ऑपरेशन सैंडब्लास्ट - Operation Sandblast | SHIRSWASTUDY

ऑपरेशन सैंडब्लास्ट Operation Sandblast

अमरीकी नौसेना की नाभिकीय ऊर्जा से संचालित पनडुब्बी यूएसएस ट्राइटन ने 16 फरवरी 1960 को न्यू लंदन, कनेक्टिकट से पहली बार जलमग्न रहते हुए दुनिया का चक्कर लगाने के 'ऑपरेशन सैंडब्लास्ट' की शुरुआत की। पनडब्बी ने 24 फरवरी से 25 अप्रेल 1960 तक 60 दिन 21 घंटे में 26,723 नॉटिकल माइल का सफर तय किया। पनडुब्बी के रूट का शुरुआती और आखिरी बिंदु 'सेंट पीटर एंड पॉल रॉक्स' था, जो भूमध्य रेखा के पास अटलांटिक महासागर के मध्य में है। इस ऑपरेशन के कमांडर कैप्टन एडवर्ड एल. बीच जूनियर थे।

Post a Comment

0 Comments