आयतन (Volume) किसे कहते हैं? आयतन का SI मात्रक

आयतन (Volume) 

किसी पदार्थ दवारा घेरे हुए स्थान को आयतन कहते हैं। अर्थात किसी पदार्थ द्वारा घेरे गए लंम्बाई, चौड़ाई और ऊंचाई को व्यक्त करता है।
आयतन (लम्बाई)3  के मात्रक होते हैं

आयतन का SI मात्रक

एस आई पद्धति ने आयतन का मात्रक m3 होता है।
लेकिन आयतन का मात्रक बड़ा होने के कारण आमतौर पर कुछ छोटे मात्रकों का उपयोग किया जाता है अतः आमतौर पर के आयतन को मापने के लिए प्राय cm3 या dm3 के मात्रकों  का उपयोग किया जाता है जो एस आई मात्रक नहीं है
1 लीटर = 1000 mL अथवा 1000 cm3 = l dm3

नोट- 
प्रयोगशाला  (Laboratory) द्ववों या विलयनो विलियन के आयतन (Volume) को मापने के लिए पिपेट,ब्यूरेट, सिलिंडर आदि का उपयोग किया जाता है।

Post a Comment

0 Comments