RSCIT Previous paper with Solutions
RSCIT paper with Answers Key
RSCIT old paper 28 november 2021
RS CIT Previous Exam Paper 28 november 2021 with mock test Online
1. जब भी आप एक स्थान से दूसरे स्थान पर एक डायरेक्टरी (Directory) ले जाते हैं:
ए और बी दोनों
2. कुछ बेचने और खरीदने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली वेबसाइट्स किस श्रेणी में आती हैं?
ई-कॉमर्स साइट्स
3. किस टैब से आप पिक्चर (Picture), टेक्स्ट बॉक्स (Text Box), चार्ट (Chart) इत्यादि इन्सर्ट कर सकते हैं।
इन्सर्ट
4. असत्य कथन (False Statement) को पहचानें एवं पुर्नस्थापित करें।
आप रीसायकल बिन में फाइलें भेजकर डिस्क में रिक्त स्थान बढ़ा सकते हैं।
5. एक उपयोगकर्ता को इंटरनेट (Internet) तक पहुंचने से पहले, निम्न में से कौन सा आवश्यक है?
उपरोक्त सभी
6. आपके कंप्यूटर के कॉन्फ़िगरेशन (Configuration) से क्या मतलब है?
उपरोक्त सभी
7. दस्तावेज में हेडर और फुटर (Header And Footer ) डालने का मूल उद्देश्य क्या है?
दस्तावेज की दिखावट सुधारने के लिए
8. प्रिंट करने से पहले एक दस्तावेज कैसे दिखेगा, यह जानने के लिए किस कमांड का उपयोग किया जा सकता है?`
प्रिंट पूर्वावलोकन
9. माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल 2010 (Microsoft Excel 2010) का उपयोग कर कौन प्रकार के चार्ट बनाये जा सकते हैं?
बार चार्ट, लाइन ग्राफ और पाई चार्ट
10. "UIDAI" का पूरा नाम क्या है?
भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण
11. एलसीडी प्रोजेक्टर के प्रकार हैं।
नार्मल एंड रूफ माउंटेड (Roof Mounted)
12. भारतीय रेलवे / आईआरसीटीसी (IRCTC) के संदर्भ में पीएनआर (PNR) क्या है?
यात्री का नाम रिकॉर्ड
13. SSO के तहत एक नागरिक पंजीकरण कैसे कर सकता है?
A व B दोनों
14. निम्न में से भामाशाह योजना ( Bhamashah Scheme) के संबंध में कौन सा कथन सत्य नहीं है?
आधार कार्ड अनिवार्य है
15. राजस्थान सरकार द्वारा लॉन्च किया क्लाउड बेस्ड स्टोरेज (Cloud Based Storage) समाधान कौन सा है ?
राज ई-वॉल्ट (Raje Vault)
16. ई-पीडीएस (E-PDS) प्रणाली के संदर्भ में एफपीएस (FPS) का पूरा रूप क्या है?
फेयर प्राइस शॉप
17. एक मजबूत पासवर्ड होना चाहिए।
नाम जिसमें कम से कम 7 वर्ण और अक्षरों, संख्याओं और वर्णों का संयोजन हो
18. निम्न में से कौन सा क्रेडिट कार्ड (Credit Card) की एक विशेषता नहीं है?
खरीदें और भुगतान एक साथ करें
19. जब आप एक फार्मूला कॉपी करते हैं
एक्सेल न्यूली कॉपीड फार्मूला में सेल रिफरेन्स संपादन करता है।
20. मोबाइल ऐप के संदर्भ में ईपीडीएस (EPDS) का पूरा रूप क्या है?
इलेक्ट्रॉनिक पब्लिक डिस्ट्रीब्यूशन सिस्टम
21. निम्न में से कौन सा एक ओपन सोर्स (सभी को निःशुल्क) मोबाइल ओएस (Os) है?
एंड्रॉइड
22. माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस (Microsoft Office) पिक्चर मैनेजर है-
मूल तस्वीर प्रबंध सॉफ्टवेयर
23. रैम से अधिकाधिक प्रयोग में ली जाने वाली जानकारी को संग्रहीत करने के लिए कौन सी मेमोरी (Memory) का उपयोग किया जाता है?
कैश मेमोरी
24. SSO (सिंगल साइन-ऑन) का उद्देश्य क्या है?
उत्पादकता बढ़ा देता है।
25. यदि आपको एक मेल प्राप्त होता है जिसमें आपसे आपके यूजरनेम व पासवर्ड (User Name And Password) की मांग की जाती है, ऐसी परिस्थिति में आप क्या करेंगे?
उसे अपने ईमेल प्रदाता के माध्यम से फिशिंग/स्पैम के रूप में रिपोर्ट करेंगें
26. कौन सा ऐप (App) नागरिकों के मुद्दों को हल करने और समाधान प्रदान करने के लिए बनाया गया है?
राजसंपर्क
27. आम तौर पर किस प्रकार के निजी ईमेल खाते (Personal Email Account) का उपयोग आपके कंप्यूटर पर ईमेल डाउनलोड करने के लिए किया जाता है?
पीओपी 3
28. प्रिंटर एक कंप्यूटर पर निम्न में से किन कण्ट्रोल पैनल / सेटिंग्स विकल्प के उपयोग से इन्सटाल्ड किया जा सकता है?
दोनों (A) और (B)
29. सूचना सुरक्षा प्रबंधन प्रणाली (Information Security Management System) के लिए निम्न में से कौन सी एक आईएसओ मानक ( ISO Standard) है?
आईएसओ 27001
30. निम्नलिखित में से कौन से लाभ PMJDY से जुड़े हैं?
उपरोक्त सभी
31. एक आउटपुट डिवाइस (Output Device) का एक उदाहरण है:
प्लॉटर
32. टास्कबार (Taskbar) का एक छोटा सा हिस्सा जिसमें पृष्ठभूमि (Background) में चलने वाले एप्लिकेशन मे (Background) में चलने वाले एप्लिकेशन (Application) के आइकन (Icon ) हैं और उस पर दिनांक और समय प्रदर्शित (Display) किया गया है:
सिस्टम (System Tray)
33. किस व्यूकी मदद से आप टेक्स्ट या ग्राफिक (Text or Graphics) का प्रिंट से पहले पूर्वावलोकन कर सकते है?
प्रिंट लेआउट
34. निम्न में से किस के द्वारा एक नागरिक राजस्थान संपर्क (Rajasthan Sampark) पर शिकायत दर्जकर सकता है।
उपरोक्त सभी
35. विंडोज 10 फाइल एक्सप्लोरर रिबन (Explorer Ribbon) पर, किस टैब का उपयोग कर आप फाइल और फोल्डर्स छिपे (Hidden) या दृश्यमान (Visible) बना सकते हैं?
देखें (View)
Please do not enter any spam link in the comments box.