सी गैस पाई जाती है? मिथेन, प्रोपेन कथा ब्यूटेन

Q.11 विरंजक चूर्ण क्या है? यौगिक

Q.12 परमाणु सिद्धांत की खोज किसने की? जॉन डाल्टन

Q.13 परमाणु के नाभिक में कौन से गुण होते हैं? प्रोटॉन एवं न्यूट्रॉन

Q.14 परमाणु नाभिक किसने खोजा था? रदरफोर्ड

Q.15 जेम्स चैंडविक ने किसकी खोज की थी? न्यूट्रॉन

Q.16 प्रोटॉन की खोज किसने की? गोल्डस्टीन

Q.17 इलेक्ट्रॉन की खोज किसने की थी? थॉमसन

Q.18 परमाणु पर आवेश होता है? शुन्य आवेश

Q.19 न्यूक्लिऑन (Nucleon) होते हैं? प्रोटॉन और न्यूट्रॉन
Q.20 किस परमाणु बम न्यूट्रॉन नहीं होता है? हाइड्रोजन

Q.21 इलेक्ट्रॉन की तरंग प्रकृति की सर्वप्रथम खोज किसने की थी? डी ब्रोग्ली

Q.22 तत्व के सबसे छोटे भाग को कहते हैं? परमाणु

Q .23 किसी तत्व के रासायनिक गुण कौन निर्धारित करता है? इलेक्ट्रॉनिक संख्या

Q.24 अनिश्चितता के सिद्धांत का प्रतिपादन किसने किया? हाइजेनबर्ग

Q.25 इलेक्ट्रॉन के आवेश की खोज किसने की थी? मिलीकन

Q.26 ठोस पदार्थ सीधे वाष्प में परिवर्तित हो जाते हैं वे कहलाते हैं? उर्ध्वपातन

Q.27 पीतल में धातुओं का मिश्रण होता है? तांबा और जस्ता

Q.28 दो द्रवों के कवथनांको में अंतर अधिक होता है तो उन्हें किस विधि द्वारा अलग किया जा सकता है आसवन विधि

Q.29 दो द्रवों के कवथनांको में बहुत कम अंतर होता है उन्हें किस विधि द्वारा पृथक किया जा सकता है? प्रभाजी आसवन

Q.30 कार्बनिक पदार्थ जो जल में अघुलनशील तथा वाष्प के साथ वाष्पशील होते हैं उन्हें किस प्रकार पृथक किए जाते हैं भाप आसवन

Q.31 बर्फ का गलनांक क्या है? 0°C

Q.32 अशुद्धि मिलाने पर पदार्थ के गलनांक पर क्या प्रभाव पड़ता है? कम हो जाता है

Q.33 बर्फ को गलाने से बचाने के लिए उसमें कौन सी अशुद्धि मिलाई जाती है? नमक

Q.34 पदार्थ की पांचवी अवस्था कहलाती है? बोस आइंस्टाइन कंडनसेट

Q.35 द्रव को गर्म करके वाष्प में परिवर्तित करने की प्रक्रिया क्या कहलाती है? क्वथन

Q.36 किस ताप पर कोई द्रव उबलना प्रारंभ होता है क्या कहलाता है? क्वथनांक

Q.37 अशुद्धि मिलाने पर द्रव के क्वथनांक पर क्या प्रभाव पड़ता है? क्वथनांक बढ़ जाता है

Q.38 दाब बढ़ाने पर क्वथनांक पर क्या प्रभाव पड़ता है? कवथनांक बढ़ जाता हैं

Q.39 गैस का द्रव में परिवर्तन कहलाता है? संघनन

Q.40 8 इलेक्ट्रॉन के समूह को क्या कहते हैं? अष्टक

Q.41 तत्व के परमाणु के परस्पर संयोजन करने की क्षमता को क्या कहते हैं? संयोजकता

Q.42 p उप कक्ष में अधिकतम कितने इलेक्ट्रॉन रह सकते हैं? 6

Q.43 d उप कक्ष में अधिकतम कितने इलेक्ट्रॉन रह सकते हैं? 10

Q.44 ऊर्जा की तटस्थ अवस्था में इलेक्ट्रॉन अल्प तम ऊर्जा वाले उपकोश मे प्रवेश करते हैं यह नियम क्या कहलाता है ऑफबाऊ का नियम

