राजस्थान बजट 2023-24 के प्रमुख बिंदु Rajasthan Budget
- 2023-24 के बजट अनुमानों में 2 लाख 33 हज़ार 988 करोड़ 1 लाख रुपए की राजस्व प्राप्तियाँ अनुमानित है।
- वर्ष 2023-24 के बजट अनुमानों में 2 लाख 58 हज़ार 883 करोड़ 68 लाख रुपए की राजस्व व्यय अनुमानित है।
- वर्ष 2023-24 के बजट अनुमानों में राजस्व घाटा 24 हज़ार 895 करोड़ 67 लाख रुपए अनुमानित है।
- वर्ष 2023-24 का राजकोषीय घाटा 62 हज़ार 771 करोड़ 92 लाख जो GSDP का 98 प्रतिशत अनुमानित है।
राजस्थान सरकार बजट 2023-24 में महंगाई से राहत
19 हजार करोड़ रुपए से अधिक का महंगाई राहत पैकेज दिया जाएगा
- राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा (NFSA) अधिनियम के तहत लगभग एक करोड़ परिवारों को अगले एक साल तक निशुल्क राशन दिया जाएगा
- मुख्यमंत्री निशुल्क अन्नपूर्णा (Food packed) के तहत प्रतिमाह पैकट में प्रत्येक 1 Kg दाल, चीनी,नमक, एक लीटर तेल तथा मसाले उपलब्ध करवाया जाएगा
- BPL तथा PM Ujjwala yojana में शामिल 76 लाख परिवारों को LPG cylinder ₹500 रूपए में उपलब्ध करवाया जाएगा तथा इसकी लागत 1,500 करोड़ रुपए व्यय होगा।
- मुख्यमंत्री निशुल्क बिजली योजना के अंतर्गत प्रतिमाह 100 यूनिट निशुल्क बिजली दी जाएगी
राजस्थान बजट 2023-24 युवा विकास एवं कल्याण
- राजस्थान बजट 2023-24 युवाओं पर केंद्रित बजट करने का प्रयास किया गया है जिससे रोजगार, कौशल व क्षमता विकास हो सके।
- युवा नीति बनाना प्रस्तावित है नीति के तहत ₹500 करोड़ रुपए के " युवा विकास एवं कल्याण बोर्ड" का गठन किया जाएगा
- राजस्थान सार्वजनिक परीक्षा ( भर्ती में अनुसूचित साधनों की रोकथाम के अध्युपाय) अधिनियम,2022 लाया गया है। तथा पेपर लीक कारवाई सुनिश्चित करने के लिए Specil Operation Group (SOG) को संचालित करने Special Task Force (STF) गठित किया जाएगा।
- विभिन्न प्रतियोगिताएं परीक्षाओं में 'One time Registration ' के माध्यम से एक बार निर्धारित रजिस्ट्रेशन फीस देने के बाद राज्य द्वारा आयोजित भर्ती परीक्षाओं को निशुल्क अप्लाई कर सकते हैं। लगभग 200 करोड़ का व्यय भार
- 100 Mega job fair, colleges में campus placement की व्यवस्था
- "मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना " के अंतर्गत 30,000 हजार युवाओं को लाभान्वित किया जाएगा
- प्रतियोगिताएं परीक्षाओं की तैयारी हेतु दिल्ली में Nehru youth transit hostel and facilitation centre तथा प्रत्येक जिला मुख्यालय में " विवेकानंद यूथ हॉस्टल बनाया जाएगा
- प्रतियोगिताएं परीक्षाओं की तैयारी हेतु जिला मुख्यालय में सावित्री बाई फूले वाचनालय, ब्लॉक मुख्यालयों पर सावित्री बाई फूले वाचनालय मय digital library स्थापित की जाएगी
- 18 से 35 वर्ष के उद्यमियों हेतु मुख्यमंत्री युवा उद्यम प्रोत्साहन योजना प्रारंभ करना पुरुष व महिलाओं को क्रमशः 10 एवं 15 प्रतिशत margin money भी 5 लाख रुपए की सीमा तक, 5 हजार युवा उद्यमियों को लाभ
