RSCIT Old Eaxm pepar 31 July 2022 - SHIRSWASTUDY

RSCIT Previous pepar with Solutions 

आरएससीआईटी का अर्थ होता है राजस्थान स्टेट सर्टिफिकेट इन इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी। यह भारत के राजस्थान राज्य में वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय (वीएमओयू) द्वारा आयोजित एक प्रसिद्ध कंप्यूटर साक्षरता पाठ्यक्रम है। यह पाठ्यक्रम उम्मीदवारों को कंप्यूटर ऑपरेशन और एप्लिकेशंस में बेसिक ज्ञान और कौशल प्रदान करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। 

RSCIT pepar with Answers Key 

RSCIT old paper  20 October 2019


आज मैं आपके लिए RSCIT पेपर हिंदी में उपलब्ध करवा रहा हूं  RSCIT, वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय (वीएमओयू) द्वारा एग्जाम करवायी जाती हैं आप इस वेबसाइट पर भी RSCIT पाठ्यक्रम से संबंधित मॉडल पेपर और सैंपल पेपर खोज सकते हैं। इन पेपर्स का अभ्यास करना आपको RSCIT परीक्षा की तैयारी में मदद कर सकता है।

RSCIT old paper 31 July 2022

आज हम आरएससीआईटी 31 July 2022 का पेपर लेकर आऐ है जिसके माध्यम से आप पेपर कै पढ़कर और online  test के द्वारा अपनी तैयारी को और बेहतर बना सकते हैं।
प्रश्नों की संख्या 35 निर्धारित की गई है और प्रत्येक प्रश्न 2 अंक का है। ऋणात्मक अंक का प्रावधान नहीं है।

RSCIT pepar with online test 

1. आसानी से पढ़ने के लिए ------ का उपयोग कर सूचना को हॉरिजॉन्टल और वर्टिकल कॉलम में व्यवस्थित किया जाता है?





The answer is D)
टेबल

2. एक ऑप्टिकल इनपुट डिवाइस, जो पेपर मीडिया पर बने पेंसिल के निशानों को स्कैन करता है और पढ़ता है?





The answer is A)
ओ. एम. आर

3. डॉक्यूमेंट में सभी परिवर्तनों की निगरानी करने के लिए एम.एस. वर्ड 2010 कौन से फीचर्स का उपयोग करता है?





The answer is C)
ट्रेक चेंजेज

4. निम्न में से कौन सी कंप्यूटर सिस्टम की विशेषता नहीं है?





The answer is D)
सोचने की क्षमता

5. कौन सी कीज़ का प्रयोग करने से 'फाइन्ड व रिप्लेस' का विकल्प खुलता है?





Answer is A)
कन्ट्रोल + एफ

6. आज इन्टरनेट बैंकिंग का उपयोग करता है, जो एक सुरक्षित वेबसाइट को उपयोग करने के अलावा लेन-देन को और सुरक्षित बनाने के लिए अतिरिक्त कैडेंशियल सुरक्षा तत्व के रूप में प्राहक के पंजीकृत मोबाइल नंबर पर भेजते हैं





Answer is C)
वन टाइम पासवर्ड

7. इनमें से कौन सा कंप्यूटर डाटा के भण्डारण क्षमता, प्रदर्शन और डाटा प्रोसेसिंग शक्तिशाली कप्यूटर है?





Answer is B)
सुपर कम्प्यूटर

8. gov, .edu, mil और .net के एक्सटेन्शनों को कहा जाता है?





Answer is A)
डी.एन.एस.

9. विन्डोज़ में किसी भी फाईल अथवा फोल्डर को स्थायी रूप से मिटाने हेतु प्रयुक्त किया जाता है?





Answer is B)
Ctrl + Shift + Delete

10. निम्नलिखित कथनों में से असत्य कथन है?

(A) सी. आर. टी. मॉनीटर सबसे अधिक पतला मॉनीटर होता है।
(B) डॉट मैट्रिक्स सर्वाधिक गति वाला कम्प्यूटर है। 
(C) कैग मैमोरी मुख्य मैमोरी से धीमी है 
(D) बार कोड रीडर एक इनपुट उपकरण है।




Answer is B)
a, b और C

11. ऐसी कौन सी मेमोरी है जिसका प्रयोग RAM द्वारा अधिक बार प्रयोग में आने वाली सूचना को संग्रहित करने के लिए किया जाता है?





Answer is B)
कैश मेमोरी

12. एक फाईल जिसमें पूर्वानिर्धारित सैटिंग्स का प्रयोग सामान्य प्रेसेंटेशन (प्रस्तुतीकरण / डॉक्यूमेंट) के बनाने में किया जाता है कहलाता है?





Answer is C)
टेम्प्लेट

13. किस प्रकार का व्यक्तिगत ई-मेल खाता आम तौर पर अपने कम्प्यूटर पर ई-मेल डाउनलोड करने के लिए उपयोग किया जाता है?





Answer is B)
POP3

14. एक छोटी सी तस्वीर है जो एक प्रोग्राम, फोल्डर या प्रोग्राम फंक्शन का प्रतिनिधित्व करती है और जब इन पर डबल क्लिक किया जाता है तो उपयोगकर्ता के यूजर इंटरफेस में प्रदर्शित होता है?