Q.45 किसी नियम के अनुसार किसी भी उपकोश में इलेक्ट्रॉनों का युग्मन केवल उस समय प्रारंभ होता है जब प्रत्येक कक्ष में पहले एक-एक इलेक्ट्रॉन आ जाए? हुंड का नियम

Q.46 पीएच स्केल की खोज किसने की थी? सोरसन

Q.47 p उप कक्षा की आकृति कैसी होती है? डमरु की आकृति

Q.48 डी उप कक्षा की आकृति कैसी होती है? द्वि डमरु के आकार की

Q.49 आर्गन की खोज किसने की थी रेले रोमसे

Q.50 एक ही परमाणु द्वारा इलेक्ट्रॉन युग्म के साथ बने बंध को क्या कहते हैं? उपसहसंयोजक बंध


Chemistry questions quiz


Q.51 सर्वप्रथम रेडियोधर्मिता की खोज किस वैज्ञानिक ने की थी? हेनरी बैक्वेरल

Q.52 रेडियोधर्मिता किसका गुण है? नाभिक

Q.53 रेडियोधर्मिता की इकाई क्या है? क्यूरी

Q.54 कौन सा पदार्थ नाभिकीय रिएक्टर में मंदक का काम करता है? भारी जल

Q.55 परमाणु शक्ति संयंत्र किस सिद्धांत पर काम करता है? विखंडन

Q.56 सूर्य में ऊर्जा किस प्रकार उत्सर्जित होती है नाभिकीय संलयन द्वारा

Q.57 पृथ्वी की आयु का निर्धारण किसके द्वारा किया जाता है? यूरेनियम डेटिंग

Q.58 परमाणु का आविष्कार किसने किया थी? ऑटो हॉन

Q.59 हाइड्रोजन बम किस सिद्धांत पर कार्य करता है अनियंत्रित संलयन अभिक्रिया

Q.60 भारी पानी की खोज किसके द्वारा की गई एच. सी. यूरे

Q.61 गामा किरणें का वेग लगभग किसके बराबर होता है? प्रकाश के वेग के बराबर

Q.62 अम्लीय घोल का पीएच मान होता है? 7 से कम

Q.63 क्षारीय का पीएच मान होता है 7 से अधिक

Q.64 उदासीन घोल का पीएच मान होता है 7

Q.65 सभी अम्ल धातु से क्रिया कर कौन सी गैस निकालते हैं? हाइड्रोजन

Q.66 वह पदार्थ, जो प्रोटॉन देता है कहलाता है? अम्ल

Q.67 नीले लिटमस पत्र को लाल कर देता है? अम्ल

Q.68 लाल लिटमस पत्र को कौन मिला कर देता है? क्षार

Q.69 उदासीनीकरण क्रिया में क्या बनता है? लवण तथा जल

Q.70 जल को शुद्ध करने के लिए कौन सा अम्ल काम में लेते है? पोटाश एलम

Q.71 विस्फोटक पदार्थ बनाने में कौन सा लवण प्रयुक्त होता है? पोटेशियम नाइट्रेट

Q.72 गेहूं में कौन सा अम्ल उपस्थित होता है? ग्लूटैमिक

Q.73 अम्ल स्वाद में कैसा होता है? खट्टा

Q.74 पदार्थ की अम्लीयता व क्षारीयता को किसके द्वारा प्रदर्शित करते हैं? पीएच स्केल

Q.75 एक ही तत्व के वे परमाणु जिनकी परमाणु संख्या समान, किंतु द्रव्यमान संख्या भिन्न-भिन्न होती है क्या कहलाती है? समस्थानिक

Q.76 वे तत्व जिनकी द्रव्यमान संख्या एक हो किंतु परमाणु क्रमांक भिन्न-भिन्न हो क्या कहलाते हैं? समभारिक

Q.77 हाइड्रोजन के समस्थानिको की संख्या कितनी होती है? तीन

Q.78 वे तत्व जिन की परमाणु संख्या एवं द्रव्यमान संख्या दोनों भिन्न-भिन्न हो किंतु नाभिक में न्यूट्रॉनों की संख्या समान हो क्या कहलाते हैं? समन्यूट्रॉनिक