- "विश्वकर्मा कामगार कल्याण योजना, के अंतर्गत अल्प आय वर्ग की महिलाओं, कामगार, विभिन्न वंचित वर्ग हस्तशिल्पी, केशकला व माटी कला कारीगर एवं धुमन्तु के लिए
- ग्रामीण तथा स्कूल के विद्यार्थियों हेतु विद्यालयों/महाविद्यालयों में istart लॉन्च पैड नेस्ट की स्थापना
- Rajiv Gandhi innovation challenge के अंतर्गत award राशि 2 से बढ़ाकर 5 करोड़ कर दिया
- गोविंद गुरु जनजातीय विश्वविद्यालय ( बांसवाडा) में स्थापना
- APJ abdul kalam Institute of Bio Technology (जयपुर) में स्थापना
- राज्य सरकार के उपक्रम RSMML के सहयोग से Mining University कोटा संभाग में स्थापना
- Rajiv Gandhi scholarship for academic excellence योजना की शुरुआत 500 विद्यार्थियों को लाभ
- देश विदेश के प्रतिष्ठित संस्थाओं में Research and Training की सुविधा उपलब्ध कराने की दृष्टि से Teacher's Interface for Excellence (TIE) की स्थापना
- Faculty Development Academy की स्थापना शैक्षणिक सुधार के लिए
- पॉलिटेक्निक महाविद्यालय (बारां)
- केमिकल ब्रांच (बीकानेर )
- महिला पॉलिटेक्निक महाविद्यालय (अजमेर)
- फ़ैशन डिजाइन (जोधपुर)
- 12 नवीन आईटीआई वह प्रत्येक जिला मुख्यालय पर भी एक ITI को 'सेन्टर ऑफ एक्सीलेंस ' के रूप में विकसित किया जाएगा लगभग 90 करोड़ रुपए का व्यय
- कालीबाई भील तथा देवनारायण योजना के अंतर्गत स्कूटी की संख्या 20 हजार से 30 हजार कर दी गई।
- उच्च शिक्षण संस्थानों में महाविद्यालय में आने जाने की सुविधा हेतु ट्रांसपोर्ट वाउचर स्कीम लागू की जाएगी
- Right to Education (RTE) के अंतर्गत कक्षा 1 से 12 तक निजी विद्यालयों में निशुल्क शिक्षा की व्यवस्था की जाएगी
- Rajasthan Talent Search Exam (RTSE) Scholarship प्रारंभ इसके अंतर्गत 10 हजार मेधावी विद्यार्थियों को Scholarship दी जाएगी
- राजकीय विद्यालयों में कक्षा 8 तक निशुल्क यूनिफॉर्म दी जाएगी लगभग 560 करोड़ रुपए व्यय होंगे।
- 100 नवीन प्राथमिक विद्यालय खोले जाएंगे व 300 विद्यालयों को क्रमोन्नत किया जाएगा तथा 300 विद्यालयों में नवीन विषय खोले जाएंगे।
- 1000 महात्मा गांधी English medium विद्यालय खोले जाएंगे
- 8 स्थानों पर सावित्री बाई फूले कन्या छात्रावास खोले जाएंगे।
- 4 स्थानों पर अनुसूचित जाति बालक छात्रावास खोले जाएंगे।
- 5 स्थानों पर जनजाति छात्रावास खोले जाएंगे।
- 1 जनजाति बालिका छात्रावास खोले जाएंगे।
- संस्कृत महाविद्यालय - साबूवाना (टिब्बी) - हनुमानगढ़ व शास्त्री स्तर का राजकीय महाविद्यालय - मारवाड़ (मुण्डवा) - नागौर में खोले जाएंगे।
- राजीव गांधी ग्रामीण व शहरी ओलम्पिक खेलों को वृहद स्तर पर किया जाएगा लगभग 105 करोड़ लागत
- मेजर ध्यानचंद योजना के तहत स्टेडियम निर्माण के लिए 1 करोड़ रुपए व्यय किए गए
