संमागी रेखाएं माध्यमिका, लम्ब समद्विभाजक, शीर्षलम्ब , कोण

संमागी रेखाएं  (Concurrent line) | माध्यमिका, लम्ब समद्विभाजक, शीर्षलम्ब , कोण समद्विभाजक

माध्यमिका (Median) :- त्रिभुज के किसी शीर्ष को सम्मुख भुजा के मध्य बिंदु (Mid point) से मिलाने वाले रेखाखण्ड को त्रिभुज की माध्यमिका (Median) कहते हैं।


भुजाओं के लम्ब अर्द्धक या लम्ब समाद्विभाजक (Perpendicular Bisectors) :- त्रिभुज की भुजा के मध्य बिंदु पर खींचा गया लम्ब, भुजा का लम्ब अर्द्धक कहलाता है।

कोणों के समद्विभाजक (Angle Bisector):- त्रिभुज के किसी कोण के समान दो भाग करने वाले रेखा खण्ड को त्रिभुज के कोण समद्विभाजक कहते हैं।

शीर्ष लम्ब (Altitude):- वह रेखाखण्ड जो त्रिभुज के किसी एक शीर्ष से सम्मुख भुजा पर लम्ब डालने से प्राप्त हो को त्रिभुज का एक शीर्ष लम्ब कहते हैं।

संगामी रेखाएं (Concurrent line):- तीन या तीन से अधिक रेखाएं यदि एक ही बिंदु से होकर गुजरें तो वे संगामी रेखाएं कहलाती है। इस स्थिति में उनका उभयनिष्ठ बिन्दु रेखाओं का संगमन अथवा संगामी बिंदु कहलाता है।

Post a Comment

0 Comments