Q.79 आयन जिनमें जिनमें इलेक्ट्रॉनों की संख्या समान होती है क्या कहलाते हैं? समइलेक्ट्रॉनिक

Q.80 रक्त कैंसर को नियंत्रित करने के लिए उपयोग किया जानने वाला रेडियो आइसोटोप कौन सा है कोबाल्ट-60

Q.81 आयोडीन 131 रेडियोधर्मी किस उपचार में काम में लिया जाता है? थाइरॉयड रोग में

Q.82 अस्ति रोग में किसी रेडियोधर्मी का प्रयोग किया जाता है?
उत्तर फॉस्फोरस

Q.83 मस्तिष्क की ट्यूमर एवं कैंसर के इलाज में रेडियोधर्मी का प्रयोग किया जाता है?
उत्तर  कोबाल्ट-60

Q.84 रक्त प्रवाह का वेग नापने में किस रेडियोधर्मी का प्रयोग किया जाता है?
उत्तर  सोडियम 24

Q.85 सर्वाधिक किस तत्व के समस्थानिक पाए जाते हैं?
उत्तर पोलोनियम

Q.86 शुद्ध जल का पीएच मान कितना होता है?
उत्तर  7

Q.87 सोडियम हाइड्रोक्साइड का पीएच मान कितना होता है?
उत्तर 14

Q.88 हाइड्रोक्लोरिक अम्ल का पीएच मान कितना होता है?
उत्तर  0.5

Q.89 विखंडन की प्रक्रिया किसमें होती है?
उत्तर परमाणु बम में ऊर्जा मुक्त करने के लिए

Q.90 अल्फा और बीटा किरणों की खोज किसने की थी?
उत्तर  रदरफोर्ड

Q.91 किस किरणों की आयनन क्षमता सबसे कम होती है?
उत्तर  गामा किरणों की

Q.92 किस किरणों की वेधन क्षमता सबसे अधिक होती है?
उत्तर  गामा किरणों

Q.93 परमाणु ने दो इलेक्ट्रॉनों की चारो क्वांटम संख्या आपस में समान नहीं हो सकती है यह नियम किस वैज्ञानिक से संबंधित है
उत्तर  पाउली

Q.94 किस तत्व की रासायनिक गुण तय करता है?
उत्तर इलेक्ट्रॉन की संख्या

Q.95 वे पदार्थ जो हथौड़े से पीटने पर छोटे-छोटे टुकड़ों में परिवर्तित होने का गुण कहलाता है?
उत्तर  भंगुरता

Q.96 सामान्यतः ठोस पदार्थों की विलेयता पर ताप बढ़ाने पर क्या प्रभाव पड़ता है?
उत्तर  बढ़ जाती है

Q.97 गैस का द्रव में परिवर्तन कहलाता है?
उत्तर  संघनन

Q.98 वह कण जो न्यूक्लिऑन को बाँधे रखने का कार्य करता है?
उत्तर  मेसॉन

Q.99 किन किरणों की आयरन क्षमता सबसे अधिक होती है?
उत्तर अल्फा किरणों


Q.100 किन किरणों की वेधन क्षमता सबसे कम होती है?
उत्तर  अल्फा किरणों

Q.101 गैसों के व्यवहार को समझाने का सर्वप्रथम प्रयास किसने किया था?
उत्तर  बर्नोली

Q.102 गैस समीकरण PV=nRT में R क्या सूचित करता है?
उत्तर एक मोल गैस को

Q.103 यह नियम किसने दिया स्थिर दाब पर गैस का आयतन परम ताप के समानुपाती होता है?
उत्तर  चार्ल्स का नियम

Q.104 NTP पर 22 ग्राम CO2 का आयतन क्या होता है?
उत्तर  22.4 लीटर

Q.105 ताप पर गैस की एक निश्चित मात्रा के लिए दबा/ घनत्व का मान नियत रहता है यह किस नियम पर आधारित है?
उत्तर  बॉयल के नियम से

Q.106 परम ताप का मान कितना होता है?
उत्तर - 273°C

Q.107 किस ताप पर सभी गैस शून्य आयतन प्राप्त करती हैं?
उत्तर - 273°C

Q.108 ऑक्सीजन और हाइड्रोजन गैस के विसरण की दर का अनुपात होता है?
उत्तर   1:4

Q.109 किस गैस को स्ट्रेंजर गैस कहा जाता है?
उत्तर  जीनॉन


Q.110 0°C ताप और 760 मिली मीटर दाब को क्या कहते हैं?
उत्तर  सामान्य ताप एवं दाब (N.T.P.)

