राजस्थान के शुभंकर : district mascot of rajasthan in hindi

राजस्थान के जिले वार वन्यजीवन शुभंकर ( District Wise Wildlife Mascot )

वन्यजीव संरक्षण की दिशा में लोगों में जागरूकता फ़ैलाने के उद्देश्य से राजस्थान राज्य के वन विभाग ( Forest Department of Rajasthan State ) ने हर जिले के लिए एक वन्यजीव को शुभंकर ( Mascot ) घोषित किया है। वन विभाग ने शुभंकर घोषित करने के लिए वन्यजीव की संख्या को मापदण्ड माना है। इसका चुनाव संबंधित जिले में पाए जाने वाले वन्यजीवों में से ही किया गया है। राजस्थान के शुभंकर
राजस्थान के शुभंकर :  district mascot of rajasthan in hindi


जिला तथा राजस्थान के वन विभाग द्वारा जारी शुभंकर

राजस्थान के सभी 33 जिलो के राजस्थान के शुभंकर वन विभाग द्वारा जारी वन्यजीव जिलो के सामने उनके शुभंकर के नाम दिए गए हैं।
क्रमांक जिला शुभंकर
1 अजमेर खरमौर
2 नागौर राजहंस
3 अलवर सांभर
4 बांसवाड़ा जलपीपी
5 बारां मगरमच्छ
6 बाड़मेर मरू लोमड़ी
7 भरतपुर सारसक्रेन
8 भीलवाड़ा मोर
9 बीकानेर भट्टतीतर
10 बूंदी सुर्खाब
11 चित्तौड़गढ़ चौसिंगा
12 चुरू कृष्ण मृग
13 जयपुर चितल
14 दौसा खरगोश
15 धौलपुर पंछीरा ( इंडियन स्क्रीमर)
16 डूंगरपुर जंगली धोक
17 हनुमानगढ़ छोटा किलकिली
18 झुन्झुनू काला तीतर
19 जालौर भालू
20 झालावाड़ गागरोनी तोता
21 जैसलमेर गोडावण
22 जोधपुर कुर्जा
23 करौली घड़ियल
24 कोटा ऊदबिलाव
25 पाली तेंदुआ
26 राजसमंद भेड़िया
27 प्रतापगढ़ उड़न गिलहरी
28 सवाईमाधोपुर बाघ
29 श्रीगंगानगर चिंकारा
30 सीकर शाहीन
31 सिरोही जगली मुर्गा
32 टोंक हंस
33 उदयपुर बीज्जु
  • राजस्थान शुभंकर 
  • राजस्थान जिलों के शुभंकर
  • rajasthan ke shubhankar 
  • राजस्थान जिला शुभंकर राजस्थान के जिलेवार शुभंकर 
  • राजस्थान के जिलेवार वन्यजीव शुभंकर

Post a Comment

0 Comments