Upsarg in Hindi - उपसर्ग की परिभाषा, भेद और उदाहरण

उपसर्ग (Prefix) - परिभाषा, भेद और उदाहरण: Upsarg in Hindi Grammar

उपसर्ग की परिभाषा वे शब्दांश जो किसी शब्द के प्रारंभ में जुड़कर उसके अर्थ में परिवर्तन या विशेषता ला देते हैं उन्हें उपसर्ग (Prefix) कहते हैं।

Upsarg in Hindi - उपसर्ग की परिभाषा, भेद और उदाहरण


नोट:- उपसर्ग का शाब्दिक अर्थ होता है। शब्द के पूर्व में जुड़ना
ये शब्द के अर्थ में कभी परिवर्तन ला देते हैं तो कभी थोड़ा अंतर ला देते हैं कभी विपरीत अर्थ प्रकट करते हैं।
उपसर्ग की विशेषताएं (prefix Features)
  • उपसर्ग स्वतंत्र रूप से प्रयुक्त नहीं होते हैं।
  • यह शब्द के पूर्व जोड़कर अर्थवान् होते हैं।
  • उपसर्ग नए शब्दों का निर्माण करते हैं।
  • उपसर्ग अपने आप में सार्थक शब्द नहीं होते हैं।
संज्ञा सर्वनाम विशेषण शुद्ध वर्तनी
तत्सम शब्द अव्यय संधि समास
उपसर्ग प्रत्यय काल वाच्य
कारक विराम चिह्न शब्द - युग्म विलोम शब्द
पर्यायवाची शब्द मुहावरे लोकोक्ति प्रशासनिक शब्दावली
वचन लिंग वाक्य क्रिया विशेषण

उपसर्ग के प्रकार (Upsarg ke prakar)

मुख्य रूप से उपसर्ग के तीन प्रकार होते हैं कुछ विद्वान चार भेद स्वीकार करते हैं।
  1. संस्कृत के उपसर्ग/तत्सम उपसर्ग
  2. हिंदी के उपसर्ग/तद्भव उपसर्ग
  3. विदेशी उपसर्ग (उर्दू, फ़ारसी और अंग्रेजी के उपसर्ग)
  4. उपसर्ग के समान प्रयुक्त होने वाले संस्कृत के अव्यय)

(1.) संस्कृत भाषा के उपसर्ग/तत्सम उपसर्ग

संस्कृत भाषा के उपसर्ग जो हिंदी भाषा में प्रचलित हैं उन्हें संस्कृत के उपसर्ग या तत्सम उपसर्ग कहते हैं। इनकी संख्या 22 है।
संस्कृत के उपसर्ग
संस्कृत में 22 उपसर्ग है जो निम्न प्रकार है।
प्र,परा,अप,सम्,अनु,अव,निस्,निर्,दुस्,दुर्,वि,आ,नि,अधि,अभि,परि,सु,उत्,उप,अपि, प्रति,अति
संख्या उपसर्ग अर्थ उदाहरण
1 प्र आगे, अधिक, ऊपर,
श्रेष्ठ
प्रभाव, प्राध्यापक, प्रेत, प्रबल,प्रार्थी, प्रदेश, प्रसाद, प्रकोप
2 परा पीछे,
उलटा
पराजय, पराक्रम,परास्त,
परावर्तन, पराविद्या, पराभूत,
पराकाष्ठा
3 अप बुरा,हीन, विरूद्ध अपमान, अपव्यय,अपंग,
अपेक्षा,अपयश, अपहरण,
अपकर्षण, अपकीर्ति
4 सम् अच्छा,
साथ
संयम,समादर, संजय,संशय, सम्भव, संकल्प, संयोग,संताप,संचय,संगम
5 अनु पीछे,
समान
अन्वेषण, अन्वीक्षा, अन्विति,अन्वय, अनूदित, अनुच्छेद, अनुदान, अनुग्रह अनुशासन
6 अव नीचे,
हीन, अभाव
अवशेष, अवगुण, अवज्ञा, अवतार, अवबोध, अवलोकन, अवहेलना,अवतरण, अवमानना, अवचेतन
7 निस् निषेध, बिना, रहित निष्कर्ष, निष्पक्षता, निष्पक्ष, निश्चित, निश्चल, निस्तारण, निस्वार्थ
8 निर् अभाव, निषेध निर्दय, निर्माण, निर्णय,निर्मल,निर्वाह,निर्भय, निरादर, निरक्षर, निरंकुश, निरस्त,निरूपाधि
9 दुस् बुरा, कठिन दुश्चरित्र,दुश्शासन,दुश्चिंता
10 दुर् बुरा, कठिन दुरवस्था, दुरूपयोग, दुर्घटना, दुर्गा, दुर्जन, दुर्गंध, दुर्गम, दुर्योधन, दुर्योग
11 वि भिन्न, विशेष, अभाव व्यापक, व्यायाम,व्यसन, व्याकुल, व्यंजन, व्याधि, विज्ञान, विपुल,विराम, विदेश,विलोम, विख्यात,वितान,विपर्यय
12 तक,
ओर
आसक्त, आयोग,आगार,आहार,आपात, आचार,आदान, आशंका, आकांक्षा, आकर्षक
13 नि भीतर, नीचे निषेध, नियुक्ति, निगम, निदान, निपुण,नियोग, नियोजन, निरूपण,नियम,निकाय
14 अधि परे, अधिक अध्यक्ष, अध्ययन, अध्याय, अध्यापक, अधीक्षण, अध्येता
15 परि चारों, ओर पर्यावरण, पर्यटन, पर्याप्त,परिमाण,परिच्छेद, परिचय,पर्याय, परीक्षा,परिश्रम
16 अभि ओर,
पास
अभिवादन,अभिज्ञ,अभिऊ,
अभिराम, अभ्युदय,अभीष्ट, अभियोग,
17 सु अच्छा, अधिक, आसान स्वागत,सुगम्य, सुभाषित,स्वल्प, सुयोग्य,सुयोग,सुकर्म, सुविचार,
सुपुत्र, सुपाच्य, सुगंध
18 उत् श्रेष्ठ, ऊपर उल्लेख, उद्देश्य, उद्योग, उद्धार, उत्तर, उन्नत, उन्मुक्त, उज्जवल, उच्चारण
19 उप पास, सहायक उपाध्याय, उपेक्षा, उपमा,उपलक्ष,
उपांग, उपकार, उपस्थिति
20 अपि भी अपितु,अपिधान,अपिह्त
21 प्रति एक-एक, विरूद्ध प्रत्येक, प्रतिशत, प्रतिदिन, प्रत्याशी, प्रत्येक, प्रत्यक्ष, प्रत्यर्पण, प्रत्युत्तर
22 अति अधिक अत्याचार, अत्यंत,अत्युक्ति, अत्यल्प, अत्यधिक,अत्युत्तम, अतिरिक्त