Q.111 ऐनीलीन के शुद्धिकरण के लिए किस विधि का उपयोग होता है?
 उत्तर भाप आसवन

Q.112 फीनॉल (Phenol) योगिक है?
उत्तर एरोमेटिक

Q.113 प्रयोगशाला में संश्लेषित किया जाने वाला प्रथम कार्बनिक योगिक कौन सा था?
 उत्तर यूरिया

Q.114 कार्बनिक यौगिकों के सूक्ष्म जीवों द्वारा  धीरे - धीरे अघटित होने वाली क्रिया को क्या कहते हैं ?
 उत्तर किण्वन

Q.115 कम वाष्पशील उच्च क्वथनांक वाले जटिल उच्च हाइड्रोकार्बनों को ताप द्वारा कम क्वथनांक वाले सरल हाइड्रोकार्बनों में बदलने की क्रिया क्या कहलाती है?
उत्तर भंजन

Q.116 प्रकृति में सबसे अधिक मात्रा में पाया जाने वाला कार्बनिक  योगिक कौन सा है?
उत्तर सेलुलोज

Q.117 फोटोग्राफी में कौन सा अम्ल प्रयोग किया जाता है? उत्तर ऑक्जैलिक अम्ल

Q.118 स्याही के धब्बों को हटाने के लिए क्या प्रयुक्त किया जाता है?
उत्तर ऑक्जैलिक अम्ल

Q.119 सिरका को लेटिन भाषा में क्या कहा जाता है?
 उत्तर एसीटिक


Q120 जब चींटियाँ काटती है तो  कौन सा अम्ल प्रवाहित करती है? 
उत्तर फॉर्मिक अम्ल 

Q.121 अवकरण कैसी रासायनिक अभिक्रिया है?
उत्तर इलेक्ट्रॉन ग्राही

Q.122 इलेक्ट्रॉन त्यागने की प्रवृत्ति क्या कहलाती है ?
उत्तर ऑक्सीकरण

Q.123 इलेक्ट्रॉन ग्रहण करने की प्रवृत्ति क्या कहलाती है? उत्तर अवकरण

Q124 विद्युत धनात्मक तत्व से संयोग करने की क्रिया को क्या कहा जाता है?
 उत्तर अवकरण

Q.125 सोडियम धातु को किस में रखा जाता है?
उत्तर केरोसिन में

Q.126 गेल्वनीकृत लोहे पर किसका लेप होता है?
 उत्तर जस्ते का

Q.127 दो परस्पर संबंधित अर्ध अभिक्रिया को जोड़ने पर प्राप्ति संपूर्ण अभिक्रिया को क्या कहते हैं?
उत्तर रेडॉक्स अभिक्रिया

Q.128 किसी इलेक्ट्रोड की इलेक्ट्रॉनों खोलने या पाने की प्रवृत्ति को क्या कहते हैं?
उत्तर इलेक्ट्रोड विभव

Q.129 कुतुब मीनार के निकट स्थित लौह स्तंभ वैज्ञानिकों का ध्यान क्यों खींच रहा है?
उत्तर उसकी जंगरोधकता के कारण

Q.130 कार बैटरी में प्रयुक्त एसिड कौन सा है?
 उत्तर सल्फूरिक एसिड

Q.131 कौन सा ऐसा तत्व है जो कभी भी अपने किसी भी योगिक में धनात्मक ऑक्सीकरण अवस्था नहीं दर्शाता?
उत्तर क्लोरीन

Q.132 लोहे पर जंग लगना किसका उदाहरण है?
उत्तर ऑक्सीकरण का

Q.133 रासायनिक तत्वों में किस एक तत्व की अपने सभी योगिक में ऑक्सीकरण अवस्था सम्मान होती है?
उत्तर फ्लोरीन

