विज्ञान के प्रश्न उत्तर | Chemistry questions and answers

Chemistry questions 

विज्ञान (chemistry questions) के प्रश्न पूछे जाते है।  जिसके कारण यहाँ हम NCRT, CBSC, 10th class  के आधार पर प्रश्न निर्धारित किये गये हैं। जो विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षा SSC,RAILWAY,UPSC, RAS CTET इत्यादि परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण होगे ।

Chemistry questions (रासायनिक विज्ञान प्रश्रोत्तरी)



Q.1 वे पदार्थ जो जलकर उष्मा प्रदान करते हैं? ईंधन

Q.2 पेट्रोलियम से कौन सा मोम प्राप्त होता है? पैराफिन मोम

Q.3 नोदक या रॉकेट में ईंधन के रूप में किसका प्रयोग किया जाता है? द्रव हाइड्रोजन व द्रव ऑक्सीजन

Q.4 अग्निशमन में कौन सी गैस काम में लेते हैं? कार्बन डाइऑक्साइड (CO2)

Q.5 स्पीड नामक उच्च गुणवत्ता वाले पेट्रोल को किस पेट्रोलियम कंपनी ने बाजार में लाया है? भारत पैट्रोलियम

Q.6 केरोसिन,हाइड्रोजन,कोयला तथा डीजल मैं कौन सा ईंधन न्यूनतम प्रदूषण उत्पन्न करता है? हाइड्रोजन

Q.7 पेट्रोलियम को गर्म करने पर कौन सी वाष्प निकलती है? साइमोजिन

Q.8 कार्बन मोनो ऑक्साइड एवं हाइड्रोजन गैस का मिश्रण को क्या कहते हैं? जल गैस

Q.9 सीएनजी को पारिस्थितिक मित्र क्यों कहा जाता है कार्बन मोनोऑक्साइड अल्प मात्रा में पाया जाता है

Q.10 ईंधन के रूप में प्रयुक्त पेट्रोल किसका मिश्रण है? हाइड्रोकार्बन

Q.11 एलपीजी का पूरा नाम क्या है? लिक्विड पेट्रोलियम गैस

Q.12 जलते पेट्रोल को पानी से क्यों नहीं बुलाया जाता है? पेट्रोल का कम घनत्व के कारण पेट्रोल पानी पर तैरता है

Q.13 हाइड्रोजन ने ऊष्मा का मान कितना होता है? 150 किलो जूल प्रति ग्राम

Q.14 किसमें सीसे की मात्रा अधिक पाई जाती है? उच्च ऑक्टेन वाला इंजन

Q.15 रसोई सिलेंडरों में गैस की आपूर्ति किस रूप में की जाती है? तरल

Q.16 रसोई सिलेंडर गैस किसका मिश्रण है? ब्यूटेन प्रोपेन

Q.17 कौन सा मिश्रण कोल गैस कहलाता है? हाइड्रोजन, मेथेन, मोनो ऑक्साइड

Q.18 नाइट्रोजन गैस तथा कार्बन मोनोऑक्साइड गैस के मिश्रण को क्या कहते हैं? प्रोडूसर गैस

Q.19 पेट्रोल की गुणवत्ता व्यक्त की जाती है? ऑक्टेन संख्या

Q.20 गोबर गैस ने मुख्यतः घटक होता है? मिथेन

Q.21 शुष्क बर्फ किसे कहते हैं? ठोस कार्बन डाइऑक्साइड

Q.22 किस तत्व को पानी में रखा जाता है पीला फास्फोरस

Q.23 सर्वाधिक इलेक्ट्रॉन प्राप्त करने वाला तत्व है? क्लोरीन

Q.24 पृथ्वी पर सबसे अधिक मात्रा में पाया जाने वाला धातु तत्व कौन सा है? एलुमिनियम

Q.25 विद्युत का सबसे अच्छा सुचालक तत्व कौन सा है? चांदी

Q.26 उच्च गलनांक एवं उच्च क्वथनांक वाली अधातु है? हीरा

Q.27 वे पदार्थ गर्म करने पर ऊर्ध्वपातित हो जाते हैं आयोडीन, कपूर, गंधक, नेप्थलीन

Q.28 प्राकृतिक रूप में पाया जाने वाला सबसे भारी तत्व है? यूरेनियम

Q.29 आवर्त सारणी रेडियोधर्मी तत्वों की कुल संख्या कितनी है? 25

Q.30 टिंचर आयोडीन कहलाता है? ऐल्कोहल में आयोडीन

Q.31 विद्युत का सुचालक धातु तत्व कौन सा है? ग्रेफाइट

Q.32 सर्वाधिक विद्युत ऋणात्मक तत्व है? फ्लोरीन

Q.33 अब तक ज्ञात सर्वाधिक कठोर पदार्थ हैं? हीरा 

Q.34 तत्व का मौलिक गुण क्या है? परमाणु संख्या

Q.35 सबसे अधिक आघातवर्धनिय तत्व है? सोना

Q.36 आधुनिक आवर्त सारणी में वर्गों की कुल संख्या कितनी है? 18

Q.37 बॉक्साइट एलुमिनियम धातु का निष्कर्षण कैसे किया जाता है? विद्युत अपघटन द्वारा

Q.38 तांबा का शत्रु तत्व कौन सा है? गंधक

Q.39 किसे भविष्य की धातु कहते हैं? टाइटेनियम

Q.40 कौन सा सर्वाधिक स्थाई तत्व है? सीसा

Q.41 सबसे भारी धातु कौन सी है? ओस्मियम

Q.42 सबसे हल्का तत्व कौन सा है? हाइड्रोजन 

Q.43 सबसे हल्की धातु कौन सी है? लिथियम

Q.44 तत्वों का सबसे पहले वर्गीकरण किसने किया था? डोबेरेनर 

Q.45 आधुनिक आवर्त सारणी किस पर आधारित है? परमाणु संख्या पर

Q.46 आधुनिक आवर्त सारणी नियम के प्रवर्तक कौन है? मोसले

Q.47 “त्रिक के नियम” का प्रतिपादन किसने किया? डोबेरेनर 

Q.48 “अष्टक नियम” का प्रतिपादन किसने किया? न्यूलैंड

Q.49 अक्रिय तत्व किस समूह है के सदस्य हैं? शून्य समूह

Q.50 आधुनिक आवर्त सारणी में आवर्तो की संख्या कितनी है? 7

Q.51 पृथ्वी पर सर्वाधिक मात्रा में पाया जाने वाला तत्व कौन सा है? ऑक्सीजन

Q.52 सबसे अधिक विद्युत ऋणात्मक तत्व कौन सा है? फ्लोरीन

Q.53 आधुनिक आवर्त सारणी का निर्माण किसने किया? मोसले 

Q.54 मेंडलीफ की आवर्त सारणी मैं तत्वों का आधार है? परमाणु भार

Q.55 किस वैज्ञानिक ने पोलीनियम तत्व की खोज की? मेरी क्यूरी

Q.56 सर्वप्रथम आवर्त सारणी का निर्माण किया? मेंडलीफ

Q.57 मिट्टी के तेल में रखा जाने वाला तत्व कौन सा है? सोडियम

Q.58 कौन सा धातु तत्व द्रव अवस्था मैं पाया जाता है? पारा

Q.59 कौन सा अधातु तत्व द्रव अवस्था में पाया जाता है? ब्रोमीन


Q.60 हड्डियों एवं दांतों का निर्माण करने वाला तत्व है? कैल्शियम





Post a Comment

0 Comments