Answer is B)
आइकन्स

15. राज ई-वॉलेट किस तरह का सॉफ्टवेयर है?





Answer is A)
डॉक्यूमेन्ट मैनेजमेंट सिस्टम

16. विडोज 10 का कौन सा इनबिल्ट ऑप्शन हमें एक स्क्रीन चार विडोज तक स्थानांतरित करने की अनुमति देता है?





Answer is B)
स्नेप असिस्ट

17. ड्रोन क्या है?





Answer is B)
वाई फाई प्रोद्योगिकी

18. डोमेन नाम का पता लगाने और उसे इंटरनेट प्रोटोकाल एड्रेस अनुवाद करने के लिए निम्न में से कौन उत्तरदायी है?





Answer is C)
डीएनएस

19. दस्तावेज में हाइपरलिंक डालने की शॉर्टकट जी क्या है?





Answer is C)
Ctrl + K

20. एम.एस. 2010 में फंक्शन, विभाजक द्वारा किसी संख्या को विभाजित करने के बाद शेष राशि प्रदर्शित करेगा?





Answer is C)
MOD ()

21. निम्नलिखित में से किसको व्यक्तिगत सूचना प्रबन्धक के रूप में भी जाना जाता है?





Answer is C)
माइक्रोसॉफ्ट ओवरलुक

22. निम्नलिखित में से कौन से लाभ PMJDY से जुड़े हैं?





Answer is D)
अपरोक्त सभी

23. भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना (बीएसबीवाई) का लाभकिस प्रकार के रोगी को मिल सकता है?





Answer is B)
आईपीडी ( आन्तरिक रोगी विभाग)

24. प्रेजेंटेशन में विद्यमान सभी स्लाइड का एक जैसा प्रदर्शन चाहने के लिए आप निम्न में से क्या उपयोग करेंगे?





Answer is D)
प्रेजेंटेशन डिजाइन टेंप्लेट (Presentation Design Templet)

25. एमएम वर्ड में हमें विभिन्न व्यक्तियों की एकही पत्र भेजने के लिए सक्षम बनाता है?





Answer is D)
मेलमर्ज ( Mail Merge)

26. रिस्टोर प्वाइंट सेट करने पर, अगर कंप्यूटर क्रश हो जाए तो निम्न में से क्या ? हम वापस रिस्टोर कर सकते हैं





Answer is C)
विडोज रजिस्ट्री रिस्टोर करना, सिस्टम फाइल, इंस्टॉल्ड एप्लीकेशन को रिस्टोर करना दोनों विकल्प सही है।

27. एम.एस.एक्सेल में एक टेबल है जिसमें 0 से 10 तक अंक हैं अगर आपको उस टेबल में 5 से बड़ी संख्याओं का योग करना है, अर्थात जोड़ना हो तो निम्न में से कौन सा फार्मूला उपयुक्त रहेगा?




Answer is C)
=SUMIF(A2:A8,">5)

28. एम.एस. पावरपोइंट 2010 की फाइल बंद करने के लिए किस तरीके का इस्तेमाल किया जाता है? सबसे उपयुक्त विकल्प चुनें?





Answer is D)
उपरोक्त सभी

29. सोशल नेटवर्किंग साइट के उदाहरण हैं?





Answer is D)
उपरोक्त में सभी

30. किस डेटा ट्रांसफर माध्यम की डेटा स्थानान्तरण की दर सबसे अधिक है?





Answer is C)
आप्टिकल फाइबर (Optical Fibre)

31. वापरलेस नेटवर्क डाटा ट्रांसमिट करने के लिए ------ प्रयोग किया जाता है?





Answer is D)
उपरोक्त सभी (All of the Above)

32. एम.एस. एक्सेस 2010 में उपयोगकर्ता द्वारा कौन से डेटा प्रकार दर्जया बदला नहीं जा सकता है? सबसे उपयुक्त विकल्प चुनें।





Answer is C)
ऑटो नम्बर (Auto Number)

33. निम्न को सुमेलित कीजिये

(A) Ctrl + Shift + C  (i) बदलने हेतु
(B) Ctrl + Z (ii) पाठ का संरेखन
(C) Ctrl + L (iii) फॉन्ट परिवर्तन
(D) Ctrl + H (iv) पूर्ववत्
(v) फार्मेट पेंटर
(vi) चिपकाने हेतु




Answer is C)
(vi) (iv) (ii) (i)

34. पावर प्वाइंट के प्रस्तुतीकरण में प्रतिरूप ( डुप्लीकेट) स्लाइड को जोड़ने के लिए कौन-कौन सी चीज़ को मिलाकर प्रयोग करते हैं?





Answer is D)
Ctrl + M

35. इंटरनेट पर कम्प्यूटर ---------- पहचाना जाता है?





Answer is C)
आईपी पता

  • RSCIT Previous Years Question Paper 
  •  RSCIT Previous Year Solved Question Paper 
  •  RS-CIT Current Question Paper with Answer 
  • RSCIT Old Paper Online Test 
  • RSCIT Old Paper in Hindi PDF Download 
  • rscit old paper pdf with answer key download 
  • rscit exam paper pdf download rscit exam paper 
  • RSCIT Old Exam Papers With Answers
  • Post a Comment

    0 Comments