RS CIT Previous Exam Paper 6 march 2022 - SHIRSWASTUDY

RSCIT Previous paper with Solutions 

RS CIT Previous Exam Paper 6 march 2022 आरएससीआईटी का अर्थ होता है राजस्थान स्टेट सर्टिफिकेट इन इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी। यह भारत के राजस्थान राज्य में वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय (वीएमओयू) द्वारा आयोजित एक प्रसिद्ध कंप्यूटर साक्षरता पाठ्यक्रम है। यह पाठ्यक्रम उम्मीदवारों को कंप्यूटर ऑपरेशन और एप्लिकेशंस में बेसिक ज्ञान और कौशल प्रदान करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। 

RSCIT paper with Answers Key 

RSCIT old paper  20 October 2019


आज मैं आपके लिए RSCIT पेपर हिंदी में उपलब्ध करवा रहा हूं  RSCIT, वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय (वीएमओयू) द्वारा एग्जाम करवायी जाती हैं आप इस वेबसाइट पर भी RSCIT पाठ्यक्रम से संबंधित मॉडल पेपर और सैंपल पेपर खोज सकते हैं। इन पेपर्स का अभ्यास करना आपको RSCIT परीक्षा की तैयारी में मदद कर सकता है।

RSCIT old paper 6 march 2022 

आज हम आरएससीआईटी 6 march 2022 का पेपर लेकर आऐ है जिसके माध्यम से आप पेपर कै पढ़कर और online  test के द्वारा अपनी तैयारी को और बेहतर बना सकते हैं।
प्रश्नों की संख्या 35 निर्धारित की गई है और प्रत्येक प्रश्न 2 अंक का है। ऋणात्मक अंक का प्रावधान नहीं है

RS CIT Previous Exam Paper 6 march 2022 with mock test

1. निम्न में से कौन सी कंप्यूटर सिस्टम की एक सीमा (Limitation) है?





The answer is D)
बुद्धि का अभाव (Lackof Intelligence)

2. एक ऑप्टिकल इनपुट डिवाइस (Optical Input PrDevice) जो कागज पर पेंसिल द्वारा लिखी जानकारी स्कैन (Scan) और पढ़ता (Read ) है ?





The answer is A)
ओ.एम.आर. (OMR)

3. निम्न में से कौन सा ऑपरेटिंग सिस्टम (Operating System) ग्राफिकल यूजर इंटरफेस (Graphical (User Interface) का एक उदाहरण नहीं है?





The answer is D)
यूनिक्स (Unix)

4. विंडोज (Windows) में, स्टार्ट बटन ( Start Button) का उपयोग इसके लिए किया जा सकता है?





The answer is D)
उपरोक्त सभी

5. निम्न में से कौनसा ऑपरेटिंग सिस्टम मल्टीटास्किंग (Multi-Tasking) को वास्तव में लागू नहीं करता है?





Answer is D)
एमएस डॉस (MSDOS)

6. मोडेम का पूर्ण रूप है?





Answer is A)
मॉड्युलेटर-डिमॉड्युलेटर (Modulator-Demodulator)

7. www का पूर्ण रूप है?





Answer is B)
वर्ल्ड वाइड वेब (World Wide Web)

8. यूपीआई (UPI - यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस) में पुश (Push) टेक्नोलॉजी का उपयोग कब किया जाता है?





Answer is A)
पैसा भेजने के लिए

9. क्लाउड स्टोरेज प्लेटफॉर्म (Cloud Storage Platform) का उदाहरण क्या है?





Answer is D)
उपरोक्त सभी

10. माइक्रो ब्लॉगिंग (Micro Blogging) का निम्न में से कौनसा एक उदाहरण है?





Answer is A)
ट्विटर (Twitter)

11. एमओओसी (MOOC) का पूरा रूप क्या है?





Answer is A)
मैसिव ऑनलाइन ओपन कोर्स (Massive Online Open Course)

12. नागरिक ऑनलाइन माध्यम से रोजगार के लिए कैसे पंजीकरण कर सकते हैं?





Answer is C)
A व B दोनों

13. SSO का पूरा रूप क्या है?





Answer is A)
सिंगल साइन ऑन

14. राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल (National Voter Service Portal) के संदर्भ में इपीआईसी (EPIC) क्या है?





Answer is B)
चुनाव फोटो पहचान पत्र

15. टीडीएस (TDS) के लिए पूरा नाम है?