- स्टेट स्पोर्ट्स इंस्टीट्यूट - जोधपुर में
- स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स - भरतपुर में
- भारतीय कलाओं से रूबरू के उद्देश्य से Rajiv Gandhi national exchange programme शुरू किया जाएगा
- राष्ट्रीय युवा पुरस्कार, राष्ट्रीय स्तर पर सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में प्रथम विजेता, NSS, NCC व स्काउट एंड गाइड्स को रोडवेज बसों में निशुल्क यात्रा की सुविधा।
राजस्थान बजट 2023-24 में स्वास्थ्य व चिकित्सा सुविधा
- मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना में प्रति परिवार बीमा राशि 25 लाख कर दी गई।
- मुख्यमंत्री निशुल्क निरोगी राजस्थान योजना के माध्यम से IPD/OPD पूर्णतः निशुल्क कर दिया।
- मुख्यमंत्री चिंरजीवी दुर्घटना बीमा योजना के 5 लाख से बढ़ाकर तहत 10 लाख कर दिया।
- जयपुर, जोधपुर एवं कोटा में साइकोलॉजिकल काउंसिलिंग सेंटर्स की स्थापना
- 15 स्थानों पर 20 करोड़ रुपए की लागत से नशामुक्ति केंद्र खोला जाएगा
- प्रतापगढ़, जालौर एवं राजसमंद में सरकारी मेडिकल कॉलेज खोले जाएंगे
- मारवाड़ हेल्थ यूनिवर्सिटी (जोधपुर) में 500 करोड़ रुपए की लागत आएगी।
राजस्थान बजट 2023-24 में सड़क सुरक्षा
- मुख्यमंत्री चिंरजीवी जीवन रक्षा योजना लागू करने, State Road Safety Institute तथा Integrated Traffic Management System (ITMS) विकसित किया जाएगा।
- जिला स्तर पर Road Safety Task Force का गठन
- समस्त बाव वाहिनी ( School Bus) में अनिवार्य रूप से कैमरे लगाए जाएंगे।
राजस्थान बजट 2023-24 में शुद्ध के लिए युद्ध
- खाद्य सुरक्षा एवं औषधि नियंत्रण आयुक्तालय की स्थापना
- प्रत्येक जिले को Mobile Testing Lab उपलब्ध करायी जाएंगी
- जयपुर में राज्यस्तरीय Facilitation and Mediation Centre की स्थापना लागत 20 करोड़
राजस्थान बजट 2023-24 में सामाजिक सुरक्षा
- Mahatma Gandhi Minimum Guaranteed Income योजना लागू सभी परिवारों को 125 दिवस प्रतिवर्ष की रोजगार गारंटी तथा वृद्ध/ दिव्यांग/ एकल महिला होने की स्थिति में न्यूनतम ₹1000 की पेंशन प्राप्त हो सकेगी।
- इन्दिरा गांधी शहरी रोजगार के तहत प्रति परिवार 100 दिवस से बढ़ाकर 125 दिवस का रोजगार प्राप्त हो सकेगा
- सामाजिक सुरक्षा पेंशन के तहत 75 वर्ष तक की उम्र को प्रतिमाह ₹ 1000 पेंशन प्राप्त होगी
- मुख्यमंत्री चिंरजीवी श्रमिक संबल योजना के माध्यम से 7 दिवस तक 200 रुपये प्रतिदिन सहायता दी जाएगी।
- इंदिरा रसोई योजना में 2000 हजार रसोई की जाएगी।
- SC एवं ST विकास कोषों की राशि एक - एक हजार करोड़ किया गया
- OBC, MBC, EWS एवं अल्पसंख्यक विकास कोषों में 200 -200 करोड़ किया गया।
- वाल्मीकि कोष में 100 करोड़ रुपए किया गया
- मुख्यमंत्री दिव्यांग स्कूटी योजना के अंतर्गत स्कूटी संख्या 20 हजार कर दी।
