राजस्थान में 19 नए जिले व 3 नए संभाग | Rajasthan New district

राजस्थान में 19 नए जिले व 3 नए संभाग

राजस्थान सरकार द्वारा श्री माननीय अशोक गहलोत ने सदन में राजस्थान राज्य 19 नए जिले तथा 3 नए संभाग बनाने की घोषणा की है। अब जिले की संख्या 33 से बढ़कर 50 हो जाएगी जबकि संभाग की संख्या 7 से बढ़ाकर 10 हो जाएगी।

नए जिले व संभाग बनाने के लिए एक उच्च स्तरीय समिति का गठन किया गया था‌ जिसकी अध्यक्षता रामलुभाया कमेटी द्वारा किया गया।

राजस्थान राज्य कौन - कौन से नए जिले 

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शुक्रवार को विधानसभा में राजस्थान में 19 नए जिले बनाने की घोषणा की। अनूपगढ़, बालोतरा, ब्यावर, डीग, डीडवाना-कुचामनसिटी, दूदू, गंगापुर सिटी, जयपुर उत्तर, जयपुर दक्षिण, जोधपुर पूर्व, जोधपुर पश्चिम, केकड़ी, कोटपूतली, खैरथल,नीमकाथाना, फलौदी,सलूंबर, सांचौर, शाहपुरा (भीलवाड़ा) नए जिले बनेंगे।

जो निम्न जिले से को तोड़कर बनाएं गया है

  • श्रीगंगानगर से अनूपगढ़
  • बाड़मेर से बालोतरा
  • अजमेर से ब्यावर और केकड़ी
  • भरतपुर से डीग
  • नागौर से डीडवाना - कुचामनसिटी
  • सवाई माधोपुर से गंगापुर सिटी
  • अलवर से खैरथल
  • सीकर से नीमकाथाना
  • उदयपुर से सलूंबर
  • जालौर से सांचौर
  • भीलवाड़ा से शाहपुरा
  • जयपुर जिले से जयपुर उत्तर, जयपुर दक्षिण,दूदू और कोटपुतली
  • जोधपुर जिले से जोधपुर पश्चिम और जोधपुर पूर्व और फलोदी 

राज्य में नए संभाग 

 बांसवाड़ा, पाली, सीकर नए संभाग बनाए गए हैं। पहले जयपुर, जोधपुर, उदयपुर, भरतपुर, कोटा, अजमेर और बीकानेर संभाग थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