uses of lenses | लेंस के उपयोग Avatal lens & Utal lens

लेंसो के उपयोग व प्रकाशीय उपकरण (Lens use and optical device)

1. दृष्टि दोष के निवारण  (Prevention of vision defects)

चश्मे में दोनों प्रकार के लेंसो का उपयोग होता है। जिन लोगों को दूर की वस्तु स्पष्ट दिखाई नहीं देती है, वे आँख के निकट दृष्टि दोष से पीड़ित होते हैं। ऐसे लोगों के अवतल लेंस लगे चश्मे का उपयोग करते हैं। जिन लोगों को निकट की वस्तु स्पष्ट दिखाई नहीं देती, वे आँख के दूर दृष्टि दोष से पीड़ित होते हैं तथा दूर दृष्टि दोष से पीड़ित व्यक्ति उत्तल लेंस लगे चश्मे का उपयोग करते हैं।

2. सरल सूक्ष्मदर्शी (Simple microscope)

अक्षरों को बड़ा करके देखने के लिए एक उत्तल लेंस को आवर्धक लेंस के रूप में प्रयुक्त किया जाता है इस प्रकार यह बहुत छोटे अक्षरों को पढ़ने के लिए उपयोग किया जा सकता है। घड़ीसाज घड़ियों के छोटे पुर्जों को देखने के लिए उत्तल लेंस का प्रयोग करते है इस एकल उत्तल लेंस को ही सरल सूक्ष्मदर्शी कहते है। सरल सूक्ष्मदर्शी के रूप में कम फोकस दूरी के उत्तल लेंस का उपयोग किया जाता है सरल सूक्ष्मदर्शी की सहायता से छोटी वस्तु को बड़ा करके देख सकते हैं।

3. संयुक्त सूक्ष्मदर्शी (Composite microscope)

इसमें दो उत्तल लेंस एक धातु की नली में लगे होते हैं। जिस ओर वस्तु को रखा जाता है, उस ओर स्थित लेंस को अभिदृश्यक (objective) कहते है जिस लेंस पर आँख को रख कर देखा जाता है, उस लेंस को नेत्रिका (eye-piece) कहते है

4. दूरदर्शक अथवा दूरबीन (Telescope or telescope)

दूरदर्शक अथवा दूरबीन का उपयोग दूर की वस्तुओं को देखने के लिए किया जाता है। इसमें भी दो उत्तल लेंस लगे होते हैं। जिन्हें अभिदृश्यक (objective) लेंस तथा नेत्रिका कहते हैं
Tags

Post a Comment

0 Comments