डिजिटल लॉकर क्या है - DigiLocker

डिजिटल लॉकर क्या है? DigiLocker

डिजिटल लॉकर (DigiLocker) डिजिटल भारत कार्यक्रम- बाहरी वेबसाइट जो एक नई विंडो में खुलती है के तहत प्रमुख पहलों में से एक है। 

डिजिटल लॉकर क्या है? DigiLocker
DigiLocker.gov.in

इसका एक बीटा संस्करण इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी विभाग (डीईआईटीवाई), भारत सरकार द्वारा जारी किया गया है। डिजिटल लॉकर का उद्देश्य भौतिक दस्तावेजों के उपयोग को कम करना और एजेंसियों के बीच में ई-दस्तावेजों के आदान-प्रदान को सक्षम करना है

डिजिटल लॉकर क्या, इसकी क्या जरूरत है?

 डिजिटल लॉकर एक वेबसाइट की तरह ही काम करती है, आप Digilocker App और Digilocker website पर  अपने स्मार्ट फोन में इनस्टॉल करके इस पर रजिस्ट्रेशन कर सकते है। जिसमें महत्वपूर्ण दस्तावेज अकाउंट बनाकर संभाल कर रख सकेंगे। जब भी इन दस्तावेजों की जरूरी होगी, तो वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन देख सकेंगे। इसका मकसद आवेदक को डिजिटल सशक्तिकरण प्रदान कर ऑनलाइन सुविधा उपलब्ध कराना है, ताकि प्रमाणिकता सुनिश्चित कर फर्जी दस्तावेजों के उपयोग को खत्म किया जा सके। इससे डॉक्यूमेंट हमेशा हमेशा के लिए ऑनलाइन सिक्योर हो जाएंगे। 

डिजिलॉकर पर अकाउंट कैसे बनाएं? 

  • सबसे पहले digilocker.gov.in या digitallocker. gov.in पर जाएं। 
  • फिर दाईं ओर Sign Up पर क्लिक करें। 
  • नया पेज ओपन होगा, वहां मोबाइल नंबर दर्ज करें। तब DigiLocker आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजेगा। उसे दर्ज करें। 
  • अपना यूजरनेम और पासवर्ड सेट करें। अब आप DigiLocker का इस्तेमाल कर सकते हैं। 

डिजिलॉकर में डाक्यूमेंट्स कैसे अपलोड करें? 


  • DigiLocker पर लॉग इन कर Uploaded Documents पर जाएं और अपलोड पर क्लिक करें। 
  • डॉक्यूमेंट के बारे में विवरण लिखें। अपलोड बटन पर क्लिक करें। DigiLocker पर आप अपनी 10वीं, 12 वीं, ग्रेजुएशन आदि की मार्कशीट के साथ ड्राइविंग लाइसेंस आदि डाक्यूमेंट्स स्टोर कर सकते हैं। 
  • अधिकतम 50MB के कागजात ही अपलोड कर पाएंगे। फोल्डर बना कर भी डाक्यूमेंट्स अपलोड कर सकते हैं। 
  • परिवहन मंत्रालय, रेलवे ने DigiLocker के डाक्यूमेंट्स मान्य कर दिए हैं। 

डिजिलॉकर में आधार नंबर लिंक कैसे करे? 

  • अकाउंट बनने के बाद डिजिलॉकर का डैशबोर्ड यानी होमपेज ओपन होगा। 
  • आधार नंबर लिंक करने के लिए डैशबोर्ड में ISSUED DOCUMENTS का ऑप्शन सिलेक्ट करें। 
  • Link Your Aadhaar का विकल्प मिलेगा। निर्देशों का पालन करते हुए आधार नंबर भरें।
  • OTP वेरीफाई होने के बाद आधार लिंक हो जाएगा। इसका confirmation आप अपने प्रोफाइल में चेक कर सकते हैं 

डिजिलॉकर दस्तावेज कोई भी प्रयोग कर सकेगा? 

  • नहीं, DigiLocker में संभाल कर रखे दस्तावेजों का इस्तेमाल सिर्फ वही कर पाएगा, जिसका अकाउंट है।

Tags

Post a Comment

0 Comments