- महात्मा गांधी दिव्यांग विश्वविद्यालय जोधपुर में स्थापित किया जाएगा।
- 8 हजार आंगनबाड़ी एवं 2 हजार मिनी आंगनबाड़ी केंद्र खोले जाएंगे। लागत 320 करोड़ रुपए
- जनजाति क्षेत्रों में शिक्षा बढ़ावा देने के लिए 250 मां बाड़ी केन्द्र खोले जाएंगे।
- कामकाजी महिलाओं की सुरक्षा दृष्टि से संभाग मुख्यालयों पर 100 एवं जिला मुख्यालय पर 50 महिलाओं के लिए Indira Gandhi working women hostel बनाने की घोषणा
- प्रियदर्शिनी डे केयर सेंटर योजना कामकाजी महिलाओं के शिशुओं की देखभाल हेतु।
- मिड डे मील के अंतर्गत स्कूली बच्चों को प्रतिदिन दूध दिया जाएगा
- मुख्यमंत्री करोना सहायता योजना के अंतर्गत अनाथ हुए बालक बालिकाओं को वयस्क होने पर सरकारी नौकरी दिए जाएंगे।
- पालनहार योजना में 0 से 6 वर्ष उम्र के बच्चों के लिए प्रतिमाह दी जाने वाली ₹ 500 रूपए से बढ़ाकर ₹750 तथा 6 से 18 वर्ष के बच्चों को 1000 रुपए से बढ़ाकर 1500 रुपए किया गया
राजस्थान बजट 2023-24 में औद्योगिक विकास
- औद्योगिक क्षेत्रों में 400 करोड़ रुपए से अधिक के विकास कार्यों पर खर्च किया जाएगा।
- Special Economic Zone (SEZ) महापुरा (जयपुर) में 25 करोड़ रुपए की राशि से RIICO द्वारा करवाया जाएगा
- 50 उपखण्डों में औद्योगिक क्षेत्रों की स्थापना की जाएगी
- Inland Container Depots बीकानेर, पचपदरा (बाड़मेर) में स्थापना की जाएगी।
- राजसिको द्वारा जयपुर में 125 करोड़ रुपए की लागत से आधुनिक आधारभूत सुविधायुक्त ' विश्वकर्मा MSME Tower' विकसित किया जाएगा।
- राजस्थान एकीकृत क्लस्टर योजना से दौसा वह टोंक में चमड़े उत्पाद व चुरू व बीकानेर में बंधेज तथा बाड़मेर में कशीदाकारी के क्लस्टर विकसित किया जाएगा।
- अलवर एवं पुष्कर (अजमेर) में ग्रामीण हाट की स्थापना
- खादी कामगार आर्थिक प्रोत्साहन योजना से बुनकरों व कत्तिनो को प्रोत्साहन राशि दुगुना किया जाएगा।
राजस्थान बजट 202-24 में आधारभूत संरचना
- सड़क एवं नागरिक सुविधाएं के लिए 24 हजार 405 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे।
- Rajasthan City Transport Corporation बनाने के साथ 500 बसें/मिनी बसें लगाई जाएगी
- 3D City परियोजना के अंतर्गत जोधपुर, उदयपुर, कोटा व अजमेर शहर आते हैं।
- 1,100 Megawatt का लिग्नाइट आधारित Power plant बाड़मेर में स्थापना लागत 7 हजार 700 करोड़ रुपए
- (Renewable Based Generation Plant) 11 हजार मेगावाट क्षमता के अक्षय ऊर्जा आधारित परियोजना
- विभिन्न शहरों में पेयजल उपलब्ध कराने के लिए लगभग 980 करोड़ रुपए की लागत से कार्य।
- 1 हजार 691 करोड़ रुपए की लागत से उदयपुर शहर में पेयजल सुनिश्चित करने हेतु देवास-3 एवं 4 बांधों का निर्माण
- भडला - बीकानेर बल्क पावर कॉरिडोर अक्षय ऊर्जा की निकासी हेतु।
- 400-400 सब स्टेशन भडला वह बीकानेर में
- 6 सब स्टेशन 220 केवी के
- 15 नए सब स्टेशन 132 केवी के
