वैनगार्ड 2 /मोहरा उपग्रह क्या है?
पृथ्वी का चक्कर लगाने वाले 'वैनगार्ड 2' उपग्रह या मोहरा 2 को 17 फरवरी 1959 को लॉन्च किया गया था। मौसम का हाल जानने के उद्देश्य से लॉन्च किया गया यह पहला उपग्रह था। अमरीका व सोवियत संघ के बीच अंतरिक्ष विज्ञान क्षेत्र में चल रही प्रतिस्पर्धा में वैनगार्ड 2 उपग्रह का प्रक्षेपण, मील का पत्थर था। मार्च 2021 तक यह अपनी कक्षा में ही था। यह उपग्रह अमरीकी नौसेना के प्रोजेक्ट वैनगार्ड का हिस्सा था और यह इसकी कक्षा पर बादलों के वितरण को मापने के लिए डिजाइन किया गया था।
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comments box.