घनत्व क्या होता है?
कि पदार्थ के कण उसमें कितनी मजबूती से एक दुसरे के पास विद्यमान रहते है अर्थात पदार्थ के कण जितनी अधिक मजबूती से जितने पास पास विद्यमान होंगे उतना ही अधिक पदार्थ के इकाई आयतन का द्रव्यमान होगाघनत्व (Density)
किसी पदार्थ का द्रव्यमान और प्रति इकाई आयतन को घनत्व कहते हैं।घनत्व की सर्वप्रथम खोज ग्रीक के महान वैज्ञानिक आर्किमिडीज ने की थी
घनत्व का सूत्र (Formula)
किसी पदार्थ का घनत्व (Density) उसके प्रति इकाई आयतन (Volume) का द्रव्यमान (Mass) होता है।
घनत्व = द्रव्यमान / आयतन
घनत्व = m/V
घनत्व का प्रतीक को ग्रीक भाषा के शब्द ρ से प्रदर्शित किया जाता है
ρ = Kg/m3
घनत्व का मात्रक (इकाई)
घनत्व का SI मात्रक Kg/m3घनत्व का मात्रक Kg/m3 बड़ा है
लेकिन घनत्व का CGS मात्रक g cm3 होता है
लेकिन प्राय घनत्व को g cm3 व्यक्त करते हैं जहां द्रव्यमान को ग्राम (g) और आयतन को (m) व्यक्त किया जाता है
Good
ReplyDeleteThanks
DeletePlease do not enter any spam link in the comments box.