राजस्थान जन आधार कार्ड: Rajasthan jan aadhar card

 राजस्थान जन आधार योजना (Rajasthan jan aadhar card )

Jan aadhar yojana
Source : janaadharcard 

राजस्थान जन आधार कार्ड का उद्देश्य राज्य के परिवारों की जनसांख्यिकीय एवं सामाजिक- आर्थिक सूचनाओं का डेटाबेस तैयार कर प्रत्येक परिवार को “एक नम्बर, एक कार्ड, एक पहचान” प्रदान किया जाना है। राजस्थान जन आधार कार्ड को विशिष्ट पहचान पत्र के रूप में भी इस्तेमाल किया जाता है। [यह भी पढ़ें: राजस्थान किसान मित्र ऊर्जा योजना ]

Jan aadhar card yojana logo 

Jan aadhar card yojana
Source: rajasthan.gov.in

जन आधार योजना की शुरुआत (Rajasthan jan aadhar yojana)


Jan aadhar yojana जन आधार कार्ड योजना को राजस्थान सरकार द्वारा माननीय मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत जी द्वारा राज्य के नागरिक को सीधा लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से बजट 2019-2020 घोषणा पत्र के अनुरूप  राजस्थान जन आधार योजना 18 दिसंबर, 2019 को शुरू की गई है। परिवार एवं उसके सदस्यों के पहचान, पता, संबंध के दस्तावेज के रूप में जन आधार कार्ड मान्य हैं।

राजस्थान जन आधार कार्ड योजना पात्रता 

राज्य के सभी परिवार, पंजीयन कराने व जन-आधार कार्ड प्राप्त करने हेतु पात्र हैं। परिवार द्वारा निर्धारित 18 वर्ष या उससे अधिक आयु की महिला को परिवार की मुखिया बनाया जाता है। यदि परिवार में 18 वर्ष या उससे अधिक आयु का पुरूष मुखिया हो सकता है। यदि परिवार में 18 वर्ष या उससे अधिक आयु की महिला नहीं है तो 21 वर्ष या उससे अधिक आयु का पुरूष मुखिया हो सकता है। यदि परिवार में 18 वर्ष या उससे अधिक आयु की महिला और 21 वर्ष या उससे अधिक आयु का पुरूष नहीं हो तो परिवार में अधिकतम आयु का कोई भी सदस्य परिवार का मुखिया होगा।

योजना का नाम राजस्थान जन आधार कार्ड योजना
आरंभ की गई राजस्थान सरकार द्वारा
आवेदन online
लाभार्थी राजस्थान राज्य के नागरिक
उद्देश्य राज्य के परिवारों की जनसांख्यिकीय एवं सामाजिक- आर्थिक सूचनाओं का डेटाबेस तैयार कर प्रत्येक परिवार को “एक नम्बर, एक कार्ड, एक पहचान” प्रदान किया जाना है।
विभाग आयोजना विभाग
अधिकारिक jan aadhar card yojana


राजस्थान जन आधार कार्ड योजना की विशेषताएं 

  1. नामांकित प्रत्येक परिवार को एक 10 अंकीय परिवार पहचान संख्या सहित एकबारीय निःशुल्क जन-आधार कार्ड प्रदान किया जा रहा है तथा इस कार्ड में मुखिया सहित प्रत्येक सदस्य की 11 अंकीय व्यक्तिगत पहचान संख्या भी अंकित की गई है।
  2. भविष्य में सभी जन-कल्याण की योजनाओं के लाभ / सेवाओं को इस कार्ड के आधार पर हस्तांतरित किया जाएगा।व
  3. वर्तमान में सार्वजनिक वितरण, सामाजिक सुरक्षा पेंशन जैसी 114 महत्त्वपूर्ण योजनाओं के लाभ हस्तांतरित किये जा रहे हैं।
  4. राज्य सरकार शीघ्र ही NFSA / अन्त्योदय हेतु भी इसे मान्य दस्तावेज की संज्ञा दे रही है
  5. पात्र लाभार्थियों के नगद लाभ, प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण के माध्यम से उनके बैंक खातों में और गैर नगद लाभ, आधार अधिप्रमाणन उपरांत घर के समीप हस्तांतरित करवाना।
  6. परिवार एवं उसके सदस्यों के पहचान, पता, संबंध के दस्तावेज के रूप में जन आधार कार्ड मान्य हैं।
Jan aadhar card yojana ki visheshta
Source : janaadharcard

Jan aadhar card yojana के अंतर्गत आने वाली योजनाएं 

  1. किसान क्रेडिट कार्ड
  2. बेरोज़गारी भत्ता
  3. पीडीएस
  4. मुख्यमंत्री हायर एजुकेशन स्कॉलरशिप स्कीम
  5. मुख्यमंत्री संबल विधवा योजना
  6. राजस्थान स्टेट गंगानगर शुगर मिल
  7. हितकारी की सामान्य अथवा दुर्घटना में मृत्यु या घायल होने की दशा में सहायता योजना
  8. रोजगार श्रिजन योजना
  9. देवनारायण गर्ल स्टूडेंट्स स्कूटी वितरण योजना
  10. मृत्यु तथा जन्म पंजीकरण
  11. शाला दर्पण पोर्टल पर विद्यार्थी का पंजीकरण 
Jan aadhar card
Jan aadhar yojana 

जन आधार कार्ड योजना पर आधारित महत्वपूर्ण प्रश्न 

  1. राजस्थान जन आधार योजना कब शुरू हुई? 18 दिसंबर, 2019
  2. राजस्थान जन आधार योजना क्या है? सरकार द्वारा विभिन्न प्रकार की योजनाओं का संचालन
  3. जन आधार कार्ड में मुखिया कौन होता है? महिला
  4. जन आधार कार्ड किसका बनता है? राजस्थान राज्य के नागरिक
  5. राजस्थान जन आधार कार्ड में परिवार पहचान संख्या कितने अंकीय होती हैं? 11
  6. मुखिया सहित प्रत्येक सदस्य की कितने अंकीय व्यक्तिगत पहचान संख्या अंकित होती है? 10
  7. राजस्थान जन आधार कार्ड पंजीकरण कौन आवेदन कर सकता हैं? 18 वर्ष या इससे अधिक आयु वाले नागरिक
  8. जन आधार कार्ड का मुख्य उद्देश्य क्या है?राज्य के परिवारों की जनसांख्यिकीय एवं सामाजिक- आर्थिक सूचनाओं का डेटाबेस तैयार कर प्रत्येक परिवार को “एक नम्बर, एक कार्ड, एक पहचान” प्रदान किया जाना है।


Post a Comment

0 Comments