(2) हिंदी के उपसर्ग या तद्भव उपसर्ग

संस्कृत के अपभ्रंश या उनके परिवर्तित रूप से बने उपसर्गों को हिंदी के उपसर्ग या तद्भव उपसर्ग कहते हैं।

संख्या उपसर्ग अर्थ उदाहरण
1 अध आधा अधपका, अधमरा, अधकुचला
2 अन विशेष, अभाव
निषेध
अनपढ़, अनमोल, अनजान, अनदेखी
अनहोनी, अनसुनी, अनगिनत, अनचाहा
3 नि रहित निकम्मा, निहत्था, निपूता, निठल्ला
4 उन कम, एक कम उनचास, उनसठ, उनचालिस
5 कु बुरा कुलक्षण, कुपुत्र, कुरूप, कुसंगति, कुचाल, कुकर्म, कुरीति, कुख्यात, कुजाति, कुचक्र
6 पर दूसरा, पीछे, बाद का परदेश, परहित, परोपकार, परबाबा, परसाल, पराश्रित, परदादा, परनाना, परनिंदा
7 हीन, निषेध औगुन, औसर, औघड़, औकात
8 भर पूर्ण, ठीक भरपेट, भरसक, भरपूर, भरमार, भरकम, भरपाई
9 ति तीन तिराहा, तिकोना, तिपाई, तिरंगा, तिगुना, तिमाही, तिबारा
10 चौ चार चौराहा, चौपाल, चौरंगा, चौतरफा, चौमासा, चौकोर, चौपट, चौमुखा
11 दु दो, बुरा दुरंगा, दुभाषिया, दुधारू, दुधारी, दुनाली, दुगुना, दुमुंहाा, दुकाल, दुविधा, दुबला, दुलत्ती
12 अन् नहीं/बुरा अनन्त, अनादि, अनेक, अनाहूत, अनिष्ट, अनन्य, अनुचित, अनुपम, अनागत, अनुपयुक्त, अनुपयोगी
13 इक एक इकहरा, इकतीस, इकतालीस, इकतरफा, इकरंगा, इकलौता, इकतरफा, इकतारा
14 बिन रहित बिनमागा, बिनकहा, बिनचाहा, बिनदेखा, बिनब्याह, बिनपानी
15 रहित, नहीं विपरीत अजान, अकाल, अलग, अछूता, अपच, अचेत, अथाह, अमूल्य, अव्यय, अधर्म, अमर, अज्ञान
16 सहित सपरिवार, सानुज, सादर,
सजग, सचेत, सपूत, सबान्धव, सपत्नीक, सकुशल
17 बहु बहुत बहुसंख्यक, बहु-विवाह,
बहुवचन, बहुरंगा, बहुरूपिया, बहुधा, बहुव्रीहि
18 सम समान समकोण, समकालीन,
समसामयिक, समशीतोष्ण, समतल, समकोण, समकक्ष, समदर्शी,
समवयस्क
19 श्रेष्ठ, अधिक उताबला, उतारना, उलाहना, उचक्का, उखड़ना, उजड़ना
20 बुरा, हीन कलंक, कबाड़, कपूत, कभार
21 पच पांच पचरंगा, पचमेल, पचकुई, पचमणि
22 नहीं नेति, नकुल, नास्ति, नास्तिक, नपुंसक, नगण्य, नग