- विद्युत IT कम्पनी की स्थापना
राजस्थान बजट 2023-24 में वन व पर्यावरण
- हरित प्रदेश बनाने के लिए RAJASTHAN GREENING and REWINDING MISSION के तहत
- 1 हजार 694 करोड़ रुपए की लागत से राजस्थान वानिकी एवं जैव विविधता विकास परियोजना (RFBDP) के विभिन्न कार्य
- प्रत्येक जिले में एक एक लव कुश वाटिका
- Integrated Resource Recovery Park जमवारामगढ़ (जयपुर) में
राजस्थान बजट 2023 -24 में पर्यटन, कला एवं संस्कृति
- पर्यटन विकास कोष की राशि 1000 करोड़ से बढ़ाकर 1500 करोड़ रुपए किए गए।
- माउंट आबू सिरोही ग, जोधपुर तथा उदयपुर सहित 5 स्थलों पर अंतरराष्ट्रीय स्तर के गोल्फ कोर्स विकसित किए जाएंगे।
- Rajasthan Literature festival का आयोजन
- लोक कलाकार कल्याण कोष का गठन किया जाएगा।
राजस्थान बजट 2020-24 में कानून व्यवस्था
- ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में पंचायत/ वार्ड स्तर पर महात्मा गांधी पुस्तकालय एवं संविधान केन्द्र स्थापित किए जाएंगे।
- पुलिस ट्रेनिंग स्कूल खेरवाड़ा - उदयपुर
- पुलिस प्रशिक्षण स्कूल सिलोरा (किशनगढ़)
- Indoor Shooting Range - जयपुर
- प्रत्येक जिले में गवाही देने की सुविधा हेतु Vulnerable Witness Deposition centre की स्थापना
- Real time auto Service Delivery System - (SWATAH ) की स्थापना
- जयपुर में Rajiv Gandhi for IT Development and e - governance की स्थापना लागत 150 करोड़
- खेतड़ी ( झुन्झुनू) सहायक खनिज अभियंता कार्यालय खोला जाएगा।
- सैनिक सदन एवं महिला कौशल विकास केन्द्र सीकर में खोला जाएगा
- मेजर शैतान सिंह शहीद स्मारक एवं म्यूजियम जोधपुर में स्थापित किया जाएगा
- सभी सरकारी संस्थाओं यथा विद्युत उत्पादन निगम, विद्युत प्रसारण निगम, विद्युत वितरण निगम, रीको, RTDC, RSMML, विश्वविद्यालय एवं अकादमियों में OPS लागू की जाएगी।
- Rajasthan Logistical Services Delivery Corporation (RLSDC) का गठन
राजस्थान बजट 2023-24 में कृषि बजट
- कृषि कल्याण कोष की राशि को 5 हजार करोड़ रुपए से बढ़ाकर 7 हजार 500 करोड़ रुपए कर दिया गया है।
- 12 वें मिशन के रूप में ' राजस्थान युवा कृषक कौशल एवं क्षमता संवर्द्धन मिशन ' प्रारंभ करना प्रस्तावित
- Organic Products Mart जयपुर व जोधपुर में स्थापित किया जाएगा
- Organic Commodity Bord का जिला स्तरीय Certificate unit एवं Testing Lab की स्थापना की जाएगी
- सवाई माधोपुर में अमरूद उत्कृष्टता प्रशिक्षण केन्द्र खोला जाएगा
- पशुपालन विश्वविद्यालय जोबनेर जयपुर
राजस्थान बजट 2023-24 में किसानों के लिए बिजली
- कृषि ऊर्जा पर सब्सिडी लगातार बढ़ाते हुए बिजली की दरों को 90 पैसे प्रति यूनिट पर रखा गया
- 2000 हजार यूनिट प्रतिमाह तक उपयोग करने वाले समस्त किसानों को निशुल्क बिजली उपलब्ध करवायी जाएगी
Please do not enter any spam link in the comments box.