Q.134 उत्प्रेरक रासायनिक अभिक्रिया के विवेक पर क्या प्रभाव डालता है?
उत्तर अभिक्रिया के वेग को परिवर्तित करता है

Q.135 उत्प्रेरक विष (Catalyst poison) क्या होता है? उत्तर क्रिया निरोधक

Q.136 जब पोटेशियम क्लोरेट को गर्म किया जाता है तब वह पोटैशियम क्लोराइड व ऑक्सीजन मैं विघटित हो जाता है जब इसमें मैग्नीज डाइऑक्साइड मिलाया जाता है तो अभिक्रिया तेज हो जाती है इसका क्या कारण है?
 उत्तर मैग्नीज डाई ऑक्साइड उत्प्रेरक का कार्य करता है

Q.137 धनात्मक उत्प्रेरक (Positive catalyst) किसे कहते हैं? 
उत्तर जो अभिक्रिया के वेग को बढ़ाते हैं

Q.138 ऋणात्मक उत्प्रेरक किसे कहते हैं?
उत्तर जो अभिक्रिया के वेग को कम करते हैं

Q.139 जैविक उत्प्रेरक (Bio catalyst) क्या होते हैं?
 उत्तर एंजाइम

Q.140 एथिल एसीटेट के जल अपघटन में एसिटिक अम्ल किस प्रकार कार्य करता है?
 उत्तर आत्म उत्प्रेरक

Q.141 जब कोई रासायनिक अभिक्रिया किसी दूसरी अभिक्रिया के लिए उत्प्रेरक का कार्य करने लगे तो ऐसी अभिक्रिया को क्या कहते हैं?
उत्तर प्रेरित उत्प्रेरण

Q.142 जब अभिकारक और उत्प्रेरक दोनों की भौतिक अवस्थाएं समान होती है तो ऐसा उत्प्रेरक क्या कहलाता है? उत्तर सम्मान उत्प्रेरक

Q.143 जब अभिकारक और उत्प्रेरक दोनों की भौतिक अवस्था अलग अलग होती है तो ऐसा उत्प्रेरक क्या कहलाता है
उत्तर विषमांग उत्प्रेरक

Q.144 कौन सा एंजाइम ग्लूकोज को ऐल्कोहल में परिवर्तित करता है?
उत्तर जाइमेज

Q.145 शक्कर के विलियन से विद्युत धारा क्यों नहीं प्रवाहित हो सकती?
उत्तर क्योंकि उसका आयनन नहीं होता है

Q.146 छिपकली दीवार से कौन से बल द्वारा चिपकी रहती है?
उत्तर वाण्डरवाल्स आकर्षण बल

Q.147 एथिलीन की आकृति कैसी होती है?
  उत्तर समतल त्रिकोणीय

Q.148 हाइड्रोजन क्लोराइड एक गैस है परंतु हाइड्रोजन फ्लुओराइड एक निम्न क्वथनांक वाला द्रव है ऐसा क्यों? उत्तर क्योंकि हाइड्रोजन आबंध के कारण अणु संगुणित हो जाते हैं

Q.149 मिथेन अणु में कौन सा बंधन बनता है?
उत्तर सहसंयोजक बंधन

Q.150 अमोनिया तथा हाइड्रोजन क्लोराइड से अमोनिया क्लोराइड बनाने में किस उत्प्रेरक का प्रयोग किया जाता है ? उत्तर जल वाष्प 

Q.151 नाखून पॉलिश परिमार्जन मैं क्या रहता है?
 उत्तर एसीटोन

Q.152 मृत पोधौ तथा जंतुओं के अपघटन से अमोनिया का निर्माण कहलाता है?
 उत्तर अमोनीकरण

Q.153 विद्युत धारा लगने वाली आग को बुझाने के लिए किसका प्रयोग किया जाता है?
 उत्तर कार्बन डाइऑक्साइड

Q.154 आयोडीन और पोटेशियम क्लोराइड के मिश्रण से आयोडीन को पृथक किस प्रकार किया जाता है?
उत्तर उर्ध्वपातन द्वारा

Q.155 इटाई इटाई रोग किस धातु के कारण होता है?
 उत्तर कैडमियम







Post a Comment

0 Comments