राजस्थान की विभिन्न अकादमी - Rajasthan ki Akadmiya

राजस्थान की प्रमुख अकादमी Rajasthan ki Akadmiya 

आज इस post में राजस्थान की विभिन्न अकादमी तथा इनके स्थान, स्थापना वर्ष के बारे में बताया गया है राजस्थान की प्रमुख सांस्कृतिक केंद्र व संस्थान से संबंधित विभिन्न प्रतियोगिताएं में राजस्थान की प्रमुख अकादमी के बारे में पुछा जाता है।

Rajasthan ki Akadmiya

राजस्थान की प्रमुख संस्थाएं

क्रमांक राजस्थान की प्रमुख अकादमी (संस्थाएं) स्थान स्थापना वर्ष
1. विद्या भवन संस्थान उदयपुर 1931
2. भारतीय लोककला मंडल उदयपुर 22 फरवरी,1952
3. राजस्थान प्राच्य विद्या प्रतिष्ठान जोधपुर 1954
4. राजस्थान अभिलेखागार बीकानेर 1955
5. राजस्थान संगीत नाटक अकादमी जोधपुर 1957
6. राजस्थान ललित कला अकादमी जयपुर 1957
7. राजस्थान साहित्य अकादमी उदयपुर 1958
8. लोक संस्कृति शोध संस्थान ( नगरश्री) चुरू 1964
9. राजस्थान हिंदी ग्रंथ अकादमी जयपुर 1969
10. अरबी- फ़ारसी शोध संस्थान टोंक 1978
11. राजस्थान उर्दू अकादमी जयपुर 1979
12. राजस्थान सिंधी अकादमी जयपुर 1979
13. राजस्थान संस्कृत अकादमी जयपुर 1980
14. राजस्थानी भाषा, साहित्य एवं संस्कृति अकादमी बीकानेर 1983
15. राजस्थान ब्रजभाषा अकादमी जयपुर 1986



यह भी पढ़ें: राजस्थान की प्रमुख संस्थाएं quiz 

राजस्थान की प्रमुख साहित्यिक-सांस्कृतिक पत्रिकाएँ (rajasthan sahitya ki pramukh patrika)


पत्रिका संस्थान द्वारा पत्रिका/पत्र पत्रिकाओं का प्रकाशन
जागती जोत राजस्थानी भाषा साहित्य एवं संस्कृति अकादमी (बीकानेर)
मधुमती (मासिक पत्रिका) राजस्थान साहित्य अकादमी (उदयपुर)
ब्रज शतदल राजस्थान ब्रजभाषा अकादमी (जयपुर)
नखलिस्तान (त्रैमासिक पत्रिका) राजस्थान उर्दू अकादमी (जयपुर)
जोगलिखी (वार्षिक पत्रिका ) राजस्थानी भाषा साहित्य एवं संस्कृति अकादमी (बीकानेर)
मरुचक्र रुपायन संस्थान, बोरुन्दा, (जोधपुर)
स्वरमंगला (त्रैमासिक पत्रिका) राजस्थान संस्कृत अकादमी (जयपुर)
मरुवाणी राजस्थानी प्रचारिणी सभा (जयपुर)
राजस्थान सुजस सूचना एवं जनसम्पर्क निदेशालय, राजस्थान सरकार (जयपुर) 
परम्परा राजस्थानी शोध संस्थान, चौपासनी (जोधपुर) 
रिहाण राजस्थान सिंधी अकादमी, जयपुर
Tags : Rajasthan ki Akadmiya, Rajasthan ki pramukh acedmy 
राजस्थान की प्रमुख साहित्यिक संस्थाएं (Famous Literary Institutions of Rajasthan)

Post a Comment

0 Comments