Answer is C)
स्रोत पर कर कटौती (Tax Deducted at Source)

16. निम्न में से किस अवसर पर राष्ट्रीय मतदाता से पोर्टल (National Voter Service Portals शुरूआत की गई है?





Answer is C)
राष्ट्रीय मतदाता दिवस (National Voters Day)

17. जीपीएस (GPS) का पूरा रूप क्या है?





Answer is C)
ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम (Global Positioning System)

18. हॉटस्पॉट (HotSpot) के लिए किस कनेक्टिविटी (Connectivity) की आवश्यकता है?





Answer is A)
वाई-फाई (Wi-Fi)

19. पेज ओरिएंटेशन (Page Orientation) आप्शन किस टैब में उपलब्ध है?





Answer is A)
पेज लेआउट (Page Layout)

20. "टाइम्स न्यू रोमन" (Times New Roman) क्या है?





Answer is A)
फॉण्ट (Font)

21. इनमें से कौन-सा फीचर सिलेक्टेड एरिया के फॉर्मेटिंग (Formatting) को हटाता है?





Answer is A)
क्लियर फोर्मेटिंग (Clear Formatting)

22. एक्सेल वर्कबुक (Excel Workbook) निम्न में से किन के संयोजन (Combination) से बनती है?





Answer is D)
वर्कशीट और चार्ट (Worksheet and Chart)

23. एक नाम बॉक्स (Name Box) ?





Answer is B)
फार्मूला बार (Formula Bar) के बायी (Left) ओर दिखाई देता है।

24. एक प्रेजेंटेशन (Presentation) के स्लाइड शो ( Slide Show) को स्टार्ट (Start) करने के लिये?





Answer is D)
A और B दोनों

25. पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन ( Power Point Presentation) बहुतायात (Frequently) से उपयोगी है?





Answer is D)
उपरोक्त सभी

26. पावर पॉइंट में पहले से ही इन्सर्ट (Insert) इमेज (Image) को एडिट (Edit ) करने पर क्या घटित होता है?





Answer is A)
स्रोत फाइल (Source File) जो पहले से इन्सर्ट की हुई थी चेंज (Change) नहीं होती है।

27. निम्न में से कौन सा मेलिंग शिष्टाचार (Mailing Etiquette) के रूप में माना जाता है?





Answer is D)
संक्षिप्त (Brief) और उचित (Appropriate) विषय

28. ई-पीडीएस का विस्तृत नाम (Complete Form) क्या है?





Answer is C)
ई-पब्लिक डिस्ट्रीब्यूशन सिस्टम

29. विंडोज 10 में, एक सॉफ्टवेयर (Software) इन्सटाल (Install) नहीं किया जा सकता है?





Answer is D)
वर्ड फाइल का उपयोग कर (Using Word File)

30. आमतौर पर किस प्रकार का ईमेल सेटिंग्स (Business Settings) में उपयोग किया जाता है?





Answer is A)
माइक्रोसॉफ्ट एक्सचेंज (Microsoft Exchange)

31. निम्न में से कौन सा एक प्रकार का यूजर अकाउंट (User Account) विंडोज 10 में नहीं है?





Answer is D)
उपरोक्त में से कोई नहीं

32. निम्न में से आप किस प्रोग्राम (Program) को विंडोज 10 में अन इनस्टॉल (Uninstall) कर सकते हैं?





Answer is D)
(A) और (B) दोनों

33. टर्म " HDMI" में, " HD" क्या है?





Answer is C)
हाई डेफिनेशन (High Definition)

34.इनमें से कौन सा वैध (Valid) प्रोजेक्टर कनेक्टिविटी विकल्प (Projector Connectivity Option) नहीं है?





Answer is B)
Inverted

35. नवीनतम (Latest) एंड्रॉइड मोबाइल ओएस (Android Mobile os) कौन सा है?





Answer is A)
NVSP

  • RSCIT Previous Years Question Paper 
  •  RSCIT Previous Year Solved Question Paper 
  •  RS-CIT Current Question Paper with Answer 
  • RSCIT Old Paper Online Test 
  • RSCIT Old Paper in Hindi PDF Download 
  • rscit old paper pdf with answer key download 
  • rscit exam paper pdf download rscit exam paper 
  • RSCIT Old Exam Papers With Answers
  • Post a Comment

    0 Comments