चुम्बकीय क्षेत्र की दिशा (Direction of Magnetic Field)
हम यहां कुछ चुम्बकीय क्षेत्र की दिशा ज्ञात करने के नियमों का अध्ययन करते हैं।
1. SNOW नियम
चालकता में धारा प्रवाह के कारण इसके निकट उत्पन्न चुंबकीय क्षेत्र में स्थित कंपास सुई के उत्तरी ध्रुव के विक्षेप की दिशा नियम से ज्ञात कर सकते हैं इस नियम के अनुसार यदि तार में धाराप्रवाह दक्षिण से उत्तर की ओर हो रहा है तथा अभीष्ट तार कंपास सुई के ऊपर हैं तो चुम्बकीय सुई का पुत्री ध्रव पश्चिम की ओर विक्षेपित हो जाता है।
2. दांये हाथ के अंगूठे का नियम (Right hand thumb rule)
इस नियम के अनुसार यदि किसी धारावाही चालक तार को दांये हाथ से इस प्रकार पकड़ा जाए कि अंगूठा विद्युत धारा की दिशा को प्रदर्शित करे तो मुड़ी हुई अंगुलिया चुम्बकीय क्षेत्र की दिशा को प्रदर्शित करेंगी।
3. वृतीय धाराओं के लिए दांयी हथेली का नियम (Right Hand palm Rule for Circular Current)
इस नियम के अनुसार यदि किसी धारावाही वृत्ताकार कुण्डली में दायें हाथ की मुड़ी हुई अंगुलिया धारा प्रवाह की दिशा को प्रदर्शित करे तो अंगूठा चुम्बकीय क्षेत्र की दिशा को प्रदर्शित करता है।
4. मैक्सवेल का कार्क पेच नियम (Maxwell’sCark Screw Rule)
इस नियम के अनुसार यदि किसी दक्षिणावर्त कार्क पेच को इस प्रकार घुमाया जाए कि इसकी नोंक, चालक में बहने वाली विद्युत धारा की दिशा में आगे बढ़े तो जिस दिशा में पेच को घुमाने के लिए अंगुठे को घुमाना पड़ता है वहीं चुम्बकीय क्षेत्र की दिशा को व्यक्त करता है।
I think it is so interesting
ReplyDeletePlease do not enter any spam link in the comments box.