(3) विदेशी भाषा के उपसर्ग

वे उपसर्ग जो विदेशी भाषा से आकर हिंदी भाषा में शामिल हो गई है उन्हें विदेशी उपसर्ग कहते हैं।

संख्या उपसर्ग अर्थ उदाहरण
1 बे रहित बेकार, बेगुनाह, बेशक, बेसमझ, बेचारा, बेईमान, बेहोश, बेचैन, बेदाग, बेअदब, बेसुध, बेहया, बेखौफ, बिलमुक्त, बिलऐलान, बिलइरादा, बिल्कुल
2 बिल साथ, ऊपर बिलमुक्त, बिलऐलान, बिलइरादा, बिल्कुल
3 बर श्रेष्ठ, ऊपर बरदाश्त, बर्खास्त, बरक़रार, बर्बाद, 
4 बद बुरा बदकिस्मत, बदतमीज, बदनाम, बदनसीब, बदहवास, बदसूरत
5 बा साथ बाइज्जत, बाअदब, बादिक्कत
6 में, ओर,तरफ, अनुसार बदौलत, बनाम, बदस्तूर, बजाय, बशर्ते, बतौर
7 ना अभाव, रहित, निषेध नापसंद, नामंजूर, नामुमकिन, नाराज़, नालायक, नादान, नाखुश, नाकाउ
8 दर में दरअसल, दरकार, दरकाश, दरवेश, दरमियान
9 गैर भिन्न, विरूद्ध गैरकानूनी, गैरहाजिर, गैरहोश, गैरजिम्मेदार
10 खुश ठीक, अच्छा खुशबू, खुशकिस्मत, खुशखबरी, खुशनसीब, खुशहाल, खुशमिजाज
11 कम थोड़ा, रहित कमअक्ल, कमजोर, कमखर्च
12 ऐन ठीक ऐनवक्त, ऐनमौके, ऐनआदमी
13 अल निश्चित अलविदा, अलबेला, अलबत्ता
14 सर मुख्य सरदार, सरताज, सरहद, सरतार, सरपंच, सरनाम, सरफरोश
15 ला अभावरहित लाजवाब, लाइलाज, लापरवाह, लाचार
16 हम साथ, समान हमसफ़र, हमशक्ल, हरदम, हमउम्र
17 हर प्रत्येक हरपल, हर घड़ी, हरदिन
18 नेक अच्छा नेकदिल, नेकनीयत
19 खूब अच्छा खूबसूरत, खूबकिस्मत
20 डिप्टी
डिप्टी कमिश्नर, डिप्टी कलेक्टर, डिप्टी मेयर

(4) उपसर्ग की तरह प्रयुक्त होने वाले अव्यय



संख्या उपसर्ग अर्थ उदाहरण
1 निषेध, अभाव अव्यय,अगोचर,अक्षम,अक्षम्य, अधर्म, अदृश्य
2 अध: नीचे अध:पतन, अधोगति, अधोवस्त्र,अधोहस्ताक्षरकर्ता
3 अन्तर मध्य अन्तरराष्ट्रीय,अन्तरजातीय,अन्तरराजीय
4 अन्तर् के मध्य अन्तर्यामी, अन्तर्देशीय,अन्तर्रात्मा, अन्तर्गत, अन्तर्वासना
5 आवि: प्रस्तुत आविष्कार, आविर्भाव,आविर्भूत
6 का नीच/बुरा का पुरुष, काजल,कापथ,कातर
7 कु बुरा कुख्यात,कुमार्ग, कुचक्र,कुरंग,कुपात्र
8 चिर देर का चिरायु, चिरंजीवी,चिरकालीन, चिरपरिचित,चिरनवीन,चिरयौवन
9 तिर् विपरीत/तुच्छ तिरस्कार,तिरोभाव,तिरोधान, तिरोहित
10 अभाव नपुंसक,नेति, नास्तिक,नग, नगण्य
11 पुनः दुबारा पुनर्जन्म, पुनर्वास, पुनर्मूल्यांकन, पुनर्विचार, पुनर्विवाह
12 पुर: समक्ष पुरस्कार, पुरस्कृत, पुरोधा
13 प्रादु: विशेष प्रादुर्भाव, प्रादुर्भुत
14 पुरा प्राचीन पुरातन, पुरातत्व,पुराण
15 बहि: बाहर बहिरंग, बहिर्गमन, बहिष्कृत
16 सहित सजल,सफल, सशक्त,सपूत,सादर
17 सह साथ सहमति, सहकर्मी, सहोदर, सहानुभूति
18 स्वी अपनाना स्वीकार, स्वीकृति,स्वीकरण, स्वीकार्य

Post a Comment

0 Comments