RSCIT Previous pepar with Solutions
RSCIT pepar with Answers Key
RSCIT old paper 22 MAY, 2022
RS CIT Previous Exam Paper 22-05-2022 with mock test
1. इंकजेट प्रिन्टर्स या बैण्ड प्रिन्टर्स को वर्गीकृत किया जाता है जैसे
लाइन प्रिन्टर्स (Line Printers)
2. कौन सी, सेकेंडरी मेमोरी का प्रकार नहीं है?
रैंडम एक्सेस मेमोरी (Random Access Memory)
3. निम्नलिखित में से कौन सा मेमोरी डिवाइस मुख्य रूप से गति के मामले में कैश मेमोरी (Cache Memory) के समान है?
एस. रैम (SRAM)
4. वेब ब्राउज़र (Web Browser ) क्या है?
एक सॉफ्टवेयर प्रोग्राम जो आपको वर्ल्ड वाइड वेब (World Wide Web) पर साइटों तक पहुंचने की अनुमति देता है
5. इंटरनेट सर्च इंजन का एक उदाहरण है?
याहू (Yahoo)
6. ईमेल भेजने के लिए निम्नलिखित में से क्या अनिवार्य है?
प्रेषक मेल आईडी (Sender Mail ID)
7. एम.एस, वर्ड 2010 के किस टैब (Tab) में हैडर और फूटर9विकल्प उपलब्ध हैं?
इन्सर्ट टैब ( InsertTab)
8. निम्न में से कौन सा ई-वॉलेट का वैध उदाहरण है?
पेटीएम ( PayTM)
9. E-Mitra का पूरा नाम क्या है?
Electronic Mitra
10. माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस पिक्चर मैनेजर से क्या आशय है?
मूल तस्वीर प्रबंधन सॉफ्टवेयर
11. नीचे दिए गए स्क्रीन लॉक में से कौन से स्क्रीन लॉक एंड्रॉयड डिवाइस पर उपलब्ध है?
इनमें से सभी ( All Of The Above)
12. ............ के जरिए आप वर्तमान डॉक्यूमेंट की किसी लोकेशन को दूसरे डॉक्यूमेंट या वेबसाइट से जोड़ सकते हैं?
हाइपर लिंक (Hyperlink)
13. किसी सेल एन्ट्री के लिए दिया गया कमेंट स्क्रीन पर क्या दिखाता है?
इन्डीकेटर (Indicator)
14. प्रेजेंटेशन में विद्यमान सभी स्लाइड का एक जैसा प्रदर्शन चाहने के लिए आप निम्न में से क्या उपयोग करेंगे?
प्रेजेंटेशन डिजाइन टेंप्लेट (Presentation Design Template)
15. इंस्टॉल प्रोग्राम को अन इंस्टॉल करने के लिए क्या करते हैं?
कंट्रोल पैनल के द्वारा और सेटिंग एप के द्वारा दोनों विकल्प सही है।
16. ईमेल पते को ध्यान में रखते हुए, सही विकल्प है।
A और B दोनों
17. दस्तावेजों को सेव करते समय, "सेव" (Save) और "सेव एज" (Save As) में अंतर है:
B और C दोनों
18.पॉवर पॉइंट प्रदर्शन में कौन सा फाइल प्रारूप नहीं जोड़ा जा सकता है:
.Htm
19. कौन सी कुंजियों के संयोजन से पॉवरपॉइंट प्रस्तुतीकरण में नया स्लाइड जोड़ा जा सकता है:
Ctrl + M
20. संक्षिप्त रूप 'GUI ' का विस्तारित रूप है:
ग्राफिकल यूजर इंटरफ़ेस
21. इन्टरनेट एक्स्प्लोरर है:
वेब ब्राउज़र (Web Browser )
22. संक्षिप्त रूप 'DIMM' का विस्तारित रूप है:
डुअल इन-लाइन मेमोरी मोड्यूल (Dual Inline Memory Module)
23.इनमें से कौन इनपुट / आउटपुट युक्ति नहीं है
ऐएलयु (ALU)
24. विंडोज में किसी फाइल या फोल्डर को हमेशा के लिए9मिटाने हेतु, हम इस्तेमाल करते हैं:
Shift + Del
25. टिम बेर्नेर्स ली (Tim Berners Lee) द्वारा दी गयी9अवधारणा है:
WWW
26. निम्नलिखित में से कौन भारतीय सुपर कम्प्यूटर का उदाहरण नहीं है
एएस 400 (AS400)
27. SATA का विस्तारित रूप है:
सीरियल एडवांस्ड टेक्नोलॉजी अटैचमेंट (Serial Advanced Technology Attachment)
28. करसर के बायीं ओर के अक्षर कौन सी कुंजी से मिटते हैं:
बैक स्पेस (Backspace)
29. एम. एस. एक्सेल प्रोग्राम में खानों की चौड़ाई और पंक्ति की लम्बाई मापी जाती है:
इंच (Inches)
30. जब आप होम टैब में फॉरमैट पेंटर आइकन पर क्लिक करते हैं तो आप देखते हैं कि उसका माउस प्वाइंटर ......... में बदल जाता है।
पेन्ट ब्रश (Paintbrush)
31. निम्न में से किस प्रकार के साइबर अटैक के द्वारा आपको चाही गई वेबसाइट की जगह अन्य वेबसाइट पर ले जाया जाता है।
डीएनएस पॉइजिनिंग (DNS Poisoning)
32. कम्प्यूटर अनुप्रयोग में कार्यपुस्तिका मूल रूप से किससे संबंधित है?
एम. एस. एक्सेल (MS Excel)
33. कम्प्यूटर सिस्टम का एक हिस्सा जिसमें कम्प्यूटर निर्देशों9पर डेटा होता है।
सॉफ्टवेयर (Software)
34. किसी भी कंप्यूटर में क्रिटिकल प्रोसेसिंग कंपोनेंट कौन सा है?
मेमोरी डिवाइस (Memory Devices)
35. 'डॉट मैट्रिक्स' और 'सॉलिड फॉन्ट प्रिंटर' किसके उदाहरण हैं?
कैरेक्टर प्रिंटर (Character Printers)
Please do not enter any spam link in the comments box.